20 लाख रूपये के टमाटरों से भरा ट्रक हुआ गायब, कर्नाटका से जयपुर के बीच हो गया लापता।

20 लाख रूपये के टमाटरों से भरा ट्रक हुआ गायब, कर्नाटका से जयपुर के बीच हो गया लापता।: कर्नाटका के कोलार जिले से 20 लाख के टमाटरों का एक ट्रक जयपुर भेजा गया था। यह ट्रैक शनिवार की रात को राजस्थान की राजधानी जयपुर में पहुंचने वाला था लेकिन कहीं बीच से ही यह गायब हो गया है। ड्राइवर से संपर्क करने की कोशिश किया गया तो उसका फोन स्विच ऑफ बता रहा है। इसके बाद इस घटना के बारे में कोलार पुलिस को बताया गया और मामला दर्ज करवाया गया। दो व्यापारियों ने मिलकर ट्रक को 27 जुलाई तक जयपुर टमाटर भिजवाने के लिए बुक किया था।

इन्हें भी पढ़े।

जीपीएस के मदद से भी ट्रक को ट्रेस करना है मुश्किल।

पुलिस के रिपोर्ट के मुताबिक जीपीएस के द्वारा ट्रक को ट्रैक करने पर 1600 किलोमीटर ट्रैवल करने की जानकारी मिली लेकिन इसके बाद ट्रक को ट्रेस कर पाना मुश्किल हो गया है। रात के एक कर्मचारी के पास कोई भी मोबाइल फोन उपलब्ध नहीं था इसलिए ट्रक कहां गया इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।

इन सब कारणों के चलते एक गाड़ी का सही लोकेशन का पता लगाना अब असंभव लग रहा है। व्यापारियों को उनके टमाटर की बहुत चिंता है और उनका कहना है कि अगर ट्रक का एक्सीडेंट भी होता तो अभी तक इसके बारे में खबर मिल गई होती। व्यापारियों को ट्रक ड्राइवर पर भी शक है और उनके अनुसार यह चूड़ी ट्रक ड्राइवरों ने ही किया है।

पहले भी सामने आई है ऐसी घटना।

कुछ दिनों पहले ही तमिलनाडु में 2.5 टमाटर से भरा ट्रक को लूटा गया था। उस ट्रक में लगभग ₹200000 की टमाटर मौजूद थे। ट्रक को बेंगलुरु के पास एक कपल ने लूटा था। दरअसल कपल नें झूठा एक्सीडेंट का नाटक किया और टमाटर से भरी ट्रक को रोककर पैसा वसूलने की कोशिश की, लेकिन किसानों द्वारा मना करने पर उन्होंने पूरे जीत पर ही कब्जा कर लिया।

आगे पढ़े।

Leave a Comment