आटा चक्की का बिजनेस कैसे शुरू करें?: आज हम आपको एक ऐसे बिज़नेस के बारे में बतायेगे जो अपके, गली, मोहल्ले, गांव, शहर सब जगह यह बहुत ज्यादा चलता है और काफी ज्यादा फलफूल रहा है। अगर इस बिजनेस की हम बात करें तो बहुत ही कम लागत में बहुत ज्यादा मुनाफा देने वाला बिजनेस है। दोस्तों इस बिजनेस का नाम है आटा चक्की बिजनेस।
आटा चक्की आप खोलना चाहते तो आप आपके घर पर भी खोल सकते हैं आप आपके गांव पर भी खोल सकते हैं। आप आपके शहर में भी किराए की दुकान या स्वयं के मकान में भी खोल सकते हैं। यह बहुत अच्छा बिजनेस है इस बिजनेस की पूरी जानकारी आपको इस लेख में देने वाले हैं। जिससे आप अपने बिज़नेस को और बड़ा स्तर पर लेके जा सकते है।
आटा चक्की का बिजनेस क्या है?
जैसे कि आटा चक्की के बिजनेस में आपको करना क्या होता है कि आटा पीसना होता है, जिसे आप छोटे लेबल से बड़े लेबल में पहुंचा सकते हैं और यह आप आपके सिटी में कर सकते हैं, आपकी कॉलोनी में कर सकते हैं या आपके गांव में कर सकते हैं और इस बिजनेस को आप बहुत अच्छे तरीके से बढ़ा भी सकते हैं। आपके आसपास के गांव में दूर दूर तक इस बिजनेस का एडवरटाइजमेंट करके। तो इस तरीके से यह आटा चक्की के बिजनेस में आप आसानी के साथ बहुत कम लागत में बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
आटा चक्की बिजनेस का स्कोप और डिमांड।
दोस्तों दक्षिण भारत को छोड़कर लगभग सभी घरों में हर रोज आटे का इस्तेमाल होता है। रोटी बनती हैं, पूरी बनती हैं और भी तमाम तरीके के कई ऐसे आटे होते हैं जैसे कि मैदा सूजी है। यह भी आटे की ही रेंज में आते हैं और इनसे बहुत अच्छे अच्छे पकवान बनते हैं तो इसलिए इसकी खपत भी बहुत ज्यादा है और अधिक अगर आपको स्कोप और डिमांड देखना है तो आप लोकल मार्केट में भी जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं।
ध्यान रखें आप जब इस बिजनेस को स्टार्ट करें तो आपके लोकल मार्केट में अगर कोई और भी आटा चक्की है तो उसका भी ध्यान रखें कि आपको कॉम्पटीशन कितनी है। अगर कॉम्पटीशन है तो उसके लिए आपको रेट या प्राइस आपको आटा पीसने के कम रखने होंगे। जिससे कि अधिक से अधिक लोग आपके पास आएं। तो इस तरीके से स्कोप और डिमांड की अगर बात करें तो बहुत ज्यादा डिमांड है। आप आसानी के साथ इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं।
आटा चक्की के बिजनेस में मशीन और इक्विपमेंट।
तो आटा चक्की के बिजनेस में दोस्तों अगर मूल रूप से देखें तो आपको मशीन लगेगी जोकि आसानी के साथ 20,000 से लेकर 5 लाख या 10 लाख तक स्टार्ट होती है। मशीन की प्राइज डिपेंड करती है कि आपकी पावर कितना प्रोडक्शन दे रहा है। कई मशीन ऐसी होती हैं जो डेढ़ लाख में आ जाएगी। वह आपको ₹200 पर केजी देंगे। प्रोडक्शन मतलब ₹200 पर केजी आपको पीस देंगे। आटा कई ऐसी मशीनें जो एक टन भी देंगी। मतलब 1000 केजीबी बराबर पीस सकती हैं। तो इस तरीके से यह डिपेंड करता है कि आप कितने रुपए की मशीन ले रहे हैं। उस हिसाब के आपका प्रोडक्शन बढ़ता जाएगा।
अगर हम मशीन की बात करें तो कौन कौन सी कंपनियां इस समय मार्केट में उपलब्ध हैं, जिनसे आप आटा चक्की ले सकते हैं, उनमें नटराज है, हाई स्टार है, संसार है। ऐसी तमाम तरह की कई ऐसी विक्रेता हैं या मैन्युफैक्चरर हैं, जहां से आप आसानी के साथ मशीन ले सकते हैं और यह मशीन की कीमत 10,000 से लेकर 20,000, 30,000 से लेकर 10 लाख तक की आसानी के साथ मशीन आप ले सकते हैं। मशीन की कीमत फिर से मैं आपको बता देता हूं। यह निर्भर करता है आप इस बिजनेस को के लेवल पर स्टार्ट करना चाहते हैं।
आटा चक्की के बिजनेस में यूटिलिटीज।
मशीन और रॉ मटेरियल को छोड़कर जो भी सामान लगता है उसको हम यूटिलिटीज के अंतर्गत लेते हैं।
मेन पावर = मेन पावर की अगर बात करें तो एक मेन पावर की जरूरत पड़ेगी, जोकि 8 से 10000 रुपए में आपको मैन पावर मिल जाएगी। यह कम ज्यादा हो सकता है। यह डिपेंड करता है आप किस जगह से हैं। मध्यप्रदेश से, उत्तर प्रदेश से या फिर कहीं और से हैं।
जगह = आप अगर बात करें आपके घर में भी छोटी सी जगह है तो वहां पर भी आप चक्की का बिजनेस कर सकते हैं। मतलब जगह की इतना वह है नहीं। आप रेंट पर भी ले सकते हैं। आप आपके घर से भी स्टार्ट कर सकते हैं।
आटा चक्की के बिजनेस में लागत।
लागत की अगर बात करें तो पहली लावा जो आएगी वह मशीन की आएगी जो कि आपको एक बार में ही खर्च होगी। तो मान के चलते आपने डेढ़ लाख की मशीन ले ली। पावर कनेक्शन आपको एक बार खर्च होगा 8 से 10000। उसके बाद प्रति महीना आपका बिल आएगा। मैन पावर आपको हर महीने देना होगा 8 से 10000 जगह अगर आपकी खुद की है तो इसका कोई किराया देना नहीं होगा।
अगर आपने रेंट पर ली है, किराए पर ली है तो आप उसको अलग अलग जिस स्थान से आप हैं वहां के हिसाब से किराया देना होगा। जो कि 2000 से 10000 या इससे ज्यादा या कम हो सकता है। तो इस तरीके से अगर लागत की बात करें तो लगभग 15000 से 20000 आपको हर महीने लगने वाला है और डेढ़ लाख या 2 लाख जितनी की भी आप मशीन लेंगे वह मशीन का खर्चा आएगा।
आटा चक्की के बिजनेस में कमाई।
दोस्तों जब हमने सब जगह जानकारी ली कि आप जब आटा पिसवाने जाते हैं कि आप खुद भी अगर कहीं जाते हैं तो आपने देखा होगा कि सामान तौर पर पर केजी ₹1 लेते हैं। यह मैं मिनिमम बता रहा हूं कई लोग पर केजी ₹2 भी लेते हैं, तीन भी लेते हैं तो एक केजी पिसाने पर ₹1 लेते हैं। इस तरीके से 100 केजी पिसाने पर ₹100, ₹200 केजी पिसाने पर ₹200।
अब मानकर चलिए कि आपने मशीन लिए डेढ़ से 200000 की और डेढ़ से 200000 की मशीन को जब आप देखेंगे तो यह पर आवर करीब 200 केजी का आपका आटा पीस देती है या गेहूं पीस देती है तो मतलब 200 केजी प्रति घंटा और हमने देखा है कि एक केजी का ₹1 मिलता है तो 200 केजी का ₹200 मिलेगा। मतलब प्रति घंटा आप ₹200 कमा सकते हैं। यह ₹200 जो तभी कमा सकते हैं जब आप का प्रति घंटा आटा पीसने के लिए आ रहा हो। गेहूं पीसने के लिए आ रहा हो तो ₹200 प्रति घंटा आप कमा रहे हैं। अगर आठ घंटे भी आपने मशीन चलाई तो लगभग ₹1,600 प्रति दिन आप कमा सकते हैं।
यह इन चीजों पर भी निर्भर करता है कि आपकी मशीन आठ घंटे लगातार चले और आठ घंटे आपकी मशीन पर खूब गेहूं पिसवाने के लिए लोग आएं तो इस तरीके से आप प्रति दिन ₹1,600 कमा सकते हैं। तो आप देख लीजिए महीने का 30 का इनटू कर दीजिए तो आप महीने का कितना कमा सकते हैं। तो इस तरीके से आप 48000 से 50000 के रूप में आप पैसा प्रति महीना इस बिजनेस में कमा सकते हैं।
मशीन कहां से खरीदें।
मशीन आप दो तरीके से खरीद सकते हैं या तो ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन। ऑफलाइन आप आपके लोकल मार्केट से खरीद सकते हैं और ऑनलाइन आप एमेजॉन है, फ्लिपकार्ट है, इंडियामार्ट है। इन वेबसाइट पर जाकर सर्च करें और उसके बाद आप खरीद सकते हैं।
आटा चक्की के बिजनेस में सफल कैसे हों?
सबसे पहले सफल होने का रास्ता यह है कि आपके बिजनेस का एडवर्टाइजमेंट अच्छे से होना चाहिए। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से होना चाहिए। मतलब आप फेसबुक से भी कर सकते हैं, वॉट्सएप से भी कर सकते हैं। साथ में ही जगह जगह होर्डिंग बोर्ड और तमाम तरीके के आसपास के गांवों में प्रचार कर सकते हैं। आप जो भी आटा पीते हैं, उसमें कंकड़ पत्थर नहीं होने चाहिए अच्छी क्वालिटी के होने चाहिए, जिससे कि ग्राहक आपके पास बार बार आएगा।
अगर बात करें तो आप अपनी जो पिसाई की रेट है वह सस्ती कर सकते हैं, जिससे कि इनिशियल लेवल पर आपका बिजनेस बहुत सफल हो जाएगा। और आगे बात कर लेते हैं कि आप समय पर अगर जो बंदा पिसवाने आया है, समय पर आप उसका हटा या गेहूं पीसकर दे देते हैं तो वह व्यक्ति दोबारा भी समय आपके पास ही आएगा। और अगर आप स्वयं का आटा चक्की है, स्वयं का आपका घर है तो किराया भी बच जाएगा। तो इस तरीके से आप इस बिजनेस में सफल हो सकते हैं। तो इस तरीके से हमने आटा चक्की के बिजनेस में देखा कि आप ₹48,000 प्रति महीना या इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं।
FAQ:
आटा चक्की बिजनेस कितने रुपया में शुरू हो सकता है?
आटा चक्की बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 1 से 2 लाख की जरूरत पड़ती है।
आटा चक्की बिजनेस करके कितना कमाया जा सकता है?
आटा चक्की बिजनेस करके आप आसानी से महीने का 50000 तक कमा सकते हैं।
आटा चक्की बिजनेस करने के लिए कौन सी चीजें जरुर चाहिए?
आटा चक्की बिजनेस के लिए मशीन, बिजली और मैन पावर जरूरी चाहिए।
निष्कर्ष:
तो दोस्तों ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से आपको यह पता चल ही गया होगा कि आटा चक्की का बिजनेस कैसे शुरू करें? और इस बिजनेस को शुरू करके आप कैसे अपना बिजनेस बना सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं। यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है जो कि आसानी से शुरू हो सकता है। अगर आपको आटा चक्की बिजनेस शुरू करना है तो ऊपर दिए गए लेख के द्वारा काफी मदद मिल सकता है। आशा करता हूं कि यह आपको बहुत पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।