अब PhonePe के जरिए कर सकेंगे इनकम टैक्स का भुगतान, नया फीचर लॉन्च, जानें तरीका।: भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट ऐप फोनपे नें 24 जुलाई यानी सोमवार के दिन से अपने ऐप द्वारा इनकम टैक्स पेमेंट भरने का सर्विस लॉन्च कर दिया है। किसी व्यक्ति और बिजनेस दोनों ही तरह के टैक्सपेयर्स फोनपे ऐप के जरिए सेल्फ एसेसमेंट और एडवांस टैक्स पेमेंट करने की सुविधा मिला है। इसके बाद आपको किसी भी टैक्स पोर्टल में लॉगिन करने की जरूरत नहीं होगी।
इस सुविधा को करने के लिए फोनपे नेट डिजिटल B2B भुगतान और सर्विस प्रोवाइडर PayMate के साथ साझेदारी की है। यूजर्स अपने यूपीआई आईडी या फिर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए इनकम टैक्स का भुगतान कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े।
ITR फ़ाइल करने की अंतिम तिथि।
असेसमेंट ईयर 2023-24 आईटीआई करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 रखा गया है। इनकम टैक्स विभाग ने यह साफ बताया है कि इस तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए अभी तक कुल 4 करोड़ आइटीआर जमा हो चुका है। इन सभी में से 3.62 आइटीआर वेरीफाई हो चुका है जबकि 2.13 करोड़ वेरीफाई आइटीआर को प्रोसैस्ड भी कर दिया गया है।
फोनपे के जरिए इस तरीके से जमा करें टैक्स।
फोनपे को खोल कर आपको इनकम टैक्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको जो इनकम टैक्स चुकाना है उसका टाइप, एसेसमेंट ईयर और पेन कार्ड की सारी जानकारी डालना होगा। इसके बाद कुल पेमेंट डालने के बाद आपको पेमेंट करने का मेथड चुनना होगा। पेमेंट सक्सेसफुल हो जाने के बाद दो सप्ताहिक डेट के अंदर पोर्टल पर जमा कर दिया जाएगा।
आगे पढ़े।