AC रिपेयरिंग बिजनेस कैसे करें?

AC रिपेयरिंग बिजनेस कैसे करें?: ग्लोबल वार्मिंग लगातार बढ़ रही है। अब बढ़ते हुए ग्लोबल वार्मिंग की वजह से गर्मियों के सीजन में काफी ज्यादा गर्मी होती है। इतनी ज्यादा गर्मी जो बर्दाश्त से बाहर होती है। पहले के टाइम में लोग पेड़ों के छांव से भी आसानी से गर्मी से बच सकते थे। पर आज का टाइम चेंज हो रहा है। आज लोगों को जरूरत पड़ती है एसी की, इसलिए रिक्वायरमेंट एसी की बहुत तेजी से बढ़ रही है। जो बड़े बड़े शहर थे, उनमें तो एसी बहुत ज्यादा मात्रा में है ही। इसी के साथ में जो ऐसे शहर है जहां तक अभी बहुत ज्यादा एसी की पहुंच नहीं है,

वहां पर भी बहुत तेजी से एसी लग रही है। इसलिए हम ऐसा कह सकते हैं कि यह काफी ज्यादा विकसित होता हुआ फील्ड है। अगर आप इस फील्ड में कुछ करना चाहे तो क्यों ना हम एसी रिपेयरिंग का ही बिजनस स्टार्ट करें। आज के इस लेख में हम जानने वाले हैं कि आप किस तरीके से एसी के बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। एसी के बिजनेस में कितना प्रॉफिट होता है। कितना टाइम लगेगा आपको सीखने में और क्या ज़रूरी डॉक्यूमेंट चाहिए आपको इस बिजनेस के लिए ऐसी बहुत सारी चीजें। इस लेख को अंत तक जरूर पढियेगा। 

एसी रिपेयरिंग का काम कहा से सीखे।

अब अगर आप एसी रिपेयर सीखना चाहते हैं और आपको लगता है कि यह रॉकेट साइंस है तो ऐसा कुछ नहीं होता है। इसमें बेसिक बेसिक चीजें होती हैं जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए। जैसे सबसे पहली चीज आपको एसी फिटिंग आनी चाहिए, एसी लगाना होता है। कई बार इसके अंदर ड्रेनेज इशूज हो जाते हैं। उसको आपको सही करना होता है। रेफ्रिजरेट कई बार इसमें लिखकर जाता है उसको आपको सही करना होता है। कंप्रेसर का पंखा कई बार टूट जाता है, मोटर में गड़बड़ी आ जाती है तो उसको आपको सही करना होता है और मैक्सिमम मैक्सिमम फ्रोजन कंडेंसर की क्वायल आपको चेंज करनी होती है।

वैसे अगर आप बेसिक काम सीखना चाहते हैं तो बहुत सारे आपको ऐसे इंस्टीट्यूट आपके आसपास मिल जाएंगे जो 2 से 3 महीने के अंदर आपको एसी का पूरा काम सिखा देते हैं। पर मैं कहूंगा कि अगर आप एसी का काम सीखना चाहते हैं तो किसी उस्ताद को पकड़िए। जिसके पास ऑलरेडी एक्सपीरियंस हो, उसके साथ में आप काम करने जाइए। आप मार्केट को भी समझ पाएंगे। किस तरीके से काम करता है कितने रुपए लगते हैं।

मार्केट वालों से पहचान बना पाएंगे। जो ऑलरेडी काम कर रहे हैं एसी के फील्ड में, जिससे आपकी मार्केट में अच्छी पकड़ बन पाएगी और उसके बाद आपको इस बिजनेस को स्टार्ट करना चाहिए। तो सबसे इंपॉर्टेंट चीज है कि आप अपने शहर में अगर अपने शहर में कोई नहीं आपके है एसी रिपेयरिंग वाला तो नियर जो भी बड़ा शहर है जहां पर भी ज्यादा से ज्यादा एसी गर्म होता हूं आप वहां पर जाकर एसी रिपेयरिंग का काम किसी अच्छे रिपेयरिंग वाले के साथ में रहकर सीख सकते हैं। 

एसी रिपेयरिंग बिज़नेस में दुकान।

अब अगर आप एसी का काम सीख भी लेते हैं तो जरूरत होती है आपको एक शॉप की जहां पर आप अपने बिजनेस को शुरू कर पाएंगे। शॉप के लिए आप रेस्ट एरिया में कोई भी अच्छा सा शॉप 8000 से 10000 या ₹15,000 तक देख सकते हैं। इससे ऊपर आप मत जाइएगा शुरुआत में क्योंकि वह डिपेंड करता है कि आपके एरिया में काम कैसा है। अगर आपको काम अच्छा मिलेगा तब तो ठीक है। आप महंगी शॉप भी ले सकते हैं। पर अगर शुरुआती तौर पर आपको काम नहीं मिल रहा है, तो काफी ज्यादा प्रॉब्लम फेस करनी पड़ेंगे। तो कोशिश करिए कम से कम रेट में अच्छे से अच्छे लोकेशन पर आपको एक शॉप मिल सके। 

एसी रिपेयरिंग बिज़नेस में डीलरशिप कैसे लें।

अब यहां पर अगर आप किसी कंपनी के साथ डीलरशिप डील करना चाहते हैं अगर आपके पास पैसे हैं 3 से 4 लाख रुपए समथिंग तो आप एलजी, वोल्टेज, हिटाची, सैमसंग या ब्लूस्टार जैसी कंपनी की फ्रेंचाइजी भी ले सकते हो। फ्रेंचाइजी लेने के लिए बेसिकली आपको इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। उसमें आपको कांटेक्ट का ऑप्शन मिल जाएगा। वहां पर आपको एक टोल फ्री नंबर मिलेगा। उस पर आप कॉल करके डायरेक्ट बात कर सकते हैं कि हमें इस एरिया में फ्रेंचाइजी चाहिए।

अगर उनकी फ्रेंचाइजी उस एरिया में ऑलरेडी मौजूद नहीं है तो वह आपको आसानी से प्रोवाइड करा देंगे। या फिर कंपनियों के अपने अलग अलग नियम कायदे रहते हैं कि हम इतने डिस्टेंस पर एक डीलर बना सकते हैं। तो अगर आप उनके क्राइटेरिया को फुलफिल करते हैं तो वह आपको आसानी से डीलरशिप दे सकते हैं और आप अपने शॉप से बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। 

एसी रिपेयरिंग बिज़नेस में दुकान की जरूरत।

शॉप इसलिए आपका इंपॉर्टेंट होता है क्योंकि कल को अगर आपको कहीं एसी रिपेयर करने जाना है तो आप किसी के घर जाएंगे रिपेयर करने के लिए पर ज्यादा से ज्यादा कस्टमर की रीच आप तक तब हो पाएगी जब आपके पास एक शॉप होगा तो लोगों को पता रहेगा कि उस बंदे की शॉप उस जगह पर है। हम उस नंबर पर कॉल करेंगे तो उस जगह से वह बंदा तुरंत हमारे घर तक आ सकता है। ऐसी रिपेयर करने के लिए तो एक शॉप होना बहुत ज्यादा जरूरी है ताकि आप अच्छे तरीके से अपने बिजनेस को रन कर सके। 

एसी रिपेयरिंग बिज़नेस में लाइसेंस।

लाइसेंस के तौर पर अगर हम बात करें तो आप एक गुमास्ता लाइसेंस लेकर अपने बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं और अगर आप चाहे तो जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी जरूर करवा लें ताकि आप अपने कस्टमर्स को पक्का बिल प्रोवाइड कर सके। 

एसी रिपेयरिंग बिज़नेस में कमाई।

यह पूरी तरीके से डिपेंड करता है कि एसी में प्रॉब्लम क्या है और आप कितने टाइम में उसको सॉल्व करते हैं। और अगर आप किसी के घर जाते हैं एसी रिपेयर करने के लिए तो वह अलग अलग सिटीज के हिसाब से अलग अलग चार्जेस बांट। अगर हम किसी महानगर की बात करें तो कम से कम 500 से हजार रुपए पड़ते हैं चार्ज। अगर कोई बंदा किसी के घर में जाकर या ऑफिस में जाकर कोई एसी ठीक करके आता है।

यह केवल सर्विस चार्ज होते हैं। अगर एसी का कोई पार्ट गड़बड़ है और अलग से डालना है तो उसके पैसे अलग से पड़ते हैं। तो यह मानकर रखिए अगर दिन में 10 कस्टमर्स भी आपको मिल गए हैं तो आप 8000 से 10000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं। इस बिजनेस में एक दिन का लेकिन एक चीज का और आपको ध्यान रखना होगा। की एक सीजनल बिजनस है, जोकि एक सीजन में चलता है। उस सीजन के बाद यह काफी ज्यादा स्लो हो जाता है।

पर यह जरूर है कि उस सीजन के अंदर अंदर आप इतना ज्यादा कमाल हो गए कि बाकी टाइम में आपको परेशान होने की जरूरत ही नहीं होगी। और अगर आप इसी के साथ बेसिक चीजें और सीख लेते हैं। वॉशिंग मशीन या फिर मिक्सर ग्राइंडर जैसी चीजें अगर आप सीख लेते हैं बनाना तो ऑफ सीजन में जब एसी का काम कम होता है तब आप इन कामों को अधिक से अधिक कर सकते हैं।

FAQ:

एसी रिपेयरिंग बिजनेस शुरू करने में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?

एसी रिपेयरिंग बिजनेस शुरू करने में 50000 तक का इन्वेस्टमेंट लगता है।

एसी रिपेयरिंग बिजनेस शुरू करके कितना कमा सकते हैं?

एसी रिपेयरिंग बिजनेस शुरू करके आप प्रतिदिन 5000 से 10000 तक कमा सकते हैं।

एसी रिपेयरिंग बिजनेस में घर जाकर एसी रिपेयर करने का कितना चार्ज होता है?

एसी रिपेयरिंग बिजनेस में घर जाकर एसी रिपेयर करने का चार्ज लगभग ₹800 से ₹1000 तक होता है.

निष्कर्ष:

दोस्तों इस लेख से हमने आपको बताया कि एसी रिपेयरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें? दोस्तों आपको बता दें कि जब बिजनेस गर्मियों के सीजन में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस में से एक है। अगर आप इस बिजनेस को पूरे गर्मी के सीजन में करते हैं तो आप आसानी के साथ लाखों रुपया तक कमा सकते हैं। अगर आपको कोई बिजनेस शुरू करना है और आपको ऐसी बनानी आती है तो आप इस बिजनेस को बहुत आसानी से शुरू कर सकते हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment