एयरटेल का 148 रुपये का प्लान है सुपरहिट, 15 OTT एप्स के एक्सेस के साथ मिलेगा डाटा का फायदा।: भारतीय टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने कुछ समय पहले ही एक स्मार्ट रिचार्ज प्लान अपने ग्राहकों के लिए लेकर आए हैं। एयरटेल के इस प्लान के अंदर ग्राहक को 15 से ज्यादा ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जाता है। इसका मतलब यह है कि आप सिर्फ ₹150 में 15 से ज्यादा ओटीटी एप्स देख पाएंगे। एयरटेल का बेस्ट ऑफर प्लान है जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। एयरटेल का यह प्लान बहुत ही कम कीमत में आता है जिसमें आपको कई सारे फायदे मिलते हैं।
इन्हें भी पढ़े।
148 रुपये का एयरटेल का प्लान।
एयरटेल के तरफ से ₹150 से भी कम में आपको प्लान ऑफर किया जा रहा है। आपको महज ₹148 के रिचार्ज प्लान में 15 से ज्यादा ओटीटी एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ ही आपको डाटा की भी सुविधा फ्री में दी जाती है। एयरटेल का ₹148 का प्लान एक ऐड ऑन प्लान है, मतलब आप अपने नियमित रिचार्ज प्लान के साथ इसका फायदा उठा सकते हैं।
एयरटेल के ₹148 के प्लान का फायदे।
₹148 के इस पिक में आपको 15 जीबी तक का फ्री डाटा भी दिया जाता है और साथ ही इस प्लान में आपको 15 एप्स को 30 दिनों तक फ्री में चलाने की सब्सक्रिप्शन दी जाती है। इसमें सोनी लिव, एयरटेल एक्सट्रीम प्ले, इरोज नाउ जैसे 15 ओटीटी एप्स दिए जाते हैं। इस बैक में किसी भी कॉलिंग या s.m.s. की बेनिफिट नहीं दिया जाता है। कॉलिंग और s.m.s. के फायदे उठाने के लिए आपको दूसरा रिचार्ज करवाना पड़ेगा जिस पैक में यह सभी सर्विस मौजूद हो।
आगे पढ़े।