Airtel ने अपने खास ग्राहकों के लिए लाया 35 दिनों का नया प्लान, कॉल और SMS मिलेंगे बिल्कुल मुफ्त, 1 दिन का खर्च सिर्फ ₹8।: अगर आप एयरटेल के यूजर है और आप 1 महीने से ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान देख रहे हैं तो 289 रुपये का प्लान आपके लिए सही साबित हो सकता है। एयरटेल के इस प्लान में 35 दिनों का वैलिडिटी मिल रहा है। अभी तक एयरटेल के पास 24 दिन, 28 दिन, 30 दिन, 84 दिन, 365 दिनों की वैलिडिटी प्लान थी लेकिन अब एयरटेल ने एक नया प्लान 35 दिनों का शुरू किया है। तो आइए जानते हैं इस 35 दिनों वाला प्लान के फायदे।
इन्हें भी पढ़े।
एयरटेल का 35 दिनों की वैलिडिटी वाला नया प्लान।
एयरटेल का नया प्लान 289 रुपये का आता है जिसका वैलिडिटी 35 दिनों तक होता है। एयरटेल के ₹289 वाले प्लान में ग्राहकों को कॉलिंग और SMS समेत और भी अधिक फायदे मिलते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड बातें के साथ 300 s.m.s. की सुविधा दी जाती है। इस प्लान में ग्राहकों को 4GB डाटा भी मिल रहा है। कुछ समय पहले तक एयरटेल के पास 24 से 28 दिनों की वैलिडिटी का प्लान था लेकिन बढ़ने कंपटीशन के चलते एयरटेल ने नया प्लान का शुरुआत किया। एयरटेल 35 दिनों की वैलिडिटी लाने वाला पहला कंपनी है। इस हिसाब से 1 दिन का मात्र ₹8 खर्चा हो रहा है।
कम डाटा इस्तेमाल करने वालों के लिए है परफेक्ट।
एयरटेल का यह नया प्लान जो कि 289 रुपए में आएगा वह यूजर्स के काम आएगा जिन्हें ज्यादा डेटा का जरूरत नहीं होता है। उन्हें सिर्फ कम पैसों में अपने फोन को चलाना है। इसका मतलब कि डाटा से ज्यादा किसी यूजर्स को मोबाइल बातें करने के लिए इस्तेमाल करना है तो इस प्लान का उपयोग करें। अगर आपके पास वाईफाई है या आपके पास दूसरा नंबर है तो आप एक नंबर पर 289 का रिचार्ज कर सकते हैं। इसमें अगर आपको डाटा की जरूरत पड़ती है तो आप टॉपर अप भी रिचार्ज कर सकते हैं।
आगे पढ़े।