एयरटेल ने हटाया 399 रूपये वाले प्लान से ये बड़ा फायदा, पाए पूरी जानकारी।: भारत के मशहूर एयरटेल कंपनी ने अपने ₹399 वाले प्लान से डिजनी प्लस हॉटस्टार अप्प मोबाइल अब हटा दिया है। कुछ दिनों पहले तक इस प्लान के साथ ग्राहकों को डिजनी प्लस हॉटस्टार का पिन फिट मिलता था लेकिन अभी के समय में एयरटेल कंपनी ने इस प्लान से यह फायदा हटा दिया है। अब हॉटस्टार का फायदा एयरटेल के 3 प्लान में मिलेगा। यह तीनों प्लान 3,359 रूपये, 839 रुपये और 499 रुपये के प्लान है जिसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फायदा मिल रहा है।
एयरटेल का ₹399 वाला प्लान।
एयरटेल के ₹399 वाले प्लान में अब डिजनी प्लस हॉटस्टार का सुविधा नहीं दिया जा रहा है। लेकिन इस प्लान में 3GB डेली टाटा, 100 s.m.s. रोजाना और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा 28 दिनों तक दिया जाएगा। इस प्लान के अंदर यूजर्स को एयरटेल के तरफ से अनलिमिटेड 4G डाटा दिया जाता है। इस प्लान में विंक म्यूजिक, एयरटेल एक्सट्रीम, अपोलो 24 * 7 काफी फायदा मिल रहा है।
इन्हें भी पढ़े।
एयरटेल का ₹499 का प्लान।
499 रुपये वाला प्लान 28 दिनों तक वैलिड होता है। इसमें रोजाना 100 s.m.s., अनलिमिटेड कॉल, 3GB डाटा प्रतिदिन, एयरटेल एक्सट्रीम प्ले और 3 महीने के लिए disney+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें भी आपको अनलिमिटेड 5G डाटा, मुफ्त हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक मिलता है।
एयरटेल का ₹839 वाला प्लान।
एयरटेल के 840 रुपये वाले प्लान में 2GB डाटा प्रतिदिन दिया जाता है साथ में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और सो एस एम एस भी दिया जाता है। इसकी वैलिडिटी 84 दिनों तक होती है, और इसमें भी अनलिमिटेड 5gb डाटा दिया जाता है। पेट में बीज यूजर्स को 3 महीने के लिए डिजनी प्लस हॉस्टल मोबाइल का एक्सेस मिलता है।
आगे पढ़े।