
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बिज़नेस कैसे शुरू करें?: आज के समय में एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर से लगभग सभी लोग वाकिफ हैं और इसका इस्तेमाल फूड इंडस्ट्री में पैकेजिंग के तौर पर किया जाता है। आप चाहें इसे फ्रिज में रखें या फिर फ्रिज से सीधा ओवन में, दोनों जगह यह आपके खाने को बाहरी एनवायरमेंट से बचाकर रखता है।
बढ़ती हुई पॉपुलेशन के साथ फूड इंडस्ट्री में भी काफी ग्रोथ आ रहा है और यह ग्रोथ सिर्फ फूड इंडस्ट्री में नहीं बल्कि फूड पैकेजिंग इंडस्ट्री में भी काफी देखने को मिल रहा है। दोस्तों प्लास्टिक के बैन होने के बाद एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर्स की बात करें। इसकी चलन जो है वह काफी ज्यादा हो गया है।
आज कि इस लेख में हम आपको बतायेगे की किस तरह से आप एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। किस तरह की मशीनरी इसके लिए आवश्यक है, किस तरह की इन्वेस्टमेंट आपको चाहिए ये सारी जानकारी तरह की जानकारी हम आपको दयेगे बस आप इस लेख में अंत तक बने रहे है।
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बिज़नेस में रॉ मटीरियल के बारे में।
रॉ मटीरियल के तौर पर एल्युमिनियम फॉयल की जरूरत होती है, जिसे आप अलग अलग माइक्रोन में ले सकते हैं। जैसे सेवेन माइक्रॉन, नाइन माइक्रॉन, इलेविन माइक्रोन। ये मार्केट में 150 से 100 प्रति किलो के हिसाब से मिल जाएगा।
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बिज़नेस में मशीन के बारे में।
इसकी मशीन दो तरह की होती है। पहले ऑटोमैटिक एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर मशीन और दूसरी सेमी ऑटोमैटिक एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर मशीन। इसके अलावा आपको एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर डाय जैसे की 210 एमएल, 250 एमएल, 650 एमएल, 750 एमएल की भी जरूरत होगी। जो कि दो टाइप्स में मार्केट में अवेलेबल है। सिंगल कैविटी डाय एंड डबल कैविटी डाय।
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बिज़नेस में यूटिलिटीज।
दोस्तों कोई भी बिजनेस में मशीन और रॉ मटेरियल के अलावा इस्तेमाल किए गए चीजों और सामानों को हम लोग यूटिलिटीज कहते हैं। इस बिज़नेस में आपको मशीन और रो मटेरियल के अलावा कुछ जरूरी यूटिलिटीज लगने वाली है जिसके बारे में हमने नीचे बताया है।
एरिया
500 स्क्वायर फिट से 1000 स्क्वायर फिट के बीच में एरिया की जरुरत पड़ेगी जिसमे आपका दुकान और मशीन और बाकि रॉ मटेरियल आसानी से आ जाएगी।
मैन पावर
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप को कम से कम दो मैन पावर की आवश्यकता होगी जिसमें एक स्किल्ड और एक अनस्किल्ड हो सकते हैं।
इलेक्ट्रिसिटी।
बात अगर इलेक्ट्रिसिटी की करें तो यूनिट के लिए आपको लगभग 7 से 10 किलोवॉट कनेक्शन की जरूरत होगी।
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बिज़नेस में प्रोसेस।
सबसे पहले एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर मशीन में एल्युमीनियम फाइल को सेट किया जाता है। इसके बाद एयर कंप्रेशर पाइप की मदद से एल्युमीनियम फाइल को मशीन में लगी डाई की तरफ पुश किया जाता है। इसके बाद मशीन में लगा हैमर मशीन के डाई के ऊपर फिट हुए एल्युमिनियम फॉयल पर फिट करती है। जिसके फलस्वरूप एल्युमिनियम फॉयल का आकार कंटेनर के रूप में बदल जाता है। इसके बाद कंप्रेशर से निकल रही तेज हवा कंटेनर को मशीन से बाहर निकाल देती है और आप इन्हें आगे एक साथ इकट्ठा करके हजार से 1500 का बैच बनाकर पैक कर सकते हैं।
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट।
सेमी ऑटोमैटिक एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको जिन मशीनों की आवश्यकता होगी, उसकी कॉस्ट लगभग 8 लाख से 10 लाख हो सकती है। इसके अलावा सिंगल कैविटी डाय की कॉस्ट लगभग ₹1 लाख है। वहीं वर्किंग कैपिटल मिलाकर आप इस बिजनेस को लगभग 15 से 17 लाख रुपए के साथ शुरू कर सकते हैं।
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बिज़नेस में प्रॉफिट।
अगर आप साढ़े 400 एमएल साइज के एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर मैन्युफैक्चर करते हो तो एक बॉक्स में हम 15 से 20% तक का प्रॉफिट आराम से कर सकते हैं। इस अकॉर्डिंग आप 150 से 450 एमएल कंटेनर एक बॉक्स से करीब 200 से ₹150 का मार्जिन ऑन कर सकते हैं। आपकी प्रॉफिटेबिलिटी आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी एंड मार्केटिंग पर भी डिपेंड करती है।
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बिज़नेस में मार्केटिंग।
जब आपके कंटेनर तैयार हो जाए तो आप उन्हें बेचने के लिए डोर टू डोर मार्केटिंग, ऑनलाइन मार्केटिंग और डीएलएस ग्रोसरी स्टोर्स में सप्लाई कर सकते हैं। आप अपना खुद का वेबसाइट भी बना सकते हैं। अपने एरिया में अपने बिजनेस का पंपलेट भी छपवा कर लोगों को दे सकते हैं और सभी जगह अपना बिजनेस का पोस्टर भी लगवा सकते हैं।
FAQ:
अल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?
अल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बिजनेस में 12 से 15 लाख तक का इन्वेस्टमेंट लगता है।
अल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बिजनेस में कितना प्रतिशत प्रॉफिट मार्जिन मिलता है?
अल्मुनियम फॉयल कंटेनर बिजनेस में 15 से 20 परसेंट तक का प्रॉफिट मार्जिन मिलता है।
अल्मुनियम फॉयल कंटेनर बिजनेस कहां खोलनी चाहिए?
अल्मुनियम फॉयल कंटेनर बिजनेस आप अपने एरिया के मेन रोड में खोल सकते हैं।
निष्कर्ष:
तो दोस्तों ऊपर दिए गए लिंक के द्वारा हमने आपको बताया है कि अल्मुनियम फॉयल कंटेनर बिजनेस कैसे शुरू करें? दोस्तों अभी के समय में अल्मुनियम फॉयल कंटेनर का बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा हैं क्योंकि सरकार द्वारा प्लास्टिक बैन कर दी गई है। दोस्तों अल्मुनियम फॉयल कंटेनर अब और भी बेहतर ढंग से बनाए जा रहे हैं और इसका इस्तेमाल खाने को एक जगह से दूसरे जगह लेकर जाने में खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। आने वाले समय में यह बिजनेस आपको बहुत अच्छा मुनाफा दे सकता है। दोस्तों आशा करता हूं की इस लेख से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।