Andy Flower RCB Head Coach: विराट कोहली की IPL टीम की किस्मत पलटेगा यह खिलाड़ी, इंग्लैंड का रह चुका है कोच।: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले टीम के लिए एक नया हेड कोच का चयन किया है।आरसीबी ने संजय बांगर की जगह एंडी फ्लावर को हेड कोच के तौर पर नियुक्त किया है।
एंडी फ्लावर का अभी तक का कोचिंग करियर बहुत ही बेहतरीन है। एंडी फ्लावर आईपीएल के अलावापाकिस्तान सुपर लीग, द हंड्रेड, आबू धाबी T20, इंटरनेशनल लीग T20 जैसे मुकाबलों में कोचिंग दी है। संजय बांगर का आरसीबी के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है, और साथ ही माइकल हेसन ने भी टीम आरसीबी से विदाई ले ली है।
इन्हें भी पढ़े।
शानदार रहा है कोचिंग का जर्नी।
जिंबाब्वे के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंडी फ्लावर आरसीबी से पहले लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ काम कर रहे थे। वह लखनऊ के हेड कोच थे। एंडी फ्लावर की कोचिंग जर्नी बहुत ही शानदार रहा है, साल 2007 में उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट टीम में असिस्टेंट कोच के तौर पर चुना गया था। उन्होंने साल 2010 में T20 वर्ल्ड कप जीता कर इंग्लैंड की टेस्ट टीम को दुनिया में नंबर वन पहुंचाया था। जिसके बाद वह कई टीमों के साथ जुड़े। इन्हें पंजाब किंग के टीम में असिस्टेंट कोच भी बनाया गया था। यह जिंबाब्वे के पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।
पूरा क्रिकेट करियर रहा है सफल।
अपने समय में दुनिया का सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक थे एंडी फ्लावर, इन्होंने अपने करियर में 63 टेस्ट मैचों में 51.54 के औसत से 12 शतकों के साथ कुल 4794 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने 213 वनडे मुकाबलों में 6786 रन बनाए हैं। एंडी फ्लावर का क्रिकेट करियर काफी सफल रहा है, वह एक खिलाड़ी के रूप में सफल रहे वहीं बाद के समय में वह खोज के रूप में भी सफल रहे। भारतीय परिस्थितियों में एंडी फ्लावर का एक सफल ट्रैक रिकॉर्ड है। यह देखना दिलचस्प होगा कि नहीं हेड कोच के बाद आरसीबी ट्रॉफी जीत पाती है या नहीं।
आगे पढ़े।