Angus Cloud Death: 25 साल के उम्र में यूफोरिया फेम एक्टर एंगस क्लाउड का हुआ निधन, पिता के निधन से पहुंचा था सदमा।

Angus Cloud Death: 25 साल के उम्र में यूफोरिया फेम एक्टर एंगस क्लाउड का हुआ निधन, पिता के निधन से पहुंचा था सदमा।: फिल्म यूफोरिया में नजर आए एक्टर एंगस क्लाउड के 31 जुलाई सोमवार के दिन निधन हो गया है। एंगस क्लाउड कि मृत्यु उनके घर पर ही हुआ है। इस निधन नें सब को हिला कर रख दिया है।

एक्टर कि मात्र 25 साल की उम्र में मृत्यु हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि एंगस पिता की मौत का सदमा सहन नहीं कर पाए थे आशीष चलते वह लगातार बीमार रहने लगे थे। तबीयत ज्यादा बिगड़ने के चलते उनका मृत्यु हो गया। एंगस की मौत के बाद परिजन मातम मना रहे हैं और सेलिब्रिटीज और उनके फैंस निधन के कारण काफी सदमे में है।

इन्हें भी पढ़े।

पिता के थे सबसे अच्छे दोस्त।

एंगस क्लाउड के घर वालों ने एक बयान देते हुए एक्टर का निधन कि जानकारी दी और उन्होंने साथ में लिखा कि, एंगस ने अपने पिता से मुलाकात कर ली है, एंगस अपने पिता को सबसे अच्छा दोस्त मानते थे और वह अपने पिता से मेंटल हेल्थ को लेकर खुलकर बात करते थे, हो सकता है कि उनका निधन किसी के लिए रिमाइंडर की तरह हो।

फिल्मी करियर में कर सकते थे बहुत कुछ।

आपको बता देंगे, HBO पर आई सीरीज यूफोरिया काफी जल्दी ही पॉपुलर हो गया। इस सीरीज में नशे की गिरफ्त में आ रही अमेरिकी युद्ध पर आधारित कहानी दिखाया गया है। यह उसी तरह का सीरीज है जैसे बॉलीवुड में फिल्म उड़ता पंजाब बनी थी। यूफोरिया सीरीज को लोगो और क्रिटिकस के द्वारा काफी पसंद किया गया था। साथ ही यह सीरीज एंगस के फिल्मी करियर का सबसे हिट वर्क में से एक था।

आगे पढ़े।

Leave a Comment