Asia Cup 2023: एशिया कप मुकाबले की टिकट कहां और कैसे बुक करें, जानिए पूरी डिटेल्स।: एशिया कप का शुरुआत 30 अगस्त से हो रहा है, वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा जबकि भारत अपना एशिया कप का अभियान पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को होगा। एशिया कप के सारे मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे। आईए जानते हैं इस टूर्नामेंट के टिकट कहां से और कैसे खरीदें।
इन्हें भी पढ़े।
फैन्स ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें।
एशिया कप के जो मुकाबला पाकिस्तान में खेला जाएगा उन सभी माचो का टिकट शनिवार यानी आज से उपलब्ध किया जाएगा। इसमें ऑनलाइन टिकटों की कैटेगरी बांटी गई है जो कि वीआईपी, प्रीमियर और नॉर्मल टिकट है। शुक्रवार के दिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह घोषणा किया था कि शनिवार से एशिया कप मैचों के टिकट उपलब्ध हो जाएंगे। क्रिकेट फैंस इसका टिकट pcb.bookme.pk पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। पाकिस्तान बॉर्डर का कहना है कि पाकिस्तान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन लगभग 15 साल के बाद हो रहा है इसलिए टिकटों का कीमत साधारण रखा गया है जिससे ज्यादा लोग मैच देखने आ सके।
श्रीलंका में होने वाले मैचों की टिकट कब मिलेगी।
एशिया कप का मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाने वाला है। पाकिस्तान में होने वाले मुकाबलों का टिकट जारी कर दिया गया है लेकिन श्रीलंका में जो मुकाबले होंगे उसका टिकट फिलहाल उपलब्ध नहीं है। अभी तक यह साफ नहीं बताया गया है कि श्रीलंका में होने वाले मुकाबला का टिकट कब से कटेगा। श्रीलंका में सबसे पहला मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा जिसमें भारत और पाकिस्तान के टीम एक दूसरे के सामने रहेगी।
आगे पढ़े।