Asia Cup के लिए ऐसी हो सकती है भारत की टीम, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी तय।: एशिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप लगभग 20 दिन के बाद शुरू होगा। लेकिन अभी तक बीसीसीआई ने इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया है। भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज खेल रही है जिसके बाद एशिया कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। मौजूद समय देखते हुए भारत की 15 सदस्ययीय टीम का अनुमान लगाया जा सकता है। तो आईए जानते हैं भारत के तरफ से एशिया कप में खेलने वाले कौन से खिलाड़ी होंगे।
इन्हें भी पढ़े।
शिखर धवन ने पहला बार दिखाया अपना दर्द, टीम में जगह नहीं मिलने पर कहीं यह बड़ी बात।
शिखर धवन को फिर से होना होगा निराश।
एशियन गेम्स में न चुने जाने के बाद शिखर धवन निराशा दिखे, इस पर उन्होंने अपने प्रतिक्रिया भी जाहिर की। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उन्हें एक बार फिर से निराशा का सामना करना पड़ेगा। एशिया कप के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल को ओपनिंग के प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में शिखर धवन को जगह मिलना मुश्किल है। इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करेंगे जो कि तय हैं और चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर का टीम में वापसी होगा।
इसके बाद पांचवें नंबर पर शुरू कुमार यादव को चुना जा सकता है और मुख्य विकेटकीपर के रूप में टीम में के राहुल को जगह मिल सकती है। ऑलराउंडर खिलाड़ी की बात करें तो रविंद्र जडेजा हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर टीम में शामिल रहेंगे। स्पिन गेंदबाजों की बात करें तो कुलदीप यादव और इस विनर चहल के हाथों में गेंद दी जा सकती है। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी तय है। गुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार एक्शन में दिख सकते हैं।
आगे पढ़े।