Bank Holidays In August: अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे लगभग सारे बैंक, चेक करें पूरी छुट्टियों का लिस्ट।: अगर आपको कोई भी बैंक से जुड़ी समस्या है तो आप जुलाई के महीने में ही इसे पूरा कर ले क्योंकि अगस्त में लगभग आधे महीने तक सारे बैंक बंद रहेंगे। अगस्त महीने में इस बार ढेरों त्यौहार आ रहे हैं जिसके कारण लगभग साड़ी बैंक 14 दिनों तक बंद रहेंगे।
अगर आपको अगस्त महीने में बैंक ब्रांच जाने का प्लान है तो इससे पहले आपको छुट्टियों के लिस्ट देख लेना चाहिए आगे जाकर आपको परेशानी ना हो। इन 14 दिनों की छुट्टियों में बैंक 6 दिन अपनी वीकेंड के छुट्टियों के कारन बंद रहेंगे। इसके बाद बाकी बचे 8 दिनों में त्यौहार के कारण बैंक बंद रहेंगे। कई बार अलग-अलग राज्यों में मनाए जाते हैं जिसके कारण उन राज्यों का बैंक बंद रहेंगे। तो आइए जान लेते हैं बैंक बंद रहने की तिथि की सूची।
इन्हें भी पढ़े।
आरबीआई के अनुसार इन डेट पर बंद रहेंगे बैंक।
- 8 अगस्त: टेंडेंग लो रम फाट (गंगटोक के सारे बैंक बंद रहेंगे)
- 12 अगस्त: महीने का दूसरा शनिवार
- 13 अगस्त: महीने का दूसरा रविवार
- 15 अगस्त: स्वतंत्र दिवस के कारण देश के लगभग सारे राज्यों में बैंक बंद रहेंगे क्योंकि यह एक सरकारी छुट्टी है।
- 16 अगस्त: पारसी नया साल (मुंबई नागपुर और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे)
- 18 अगस्त: श्रीमान शंकरदेव की तिथि (गुवाहाटी के बैंक बंद रहेंगे)
- 20 अगस्त: महीने का तीसरा रविवार
- 26 अगस्त: महीने का चौथा शनिवार
- 27 अगस्त: महीने का चौथा रविवार
- 28 अगस्त: पहला ओणम (केरला के बैंक रहेंगे बंद)
- 29 अगस्त: तिरुवेानम (केरला के बैंक रहेंगे बंद)
- 30 अगस्त: रक्षाबंधन (श्रीनगर और जयपुर के रहेंगे बैंक बंद)
- 31 अगस्त: श्री नारायण गुरु जयंती/ रक्षाबंधन के कारण देश के कई राज्यों में बैंक रहेंगे बंद।
आगे पढ़े।