कटीले तार का बिजनेस कैसे शुरू करें?: बिज़नेस ऐसा करना चाइये जिसकी हमेशा डिमांड बनी रहे और वह आपको लखपति बना दे। ऐसा बिजनेस करना हर कोई चाहता है, लेकिन जानकारी के अभाव में या तो बिजनेस शुरू नहीं कर पाते या फिर बीच में ही छोड़ देते हैं या फिर उनको नुकसान कर बैठते हैं। लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे ही बिजनेस की पूरी डिटेल देने वाले हैं जिसका नाम है कटीले तार का बिजनेस या फिर जिसे बारबेट वायर भी कहते हैं। इस बिजनेस की पूरी जानकारी देने वाले हैं। आज घर हो या खेत सबको सुरक्षा की जरूरत होती है।
दोस्तों यह सुरक्षा आपको कटीले तार की फेंसिंग देती है। इसलिए इन तारों को खेतों में चारों तरफ लगा हुआ आपने देखा ही होगा । तो आज के लेख में हम आपको बताएंगे कि क्या बारबेट वायर बनाने का बिजनेस क्या है। साथ में इसमें जरूरी सामान क्या क्या लगेगा, रोमांटिक रंग क्या लगेगा, मशीन क्या लगेगी, टोटल इस बिजनेस में लागत कितनी होगी? टोटल कमाई कितनी होगी? प्रोडक्ट को कहां पर बेचे, क्या क्या लाइसेंस लेने पड़ेंगे?और सबसे मेन चीज यह है दोस्तों इस प्रॉफिट का कैलकुलेशन हम आपको बताएंगे और अंत में हम आपको बताएंगे कि इस बिजनेस के लिए सरकार की सहायता से सब्सिडी या लोन आप किस तरीके से ले सकते हैं।
क्योंकि इस बिजनेस से काफी ज्यादा कॉस्ट आएगी तो आप लोन और सब्सिडी की जानकारी भी हम आपको इस लेख में देने वाले हैं। इस बिजनेस में आपको मशीन से जोकि सेमी या फुली ऑटोमेटिक मशीन होती है उससे बारबेट वायर बनाना होता है और बारबेट वायर बनाकर उन्हें बेचकर आप आसानी से लाखों रुपए प्रति महीना कमा सकते हैं। बारबेट वायर का बिजनेस सबसे कम कॉम्पिटीशन वाला बिजनेस है क्योंकि हर कोई इसको बिजनेस को स्टार्ट नहीं करता है।
कटीले तार का बिजनेस में रॉ मटेरियल और मशीन।
तो दोस्तों रॉ मटेरियल अगर बात करें तो जीआई सीट का रोल आता एक मैच का आता है वह आपको लेना पड़ेगा। इसके अलावा उसको पैकेजिंग करने के लिए कुछ प्लास्टिक लेना पड़ेगा और वायर रोल क्लिप आती है उनको बांधने के लिए। तो यह 2 से 3 रॉ मटेरियल में आपका काम हो जाएगा। बात कर लेते हैं दोस्तों मशीन तो मशीन की अगर बात करें यहां अगर आप फुली ऑटोमेटिक मशीन ले रहे हैं तो आप फुली ऑटोमेटिक मशीन ले सकते हैं जिसमें आपको बस वायर फंसाना है और वह क्लिप बनती जाएंगी।
कटीले तार का बिजनेस में यूटिलिटीज।
तो एक पावर कनेक्शन आपको लेना होगा। पावर कनेक्शन इस बात पर निर्भर करेगा कि मशीन किस पर ऑपरेट हो रही है। थ्री फेज या वन फेज वाटर कनेक्शन लेना पड़ेगा। मशीन के कूलिंग के लिए जरूरत पड़ सकता है। एरिया की अगर बात करें तो एरिया इस बात पर निर्भर करता है दोस्तों क्या आपको मशीन रखने के लिए कितनी जगह लगेगी। आपको रॉ मटेरियल जो आप बाहर लाएंगे उन्हें रखने के लिए कितनी जगह लगेगी।
साथ में आपको जो प्रोडक्ट बन गया है जीआई वायर का जो मैच बन गया, बारबेट वायर बन गया उसको रखने के लिए कितनी जगह लगेगी और आपको ऑफिस की कितनी जरूरत पड़ेगी तो उस हिसाब से आपको एरिया का चुनाव करना है। मेन पावर की जरूरत, 2 से 3 मैन पावर में आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं।
कटीले तार का बिजनेस में इन्वेस्टमेंट।
तो दोस्तों की कॉस्ट लगभग 8 से 10 लाख तक की आती है और मशीन की कॉस्ट इस बात पर निर्भर करती है कि प्रति घंटे प्रति प्रतिदिन कितना प्रोडक्शन हो रहा है। तो इस हिसाब से हम मशीन 8 से 10 लाख के रूप में ले सकते हैं। जीआई वायर मैं उसकी घोस्ट अगर देखे दोस्तों हर जगह अलग अलग है तो लगभग अगर बात करें तो 50 ₹60 प्रति केजी में आपको मिल सकता है। यह 5 से 10 रुपए कम ज्यादा हो सकता है क्योंकि हर जगह अलग अलग चार्जेस होते हैं।
और जब आप यह वायर आपकी जगह पर मंगाएंगे तो ₹5 पर केजी कुछ ट्रांसपोर्टेशन चार्ज लगता है और इसके अलावा अगर मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बात करें तो ₹5 प्रति केजी मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट लगती है। तो टोटल कॉस्ट की बात करें तो ₹60 में लगभग आपका एक केजी वायर का जो मेश है वह तैयार हो जाएगा। मतलब बारबेट वायर अगर एक केजी की बात करें तो लगभग ₹60 में आपका रेडी हो जाएगा।
कटीले तार का बिजनेस में प्रॉफिट।
एक अगर फुली ऑटोमेटिक मशीन की बात करें तो 125 से 150 केजी बराबर का आपका बारबेट वायर बन जाएगा और अगर आप पूरे दिन में 10 घंटे तक की मशीन चलाते हैं तो लगभग 1250 प्रति केजी आप बना सकते हैं। पूरे दिनभर में बारबेट वायर हम मान लेते हैं। उदाहरण के लिए कि एक टन लगभग 1000 केजी आप बारबेट वायर बना लेते हैं । अगर बारबेट वायर की जो चेन होती है दोस्तों अगर वह मार्केट में हम सर्च करेंगे तो 70 से 80 रुपए प्रति केजी में मिल रही है और आपका जो कॉस्ट है वह ₹60 प्रति केजी आया था।
इस तरीके से अगर देखा जाए तो ₹10 आपको पर केजी मुनाफा हो रहा है और अगर दिनभर में आप 500 केजी का भी प्रोडक्शन करते हैं और उसको मार्केट में अच्छे तरीके से मार्केटिंग करके बेचते हैं तो लगभग पाँच हज़ार रुपए प्रतिदिन कमा सकते हैं और यह पाँच हज़ार रुपए प्रति दिन महीने का डेढ़ लाख रुपए हो रहा है। तो यह जो आपको हमने कमाई बताई है, कमाई इस बात पर निर्भर कर रही है कि आप का प्रोडक्शन जितना हो रहा है आप उतना ही सामान मार्केट में बेच भी रहे हैं। तो एक अच्छी प्लानिंग करके आप इस बिजनेस से ₹5,000 प्रतिदिन कमा सकते हैं।
कटीले तार का बिजनेस में प्रोडक्ट कहां बेचें।
तो आप ऑनलाइन बेच सकते हैं या फिर ऑफलाइन में सकते हैं। तो आप यह वायर जो है इंडियामार्ट वेबसाइट पर बेच सकते हैं। आप खुद की वेबसाइट बेच सकते हैं और एमेजॉन फ्लिपकार्ट पर भी बेच सकते हैं। बहुत सारे ऑप्शन हैं वहां पर आप यह बेच सकते हैं। अपना खुद का फेसबुक पेज बनाइए। इंस्टाग्राम पर बनाइए, यूट्यूब पर बनाइए, वहां पर भी बेच सकते हैं। बात कर लेते ऑफलाइन ऑफलाइन आप लोकल मार्केट में बेच सकते हैं। कई दुकानदारों के पास रख सकते हैं। हार्डवेयर की दुकान पर रख सकते हैं। गांव में जा जाकर प्रचार कर सकते हैं। इस तरीके से आप बेच सकते हैं।
कटीले तार का बिजनेस में लाइसेंस।
लाइसेंस की अगर बात करें तो आपको अगर टैक्स के अंतर्गत आते हैं तो आपको जीएसटी लाइसेंस लेना पड़ेगा। एमएसएमई से लोग आधार नंबर ले लेंगे तो आपको भारत सरकार की जो भी सब्सिडी प्लान है, जो भी स्कीम है उसमें आपको मदद मिल जाएगी तो हम एमएसएमई से दो लेने ट्रेड मार्क आपको लेना पड़ेगा लाइसेंस या फिर रजिस्ट्रेशन जोकि भारत सरकार देती है।
कटीले तार का बिजनेस में लोन और सब्सिडी कैसे लें।
तो भारत सरकार की दो ऐसी योजनाएं हैं जिनके माध्यम से आप इस बिजनेस के लिए लोन ले सकते हैं। पहली है पीएमईजीपी योजना, दूसरी योजना जिससे आप सब्सिडी ले सकते हैं वह स्टैंडअप इंडिया है। इसके तहत भी आप लोन ले सकते हैं।
FAQ:
कटीले तार का बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?
कटीले तार का बिजनेस शुरू करने में आपको 10 से 15 लाख की जरूरत पड़ती है।
कटीले तार का बिजनेस शुरू करके कितना कमाया जा सकता है?
कटीले तार का बिजनेस शुरू करके अब प्रतिदिन 3000 से 4000 कमा सकते हैं।
कटीले तार का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
कटीले तार का इस्तेमाल घर और खेत को गिरकर सुरक्षा देने के लिए किया जाता है।
निष्कर्ष:
ऊपर दिए गए लेख में हम आपको बताएं हैं कि कटीले तार का बिजनेस कैसे शुरू करें? दोस्तों यह एक ऐसा बिजनेस है जिसकी शुरुआत आप सरकार के द्वारा भी कर सकते हैं। कटीले तार की मांग हमेशा ही रहती है क्योंकि इसके द्वारा घर और खेत को घेर कर सुरक्षा देने का कार्य किया जाता है। तो दोस्तों आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।