
बर्तन दुकान बिज़नेस कैसे खोलें?: देखिए अगर किसी घर में हर दिन उपयोग होने वाली वस्तु की बात करें तो वह होता है हमारा बर्तन। स्टील के बर्तन हुए, हमारे कांसे के बर्तन हुए। कुछ लोगों में आज भी तांबे पीतल के बर्तनों में खाया जाता है तो वहां पर उस बर्तन में खाया जाता है। मेनली यहां पर अगर हम बात करें तो धातुओं के जो बर्तन होते हैं इनका उपयोग अधिकतर आज के समय में किया जाता है। खाने के लिए। तो आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं कि आप किस तरीके से इन धातु के बर्तन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
स्टील के बर्तन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और एक अच्छा खासा प्रॉफिट जनरेट कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए क्या ऐसी इम्पॉर्टेंट चीजें हैं जिनका आपको ध्यान रखना पड़ेगा और कितने इन्वेस्टमेंट से आप इसे शुरू कर सकते हैं? कुल लागत आपकी क्या होगी? इसमें आप कितना कमा पाएंगे, माल आपको कहां से खरीदना होगा, शॉप आपको कहां लेनी होगी। ऐसी कई सारी चीजें। तो इस लेख को अंत तक जरूर पढियेगा।
बर्तन दुकान बिज़नेस खोलने के तरीके।
- सबसे पहले अगर यहां पर बात करें तो इस बिजनस को आप तीन तरीके से शुरू कर सकते हैं। पहला कौन सा होता है। आप यहां पर केवल नॉर्मल प्रोडक्ट्स रख सकते हैं। किसी भी ब्रांड के वो प्रोडक्ट नहीं होंगे। ऐसे शॉप को शुरू कर सकते हैं आप।
- दूसरा आपके पास ऑप्शन आता है कि आप सिर्फ ब्रांडेड प्रोडक्ट रखेंगे। यहां पर आप किसी एक पार्टिकुलर ब्रांड की जैसे मान के रख लिए हॉकिन्स हो गया तो आप किसी एक पार्टिकुलर ब्रांड की फ्रेंचाइजी ले लेते हैं और उसके बाद जितने भी बर्तन आप सेल करेंगे आपके शॉप में उसी ब्रांड के होंगे और किसी अदर ब्रांड के आप प्रोडक्ट नहीं रखेंगे।
- तीसरे ऑप्शन की बात करते हैं कि आप मिक्स रखेंगे। मतलब यहां पर आप लोकल प्रोडक्ट भी रखेंगे, ब्रांडेड प्रोडक्ट्स भी रखेंगे।
तो यह जो इन्वेस्टमेंट होगा आपका इन तीनों टाइप्स पर डिपेंड करता है कि आप किस टाइप की शॉप शुरू करते हैं। अगर आप लोकल शुरू करते हैं तो 1 लाख के अंदर में कर सकते हैं। अगर आप ब्रांडेड शुरू करते हैं तो आपको एक से ऊपर जाना पड़ेगा और अगर मिक्स शुरू करते हैं फिर भी आप एक लाख से ऊपर ही रहेंगे।
बर्तन दुकान बिज़नेस खोलने के जगह का चयन।
आपको अभी एक शॉप लेना पड़ेगा मार्केट के अंदर। मार्केट के अंदर आपको इसलिए शॉप लेना पड़ेगा क्योंकि वही एक ऐसी जगह है जहां पर भीड़ रहती है और अधिकतर महिलाओं का आना जाना रहता है और महिलाएं जहां पर आती जाती हैं वहीं पर आपका यह शॉप चलने वाला है। क्योंकि घर का जो रसोई का अधिकतर काम होता है वह महिलाएं ही संभालती हैं और जो जो सामान लाना होता है वह महिलाएं लाती हैं। इसलिए यह इंपॉर्टेंट है कि आपकी शॉप एक ऐसे मार्केट में होनी चाहिए जहां पर महिलाओं का आना जाना थोड़ा अधिक रहता हो।
बर्तन दुकान बिज़नेस खोलने के लाइसेंस।
बर्तन की शॉप शुरू कर रहे हैं तो हमें किन किन लाइसेंस की जरूरत पड़ती है, इसकी बात करते हैं। अब रिक्वायरमेंट यहां पर कोई बहुत ज्यादा लाइसेंस की नहीं होती है। दो चीजें आपके पास होनी चाहिए। आप ईजिली इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं होने वाली है। कानूनी तौर पर। यहां पर सबसे पहला आपका होता है। जीएसटी नंबर मस्ट इम्पॉर्टेंट है। जीएसटी आपको लेना पड़ेगा। दूसरी चीज बहुत इंपॉर्टेंट है वह है गुमास्ता लाइसेंस। यह दो चीजें अगर आपके पास मौजूद हैं तो आप आसानी से बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और अगर नहीं मौजूद है तो आप इसे बनवा भी सकते हैं।
बर्तन दुकान बिज़नेस में बर्तन कहा से ख़रीदे।
माल हमें मिलेगा कहां, इसकी बात करते हैं तो आप अपने आसपास कई सारे ऐसे होलसेलर मौजूद होते हैं जिनसे कांटेक्ट करके माल खरीद सकते हैं या फिर आपके पास दूसरा ऑप्शन है कि आप इंडियामार्ट डॉट कॉम पर जाकर वहां पर ऑनलाइन मंगवा सकते हैं। या फिर आप कहीं जाकर खरीदना चाहते हैं तो इंडिया का जो सबसे बड़ा किचनवेयर का मार्केट है वह है हमारा दिल्ली का सदर बाजार। अब वहां पर आप अगर जाएंगे तो आपको किचन का आइटम कम से कम रेट पर कई सारे शॉप्स ऐसे मौजूद हैं जहां पर मिल जाएगा। तो वहां जाकर किसी पर्टिकुलर शॉप से प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं।
बर्तन दुकान बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट और अर्निंग।
तो इस बिजनेस को अगर आप शुरू करना चाहते हैं तो डेढ़ से ₹2 लाख तक समथिंग। आपका इन्वेस्टमेंट इसमें जाने वाला है। यह कम से कम इन्वेस्टमेंट है। अगर आप लोकल प्रोडक्ट्स केवल रखते हो तो और भी आप नीचे जा सकते। 1 लाख तक आप इस बिजनस को शुरू कर सकते हो पर अगर आप ब्रांडेड करते हो तो डिपेंड करता है कि आपने किस कंपनी की फ्रेंचाइजी लिए डेढ़ से 2 लाख, 3 लाख तक भी जा सकता है। और अगर आप मिक्स रखते हैं तो डेढ़ से ₹2 लाख तक समथिंग।
आप इस बिजनस को शुरू कर सकते हो। टाइम पर डिपेंड करता है कि किस टाइम का शॉप आपने शुरू किया है। प्रॉफिट मार्जिन की बात करें तो 30 से 40 परसेंट का प्रॉफिट मार्जिन होता है। बाकी आप कितना कमा सकते हैं वह आपकी सेल पर और लोकेशन पर डिपेंड करता है। जो कि लोकेशन अच्छा होगा तो सेल ऑटोमेटिक ज्यादा होगी और जब सेल ज्यादा होगी तो प्रॉफिट आपका जनरेट होगा काफी ज्यादा।
FAQ:
बर्तन दुकान बिजनेस शुरू करने में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?
बर्तन दुकान बिजनेस शुरू करने में आपको 200000 तक का इन्वेस्टमेंट लगता है।
बर्तन दुकान बिजनेस में कितना प्रॉफिट मार्जिन होता है?
बर्तन दुकान बिजनेस में 30% से 40% तक का प्रॉफिट मार्जिन होता है।
बर्तन दुकान बिजनेस कहां शुरू करनी चाहिए?
बर्तन दुकान बिजनेस उस जगह शुरू करनी चाहिए जहां महिलाओं की जाना लगा रहे।
निष्कर्ष:
दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको बताया कि बर्तन दुकान बिजनेस कैसे खोलें? दोस्तों आपको पता ही होगा कि बर्तन का इस्तेमाल साड़ी घर में किया जाता है और किसी के इस्तेमाल से लोग खाना बनाते हैं और खाते हैं। इससे आपको पता चल ही गया होगा कि इसका दिमाग कभी खत्म नहीं होने वाला है। ऐसे में आप इस बिजनेस को बड़े ही आसानी के साथ शुरू करके बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।