बिग बॉस के घर में पूजा भट्ट करती है मोबाइल का इस्तेमाल! इस वीडियो ने बताया सच।

बिग बॉस के घर में पूजा भट्ट करती है मोबाइल का इस्तेमाल! इस वीडियो ने बताया सच।: बिग बॉस के फैंस को एक बार फिर से झटका लगा है। बिग बॉस ओट 2 से एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें पूजा भट्ट और बेबीका धुर्वे सोफा पर बैठ कर एक दूसरे से बात कर रहे हैं। वही पूजा भट्ट के बगल में एक ब्लैक कलर का मोबाइल फोन सोफे पर रखा हुआ दिख रहा है। बिग बॉस ओटीटी 2के लाइव फीड से यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है। इस घटना को देखने के बाद लोग सलमान खान के शो बिग बॉस को पूरी तरीके से स्क्रीपेड बता रहे हैं।

इन्हें भी पढ़े।

इस क्लिप को जैसे ही सोशल मीडिया पर डाला गया वैसे ही इसे वायरल होने में समय नहीं लगा। यह वीडियो वायरल होते ही सभी जगह बवाल मचा रहा है और लोग इस कारण बिग बॉस शो पर काफी कमेंट बाजी कर रहे हैं। यूजर्स ने कई तरह के रिएक्शन दिए, जैसे एक यूजर ने कहा कि एल्विस यादव ने पूजा के फोन के बारे में बात की थी मतलब उसका शक सही था। एक यूजर ने तो लिखा कि लगता है जिओ सिनेमा पर अपने आप को वोट इसी फोन से कर रही है।

एल्विस यादव ने पहले ही किया था फोन का जिक्र।

कुछ दिन पहले एक घटना देखी गई थी जिसमें एल्विस यादव ने मजाकिया मूड से पूजा भट्ट से कहां था कि मैं एलिमिनेशन का नोटिफिकेशन देख लिया है, जिस पर रिप्लाई करते हुए पूजा ने कहा कि वह तो तुमने फोन पर देख लिया हो सकता है मैंने बाहर छोड़ दिया हो। आपको बता दे कि बिग बॉस ओटीटी 2 पर कई बार फोन का जिक्र हो चुका है वहीं पहली बार इस पर कोई वीडियो वायरल हुआ है।

आगे पढ़े।

Leave a Comment