बाइक रेस के दौरान 13 साल के श्रेयस हरीश की हुई मौत, रेसिंग वर्ल्ड में दौड़ी शोक की लहर।

बाइक रेस के दौरान 13 साल के श्रेयस हरीश की हुई मौत, रेसिंग वर्ल्ड में दौड़ी शोक की लहर।: 13 साल की उम्र में अधिकतर बच्चे अपना पढ़ाई पूरा करते रहते हैं, लेकिन इतनी उम्र में दुनिया में नाम कमाना और अपना सपना पूरा करना एक महान काम है। लेकिन जिंदगी का किसी को कुछ पता नहीं, क्या से क्या हो जाता है पल भर में। ऐसा ही महज 13 साल की उम्र में रेसिंग दुनिया के बेताज बादशाह शश्रेयस हरीश के साथ हुआ। जिस चीज से उन्हें बेहद प्यार था वही उनके मौत का कारण बनी।

बेंगलुरु में रहने वाले बेहतरीन रेसर कोपाराम श्रेयस हरिश कहां शनिवार को चेन्नई के मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में एमआरएफ एमएसएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल मोटर साइकिल रेसिंग चैंपियनशिप के तीसरे दौर में दुर्घटना हुई जिसके कारण उन्हें काफी ज्यादा चोट आ गई और इन चोटों के कारण ही उनकी मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद मद्रास स्पोर्ट्स क्लब ने शनिवार तक की सभी देशों को रद्द कर दिया और रेसिंग वर्ल्ड में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

इन्हें भी पढ़े।

रेसिंग ट्रैक पर दुर्घटना के कारण हुई मौत।

श्रेयस हरीश का जन्म 26 जुलाई 2010 में बेंगलुरु में हुआ था। इनकी स्कूल केन्सरी स्कूल के द्वारा हुआ था। यह एक उभरते हुए सितारे थे क्योंकि इन्होंने पेट्रोनास की रुकी कैटेगरी में मुकाबला करते हुए कई बार राष्ट्रीय स्तर पर रेस जीता था। साथ ही श्रेयस ने नेशनल लेवल पर टीवीएस वन मैक चैंपियनशिप भी जीता था। परंतु शनिवार के दिन पोल पोजीशन में क्वालीफाई करने के बाद वह रेस के दौरान दुर्घटना के कारण अपना जान गवा दिए।

टर्न वन से बाहर निकलते समय श्रेयस बाइक से गिरे जिसके बाद उनके सिर पर गंभीर चोट आई। इसके बाद रेस को रोका गया और तुरंत एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल में उन्हें ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दी।

आगे पढ़े।

Leave a Comment