बिना पैसों के शुरू करने वाला 5 बेस्ट बिजनेस आइडिया।

बिना पैसों के शुरू करने वाला 5 बेस्ट बिजनेस आइडिया।: धीरुभाई अंबानी जब मुंबई आये थे तो उनकी जेब में बस ₹500 का नोट था पर जब उनकी मौत हुई तब तक उन्होंने 75,000 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी थी। जिसको आज हम रिलायंस के नाम से जानते हैं। तो इस स्टोरी से एक बात तो साफ हो जाती है कि सिर्फ पैसों से बिजनेस नहीं किया जाता। अगर आपके पास पैसे नहीं भी है लेकिन आपके पास रिक्वायर्ड स्किल्स, एक्सपीरियंस और अच्छा नेटवर्क है तब भी आप बहुत कम पैसे या बिना पैसों के एक सक्सेसफुल बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो।

आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ऑफलाइन और ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज बताएंगे। जिसके थ्रू कोई भी इंसान कम समय में अच्छी और स्टेबल अर्निंग कर सकता है। सबसे पहले बात करते हैं कुछ ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज की जिनके थ्रू आप बिना 1 पैसा खर्च किए अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो। 

यूट्यूब चैनल। 

देखो जब बात आती है ऑनलाइन पैसे कमाने की तो सबसे बेस्ट तरीका होता है सोशल मीडिया से ऑन करना। सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रहा यूट्यूब। क्योंकि लोग फोटोज या टेक्स्ट के मुकाबले वीडियोज देखना ज्यादा प्रेफर करते हैं। यू तो का मंथली यूजर बेस अराउंड 2.6 बिलियन है। जो फेसबुक के 2.9 बिलियन के बाद सबसे ज्यादा है और हो सकता है कि आने वाले समय में फेसबुक को भी पीछे छोड़ दे। ऐसे में अगर आप अभी 2022 में भी अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर दें तब भी आप उसको एक प्रॉफिटेबल बिजनेस में कन्वर्ट कर सकते हो।

मुझे ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि यूट्यूब ने कितने लोगों की जिंदगी बनाई है यह सब आप लोग अच्छे से जानते हो। यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने के लिए आपको कोई हाई टेक गैजेट्स की जरूरत नहीं है। आजकल स्मार्टफोन से सबकुछ मैनेज हो जाता है। चैनल उसी बारे में बनाएं जिस फिल्ड में आपको अच्छी जानकारी हो। कॉन्टेंट ऐसा बनाएं जिससे लोग जाने कुछ सीखे और वो भी बिना बोर हुए। यूट्यूब चैनल आप फ्री ऑफ कॉस्ट ओपेन कर सकते हो। यूट्यूब से पैसे आपको तब मिलते हैं जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है।

चैनल मोनेटाइज तब होता है जब आपके सब्सक्राइबर्स एक हज़ार या उससे ज्यादा हो और आपके चैनल का कुल टाइम चार हज़ार घंटों से ज्यादा होता है। एक बार आपका चैनल पॉपुलर हो जाता है तो आपको बड़े ब्रांड्स के साथ काम करने का मौका भी मिलता है। तो अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने हैं। तो यूट्यूब सबसे बेस्ट ऑप्शन है। 

रेफर एंड यार्न 

पेपाल आज वन ऑफ द मोस्ट पॉपुलर मनी ट्रांसफर ऐप है। पर इसके पीछे पेपाल की एक बहुत ही पावरफुल स्ट्रैटजी छुपी हुई है। दरअसल, जब पेपाल लॉन्च हुआ तो मार्केट में ईबे जैसे मनी ट्रांसफर टूल्स पहले से ही अवेलेबल थे। तो अपने कॉम्पटीटर से आगे निकलने के लिए पेपाल ने रेफरल इनकम का एक मेथड स्टार्ट किया। इस मेथड के मुताबिक जो भी पर्सन पहली बार पेपाल पर अकाउंट ओपन करता है उसको ₹1,400 मिलते थे और अगर आप अपने किसी फ्रेंड को रेफर करते हो और वो अपना पेपाल अकाउंट ओपन करता है, तो आपको फिर ₹1,400 मिलते थे।

उस रेफरल मैथड की वजह से बहुत से लोगों ने पेपाल को डाउनलोड किया उसको रेफर किया और इसी वजह से आज पेपाल मनी ट्रांसफर आप में सबसे ज्यादा पॉपुलर और ट्रस्टेड कंपनी है। अब आप बिना पैसे के पेपाल जैसा बिजनेस तो नहीं कर सकते पर आप रेफरल एंड यार्न  जिसे एफिलिएट मार्केटिंग भी कहते हैं इसका बिजनेस तो बिना पैसों के स्टार्ट कर सकते हो। जी हां, पेपाल ने जो रेफरल ऑन का प्रोग्राम रन किया। इससे पेपाल का तो फायदा हुआ ही पर कई लोगों ने इस प्रोग्राम से ₹1 करोड़ तक कमाए, सिर्फ पेपाल को रेफर करके। देखो आज के टाइम में हर कंपनी का एक रेफरल प्रोग्राम होता है।

जैसे आप स्टॉक्स जो कि एक स्टॉक इन्वेस्टमेंट एप्प है वो आपको एक अकाउंट ओपन करवाने की अभी के समय में ₹300 दे रहे हैं। यह प्राइस चेंज होता रहता है। एक टाइम पर आप स्टॉप पर अकाउंट ओपन करवाने के ₹1,200 दे रहा था। तो आप सोच सकते हो कि लोगों ने कितने कमाए होंगे। एमेजॉन क्लिक बैंक और ब्लू हाउस जैसी कंपनीज के रेफरल प्रोग्राम सबसे ज्यादा पॉपुलर है। ये काम आप अपने फोन से आसानी से कर सकते हो। 

इंस्टाग्राम पेज

यूटयूब के बाद सबसे बड़ा मंथली यूजर बेस है इंस्टाग्राम का, जिसके दो बिलियन से भी ज्यादा मंथली यूजर हैं। यूट्यूब के जैसा भी आपको कॉन्टेंट पोस्ट करना है। जिसके थ्रू आप अपनी एक अच्छी फॉलोइंग बना पाओगे और पैसे कमा पाओगे। इंस्टाग्राम यूट्यूब के कंपेरिजन में ज्यादा ईजी रहता है क्योंकि यूट्यूब पर आपको लॉन्ग वीडियोज पोस्ट करना होता है जिसके बनाने में ज्यादा टाइम और एनर्जी लगता है। पर इंस्टाग्राम पर आप शॉर्ट रेल्स सिंपल पोस्ट करके भी ऑडियंस को इंगेज कर सकते हो। इंस्टाग्राम पर थोड़ी रिसर्च करने के बाद मैंने देखा है कि कुछ पेजेज तो ऐसे भी हैं जो सिर्फ फोटोज पोस्ट करते हैं और तब भी उनकी रीच लाखों में है और फॉलोवर्स भी।

इंस्टाग्राम से आप अपनी फॉलोइंग बिल्ड करते हो तो दूसरे लोग या कोई कंपनी आपको उनका प्रोडक्ट या सर्विस प्रमोट करने के पैसे देते हैं। इसको पेड प्रमोशन्स भी कहते हैं। ये इंस्टाग्राम से ऑन करने का सबसे मेन मेथड है। दूसरा तरीका यह है कि जिन लोगों को इंस्टाग्राम पर ऑडियंस तो बिल्ड करना है पर उनको कॉन्टेन्ट बनाना। एसईओ करना, हैशटैग या रिसर्च करना या कॉन्टेंट रिसर्च ये सब नहीं आता। तो ऐसे लोग आपको उनका अकाउंट हैंडल करने को देते हैं और बदले में आप उनसे चार्ज करते हो और अब तो इंस्टाग्राम पर मोनेटाइजेशन का भी सिस्टम आ गया है जो पहले नहीं था।

यानी कि अब अगर कोई आप की रेल देखता है तो उस रेल को प्ले करने से पहले एडवर्टीजमेंट दिखाया जाएगा और उसके बदले में आपको यानी क्रिएटर को पैसे मिलेंगे। इंस्टाग्राम अपने दूसरे बिजनेस को प्रमोट करने का भी अच्छा तरीका है। जैसे अगर आपका यूट्यूब चैनल है, तो आप इंस्टाग्राम पर उसी चैनल का शॉर्ट कॉन्टेंट डालकर ऑडियंस को अपने यूट्यूब चैनल पर भेज सकते हो और आप दोनों से फायदा ले सकते हो। 

फ्रूट शॉप

फल खाना हर कोई पसंद करता है चाहे वह बच्चा हो या बूढ़ा। क्योंकि फल खाने में अच्छे भी लगते हैं और हमारी हैल्थ के लिए भी बहुत अच्छे होते हैं। गर्मी के सीजन में तो फल बहुत ही ज्यादा बिकते हैं, खासकर आम तो अगर ऐसे में आप एक सही लोकेशन पर अपनी एक छोटी सी फ्रूट शॉप ओपेन कर लेते हो तो आराम से महीने के 15 से 20000 रुपये कमा सकते हो। अगर दुकान नहीं ले सकते हो तो ठेला भी लगा सकते हो। अगर शर्म लगती है कि मैं ठेला कैसे लगाउंगा तो आप बिजनेस नहीं कर सकते।

वॉशिंग पाउडर निरमा के फाउंडर कृष्णा भाई पटेल ने जब निरमा की शुरुआत की थी तब वो अपने घर के आंगन में ही पाउडर बनाते थे और उसको खुद ही पैक करते थे और अपनी साइकल पर आकर घर घर बेचने जाते थे और उन्हीं कृष्णा भाई पटेल ने निरमा को 250000000 की कंपनी बना दिया और 2013 में उन्हीं कृष्णा भाई पटेल ने 40 करोड़ का प्राइवेट हैलीकॉप्टर खरीदा जो कभी साइकल पर निरमा बेचा करते थे। तो इस कहानी से यह साफ होता है कि शुरुआत भले ही छोटी हो, उससे फर्क नहीं पड़ता।

अगर आप काम करोगे तो आपका छोटा बिजनेस भी बड़ा बन जाएगा। तो अगर आपके पास फ्रूट शॉप खोलने के पैसे नहीं है तो ठेला लगाओ। ठेला लगाने का एक फायदा यह भी है कि आप कहीं भी ले जाकर बेच सकते हो। फल उतने ही खरीदो, जितने बेच पाओ। अब अगर आपको यह लग रहा है कि मैंने तो कहा था कि फ्री में बिजनेस करोगे तो देखो इस बिजनेस में आपको 4000 से भी कम रुपये लगेंगे हो सकता है कि और भी कम लगे और इतने पैसे तो लोग यूं ही उड़ा देते हैं। 

बुक स्टोर 

किताब को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है क्योंकि किताबों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। बहुत से लोगों को रीडिंग का शौक होता है, इसलिए बुक्स को बेचने का बिजनेस भी काफी फायदेमंद हो सकता है। अगर आपके पास पहले से ही किताबें हैं जो अच्छी हालत में हैं तो आप उनको भी बेच सकते हो। अगर दुकान लगाने के पैसे नहीं है तो ठेला लगा बुक्स तो आप बिना ठेले के भी बेच सकते हो। किसी बैग में बुक को रख लो और पब्लिक एरिया जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, स्कूल के बाहर किताबों को बेचना शुरू कर दो।

होलसेल मार्केट से आपको किताबें काफी सस्ते रेट में मिल जाएंगी और आप उन्हें अच्छे प्रॉफिट के साथ लोगों को बेच सकते हो। इसे नेक्स्ट लेवल पर ले जाना है तो होलसेल मार्केट में कॉम्पटीटिव एग्जाम की बुक्स सस्ते में खरीदो और ओएलएक्स और क्विकर जैसी साइट्स पर इन्हें अपना प्रॉफिट लगाकर बेचो। ऐसे बुक्स स्टार्ट करना जो पॉपुलर है, जैसे चेतन भगत की, बुक्स, आरएस अग्रवाल की मैथ्स और रिजनिंग, ल्यूसेंट की जीके व एक्सट्रा। इस बिजनेस को हम बुक सेलिंग भी कह सकते हैं।

FAQ:

बिना पैसों के खोलने वाला सबसे बेहतर बिजनेस कौन सा है?

इंटरनेट के इस जमाने में यूट्यूब का बिजनेस आप बिना पैसे के इस्तेमाल करते हुए आसानी से खोल सकते हैं।

रेफर एंड अर्न क्या हैं?

अगर आप किसी ऐप को अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करते हैं तो उस एप के द्वारा आपको कुछ पैसे दिए जाते हैं।

बुक स्टोर बिजनेस के लिए बुक कहां से लें?

बुक स्टोर बिजनेस के लिए आप बुक होलसेल मार्केट से ले सकते हैं।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताएं हैं जिसे आप बिना पैसे के शुरू करके भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। पैसे की तंगी के कारण कई लोगों का बिजनेस करने का सपना टूट जाता है। लेकिन इस लेख को पढ़ने के बाद आपको कई आईडिया मिल जाएंगे जिसमें आपको पैसे की जरूरत नहीं पड़ सकती है। ऐसे में बस आपको मेहनत करना है और आप अपने बिजनेस में आगे बढ़ते रहेंगे। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लिंक को आप अपने दोस्तों और परिवारों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment