ब्लैकपिंक कि सदस्य जिसू कर रही है कोरियन एक्टर अहं बा-ह्यून कों डेट, दोनों की एजेंसी ने कि कंफर्म।

ब्लैकपिंक कि सदस्य जिसू कर रही है कोरियन एक्टर अहं बा-ह्यून कों डेट, दोनों की एजेंसी ने कि कंफर्म।: दुनिया की सबसे मशहूर गर्ल बैंड ब्लैकपिंक की सदस्य जिसू और साउथ कोरिया के एक्टर्स अहं बा-ह्यून रिलेशनशिप में है। जिसू कि एजेंसी नें पहली बार यह कंफर्म किया है कि उनके 1 सदस्य रिलेशनशिप में है।

जिसू ब्लैकपिंक की पहली सदस्य है जिन्होंने अपनी रिलेशनशिप को पब्लिकली बताया है। यह न्यूज़ जैसे ही सोशल मीडिया पर आया वैसे ही फैंस ने सोशल मीडिया पर कई सारे बधाई का मैसेज कर रहे हैं। यह अनाउंसमेंट के पहले इन दोनों के रिलेशनशिप के बारे में किसी को कोई खबर नहीं था।

इन्हें भी पढ़े।

जिसू और अहं बा-ह्यून है रिलेशनशिप में।

जिसू कि एजेंसी YG एंटरटेनमेंट और अहं बा-ह्यून कि FN इंटरटेनमेंट नें इस बात की पुष्टि की है। दोनों के एजेंसियों ने बताया है कि दोनों सदस्य एक दूसरे को पॉजिटिव फीलिंग के साथ जानना चाह रहे हैं। अहं बा-ह्यून को कई बार जिसू के घर के बाहर आते जाते देखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार अहं बा-ह्यून अपने शेड्यूल्स में बदलाव कर रहे हैं जिससे वह मिल सके। सोशल मीडिया पर अहं बा-ह्यून के कई सारे तस्वीरें देखें गए हैं जहां वह जिसू के घर के बाहर कई बार देखे गए हैं। अहं बा-ह्यून, जिसू से उम्र में 8 साल बड़े हैं।

दोनों अपने काम में है माहिर।

जीसू हाल ही में एक डिजिटल सिंगल के साथ अपना सोलो में डेब्यू किया है। उनका गाना का नाम ‘फ्लावर’ है जो कि इंटरनेट पर बहुत वायरल हो गया है। वहीं दूसरी तरफ अहं बा-ह्यून आखरी बार ‘सी यू इन माई 19वीं लाइफ’ में शिन ह्ये-सन के ऑपोजिट देखा गया था। इस फिल्म में इन केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया था। यह शो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

आगे पढ़े।

Leave a Comment