बिल्डिंग मटेरियल बिज़नेस कैसे शुरू करे?

बिल्डिंग मटेरियल बिज़नेस कैसे शुरू करे?: घर बनाना हो, ऑफिस बनवाना हो या फिर किसी भी तरह का कोई भी कंस्ट्रक्शन करवाना हो। सबसे पहले जिन चीजों की जरूरत पडती है वो है कंस्ट्रक्शन मटीरियल यानी बिल्डिंग मटीरियल जैसे कि रेत, बजरी, ईंट, सीमेंट और आयरन रॉड। अपनी मेहनत की कमाई से हर कोई अपना पक्का घर, फ्लैट, बिल्डिंग, ऑफिस बनाना चाहता है। अपना बिजनेस बढ़ाना चाहता है। इसीलिए छोटे शहर हो या मेट्रोपॉलिटन सिटी, कंस्ट्रक्शन मटीरियल की डिमांड हर कहीं रहती है।

इसके अलावा भी रियल इस्टेट के बढ़ते बिजनेस के चलते होटल, मॉल्स, स्कूल, हॉस्पिटल, रोड, ब्रिज, फ्लाईओवर, ऑफिस बिल्डिंग्स, अपार्टमेंट जैसे बड़े बड़े सेक्टर्स भी बिल्डिंग मटीरियल सप्लायर के ऊपर डिपेंड करते हैं, ताकि कंस्ट्रक्शन का काम तेजी से हो सके और डेडलाइन को पूरा किया जा सके। इसलिए आज हम आपको वह सारी बातें बतायेगे, जिससे इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सभी जरूरी बातें पता चल जाए। तो चलिए शुरू करते हैं। 

बिल्डिंग मटेरियल बिज़नेस में टाइप्स ऑफ मटीरियल्स। 

बिल्डिंग मटीरियल की बात करें तो सिर्फ इसमें रेत, बजरी, ईंट, सीमेंट और रॉड ही नहीं होती। यह तो सबसे बेसिक चीजें हैं, जिनकी जरूरत आपको पड़ेगी ही। इनके अलावा भी बांस के पोल्स, जो सपोर्ट देने के काम आते हैं। लैडर यानी सीढ़ी, जो बांस या लोहे की बनी होती है। कंस्ट्रक्शन के लिए एक्सक्वेटर और जेसीबी ग्रेडर कि मिट्टी को सपाट करने के काम आते हैं।

रॉ मटीरियल, मिक्सर, बुलडोजर, बड़ी बिल्डिंग, सीमेंट कंक्रीट और लेबर पहुंचाने के लिए लिफ्ट, ट्रक या लोडर जैसी चीजों की जरूरत पड़ती है। अगर इस बिजनेस को स्मॉल या मीडियम स्केल पर करना चाहते हैं तो रेत, बजरी, ईंट, सीमेंट और रॉड के साथ शुरुआत की जा सकती है और अगर लार्ज स्केल पर काम करना चाहते हैं तो जेसीबी, एक्सकेवेटर, बुलडोजर, लोडर, टावर, क्रेन, कॉम्पैक्टर, डम्पिंग ट्रक्स, पाइल बोरिंग मशीन, पाइल ड्राइविंग मशीन जैसी मशीन साथ ले सकते हैं। 

बिल्डिंग मटेरियल बिज़नेस में लाइसेंस।

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले जरूरी लाइसेंस लेने होंगे। बिल्डिंग मटीरियल के बिजनेस के लिए आपको सबसे पहले ट्रेड लाइसेंस लेना पड़ेगा। इसके अलावा भी आप अपने बिजनेस को एम एस एम ई में रजिस्टर करवा सकते हैं। बिजनेस की शुरुआत में ही जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करवा लीजिएगा, क्योंकि बिल्डिंग मटीरियल के काम में सालाना टर्नओवर आराम से 20 लाख के पार जाता है। इसके अलावा भी बिलिंग के लिए जीएसटी नंबर की जरूरत पड़ती है।

साथ ही इस बात का ध्यान भी रखिएगा कि जिनसे भी आप रॉ मटीरियल खरीद रहे हैं, वह भी लाइसेंस होल्डर हो। क्योंकि कई बार नदियों से रेत, पत्थर और बजरी निकालते समय लोग गवर्नमेंट के रूल्स तोड़ देते हैं। ऐसा अक्सर अखबारों में पढ़ने को मिलता है कि अवैध खनन करने के चलते लोकल अथॉरिटीज लोगों पर एक्शन लेती है। इसके अलावा भी अपने बिजनेस का कंप्लीट रजिस्ट्रेशन ज़रूर से करवा लीजिएगा। 

बिल्डिंग मटेरियल बिज़नेस में लोकेशन।

अब बात की जाए लोकेशन की तो कंस्ट्रक्शन में इस्तेमाल होने वाली चीजों का स्टॉक रखने के लिए आपको एक बड़ी जगह चाहिए होगी। जहां पर आप ईट, रेत, बजरी, पत्थर और सीमेंट का स्टॉक रख सके। साथ ही रोड लोडर, कंस्ट्रक्शन में यूज होने वाली मशीन, डंपर, ट्रॉली, जेसीबी वगैरह भी आसानी से रखी जा सके। आप कितना स्टॉक रखना चाहते हैं, इस पर डिपेंड करेगा कि आपको कितने बड़े एरिया की जरूरत है। इसके अलावा भी अपने स्टॉक की सिक्योरिटी पर भी आपको खर्च करना पड़ेगा। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि खुले में पड़ी चीजों को मौका देखकर के लोग उठा ले जाते हैं।

इससे आपको नुकसान तो होगा ही। इसलिए गोदाम में या बाउंड्री वॉल से घिरी जगह पर आपको चीजें रखवाने चाहिए और अगर सामान ज्यादा है तो सिक्योरिटी गार्ड भी आप रख सकते हैं। आप जहां भी बिजनेस कर रहे हैं, वह एरिया अगर नगर निगम में आता है तो इतना ध्यान रखिएगा कि आपके अंडर में कोई भी मटीरियल रोड किनारे पड़े नहीं होनी चाहिए। क्योंकि लोगों की शिकायत पर नगर निगम अपनी टीम भेजकर इसे चेक करवा सकते हैं और आप पर जुर्माना भी लग सकता है।

बड़े शहरों में नगर निगम कई बार अपनी ट्रॉलियां भिजवाकर रेत बजरी जब्त भी कर लेते हैं। इससे भी आपको नुकसान होगा। सबसे बड़ा रिस्क फैक्टर यह है कि अगर सड़क किनारे गिराई गई बिल्डिंग मटीरियल से कोई एक्सिडेंट होता है तो आपको लीगल इश्यू पेश करने पड़ेंगे और कोर्ट या थाने का चक्कर भी लगाना पड़ सकता है। तो इन चीजों से बचकर रहने में ही समझदारी होगी। 

बिल्डिंग मटेरियल बिज़नेस में मैनपावर और लेबर। 

तो बिल्डिंग मटीरियल को एक से दूसरी जगह भेजने के लिए लोड और अनलोड करवाने के लिए आपके पास एक टीम होनी चाहिए। इसके अलावा भी अगर आपके पास हैवी। है तो उन्हें चलाने के लिए एक्सपीरियंस्ड ड्राइवर्स होने चाहिए। कई बार बिल्डिंग मटेरियल सप्लाय करने वालों से ही लोग लेबर और राजमिस्त्री की इन्क्वायरी कर लेते हैं। तो अगर आपकी जानकारी में ऐसे लोग हैं, तो आप उन्हें भी काम दिलवाकर प्रॉफिट निकाल सकते हैं। 

बिल्डिंग मटेरियल बिज़नेस इन्वेस्टमेंट। 

किसी भी बिजनेस का सबसे जरूरी पॉइंट यही होता है कि उसे शुरू करने के लिए कितने पैसे चाहिए। क्योंकि बिजनेस कैपिटल के बिना अच्छे आइडिया भी एग्जिक्यूट नहीं हो पाते। बिल्डिंग मटीरियल की सप्लाई का काम शुरू करने के लिए कम से कम 10 से 15 लाख रुपए तो चाहिए ही होते हैं। इससे आप छोटे स्केल पर इसकी शुरुआत आसानी से कर सकते हैं और अगर बिजनेस को बड़ा बनाना है, तो कम से कम ₹50 लाख की पूंजी आपको लगानी पड़ेगी, क्योंकि मार्केट में इन चीजों की डिमांड बढ़ने लगती है। उनकी कीमत भी बढ़ती ही जाती है। कंस्ट्रक्शन और रियल इस्टेट का क्षेत्र भी ऐसा ही है।

आप अपने ही मोहल्ले में देख लीजिए। लोग अपने टीनशेड के बने घरों को तुड़वाकर के कंक्रीट के घर बनवा रहे हैं। इसके अलावा भी अगर आप अपने बिजनेस में लोडर, ट्रक, डंपर और जेसीबी जैसी मशीनों और गाड़ियों को शामिल करेंगे तो इन्वेस्टमेंट उसी लिहाज से बढ़ता जाएगा। अगर आपके पास बिजनेस कैपिटल कम है तो आप लोन अप्लाई कर सकते हैं या कोई बिजनेस पार्टनर ढूंढ सकते हैं क्योंकि आपके आइडिया में अपना पैसा लगाएं। वैसे, पार्टनरशिप में बिजनेस करना हमेशा ही आपकी अपनी चॉइस होगी।

साथ ही साथ इस बिजनेस को स्टैब्लिश करने के लिए आपको अलग अलग सप्लायर ढूंढने होंगे जो आपको ईट, रेत, बजरी, सीमेंट, आयरन रॉड और दूसरी जरूरी चीजों की रेग्युलर सप्लाई कर सके। सीमेंट की सप्लाई के लिए आपको किसी बड़ी सीमेंट कंपनी के डिस्ट्रिब्यूटर से मिलना होगा या डायरेक्ट कंपनी से संपर्क करना होगा। कुछ ऐसा ही आयरन रॉड के साथ भी है। बाकी रेत, बजरी, ईंट और पत्थर के लिए भी आपको सही रेट पर सप्लायर ढूंढ निकालने होंगे, जिनसे कच्चा माल लेकर आप अपना प्रॉफिट निकाल सके। 

बिल्डिंग मटेरियल बिज़नेस मार्केटिंग।

इंटरनेट के जमाने में लोग अपने छोटे से छोटे बिजनेस को भी ऑनलाइन प्रेजेंस दे रहे हैं। इसलिए आप अपने बिजनेस को सोशल मीडिया एडवर्टाइजिंग के जरिए प्रमोट कर सकते हैं। इससे आपको अपने आसपास के एरिया में लोग जानेंगे और ज्यादा से ज्यादा पोटेंशियल कस्टमर तक पहुंच पाएंगे। इस बिजनेस में लाखों की इन्वेस्टमेंट होती है। इसीलिए आप महीने के 5 से 10000 रुपए अपनी मार्केटिंग पर आसानी से खर्च कर सकते हैं।

अगर आपको एक बिल्ड सोशल मीडिया, मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग से मिल गया तो उस प्रॉफिट से आप सालभर का बजट आराम से निकाल सकते हैं। इसके अलावा ऑटो रिक्शा, अनाउंसमेंट, होर्डिंग और वॉल पेंटिंग से भी आप अपना प्रमोशन करवा सकते हैं। वैसे बिजनेसमैन के तौर पर इतना जरूर याद रखिएगा कि आपने भी प्रॉफिट कमाने के लिए ही इस बिजनेस में लाखों रुपए लगाए हैं।

FAQ:

बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट होता है?

बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस में आप 1000000 से 15 लाख का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।

बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस में कितना कमाया जा सकता है?

बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस में आप महीने का ₹100000 आसानी से कमा सकते हैं।

बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस कहां खोलना चाहिए?

बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस मेन बाजार में खोलना चाहिए।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हम आपको बताएं हैं कि बिल्डिंग मैटेरियल बिजनेस कैसे शुरू करें? दोस्तों यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जो कि आगे चलकर भी कभी खत्म नहीं होगा। अगर आपके पास एक अच्छा बजट है तो आप इस बिजनेस को खोल सकते हैं। आशा करता हूं दोस्तों की इस लेख से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment