Cancer Symptoms: लंबे समय से पीठ दर्द है तो हो सकता है कैंसर का खतरा, इन लक्षणों को कभी ना करें नजरअंदाज।: देश में बहुत से लोग अपने पीठ दर्द के चलते काफी परेशान रहते हैं, किसी व्यक्ति को यह दिक्कत कई सालों के बाद होती है तो किसी को यह काफी कम उम्र से ही होती है। आमतौर पर पीठ दर्द की समस्या मांसपेशियों की दिक्कत के कारण होती है, जैसे कहीं चोट लग जाने की वजह से या फिर गलत तरीके से सोने के वजह से।
कई बार पीठ दर्द एक सम्मान में दर्द होता है लेकिन अगर यह काफी लंबे समय से आपको परेशान कर रहा है तो इसे नजरअंदाज बिल्कुल भी ना करें। बहुत दफा कई लोग इसके लक्षण को समझ नहीं पाते हैं और इस कारण कैंसर का पता ही आखरी समय पर चलता है। जिसे इलाज और रोगी को बचाने की संभावना बहुत कम हो जाती है। इसलिए पीठ दर्द की समस्या को कभी नहीं नजरअंदाज करना चाहिए क्योंकि इससे कैंसर होने का डर रहता है।
इन्हें ही पढ़े।
जानिए कैंसर का पीठ दर्द और नॉर्मल दर्द में क्या अंतर होता है।
नॉर्मल और सामान्य दर्द में एक्सरसाइज करने से या फिर पोजीशन बदलने से राहत मिल जाती है। यह कम दिनों के लिए होती है जिसका इलाज भी आसानी से होता है। लेकिन अगर लॉन्ग, ब्रैस्ट, कोलोन या टेस्टिकुलर कैंसर की वजह से पीठ दर्द होता है तो यह जल्दी ठीक नहीं होता है। कैंसर की स्थिति में पीठ दर्द ज्यादा नहीं होता है लेकिन इसमें असहजता बहुत होती है। अगर आपके शरीर में भी ऐसे लक्षण पाए जाते हैं तो आप तुरंत डॉक्टरों को दिखाएं। डॉक्टर से दिखाने के बाद आपको यह पता चल जाएगा कि यह एक सामान्य पीठ दर्द है या कोई कैंसर का लक्षण है।
आगे पढ़े।