कार धुलाई बिज़नेस कैसे शुरू करें?

कार धुलाई बिज़नेस कैसे शुरू करें?: दोस्तों आज के दौर में कार या फिर बाइक हर घर में होती है और मार्केट और हमारे आसपास कितनी धूल होती है इससे तो आप जानते ही हैं और परिचित भी हैं। इसलिए कार और बाइक का धुलना आज हर एक इंसान की जरूरत हो गई है। खासकर भारत में सभी तौर पर लोग अपने वाहन जरूर धुलवाते हैं।

और आज के लेख में हम आपको कार और बाइक की धुलाई से संबंधित बिजनेस बताने वाले हैं। इसमें हम आपको कार और बाइक धुलाई सेंटर खोलकर कैसे प्रति महीने 50000 से 1 लाख रुपए कमाई की जानकारी पूरी डिटेल में देने वाले हैं। इस लेख में हम आपको कार धुलाई बिजनेस की पूरी जानकारी देने वाले हैं। आप अंत तक इस लेख को जरूर पढ़े। 

कार धुलाई बिज़नेस करने का तरीका।

तो दोस्तों इसे आप दो तरीके से खोल सकते हैं या तो फिर आप मोबाइल कार वॉशिंग बिजनेस कर सकते हैं या फिर कार वॉशिंग शॉप खोल सकते हैं। पहले तरीके में आपको एक गाड़ी लेनी होगी जोकि एक जगह से दूसरी जगह जा सकती हो धुलाई करने के लिए तो वह मोबाइल कार वॉशिंग बिजनेस है। इस बिजनेस की खासियत यह है कि इसमें आपको शॉप नहीं लेना पड़ेगा। जगह जगह जाकर आप कार बहस कर सकते हैं।

बाइक वॉश कर सकते हैं। दूसरे नंबर पर आपको लेना होगा एक दुकान। वर्कशॉप खोलना होगा, जोकि कार वॉशिंग शॉप के रूप में जाना जाता है। तो यह दो तरीके से आप इस बिजनेस को कर सकते हैं। या तो आप एक अच्छी से गाड़ी में ही कार वॉशिंग सेंटर खोल लीजिए या फिर एक दुकान खरीद लिए। 

कार धुलाई बिज़नेस में जरुरी यूटिलिटीज।

तो पहली जो चीज लगेगी दोस्तों अगर आप वर्कशॉप खोलना चाहते हैं, तो शॉप के लिए जगह लगेगी। पानी की जरूरत सबसे महत्वपूर्ण है इसलिए पानी की जरूरत पड़ेगी जो कि आपको बोरवेल भी करा सकते हैं या फिर आपके नगरपालिका से नल ले सकते हैं और साथ में आपको एक टैंक लेना होगा जिससे कि वह हमेशा पानी भरा रहे और आपको पानी की कोई समस्या ना है।

तीसरे नंबर पर आपको कुछ इक्विपमेंट और मशीनरी लेनी होगी जिनकी लिस्ट में आगे आपको बताने वाला हूं और चौथे नंबर पर आपको कुछ वर्कर लगेंगे, लेबल लगेंगे 2 से 3 भरकर लेवल लगेंगे। इसके अलावा आप जो भी मशीन लेंगे दो तो उनके लिए पावर कनेक्शन लेना होगा और कुछ दूसरी चीजें भी लग सकती हैं। यह डिपेंड करते हैं आप किस तरीके से इस बिजनेस को कर रहे हैं। 

कार धुलाई बिज़नेस में मशीन और इक्विपमेंट। 

तो दोस्तों जब आप धुलाई सेंटर खोलते हैं तो आपको कार को अंदर से और बाहर से दोनों जगह से क्लीनिंग करना पड़ता या धोना पड़ता है। इसलिए आपको हम कुछ मशीनरी की लिस्ट बता रहे हैं जिन्हें आप नोट कर सकते हैं और तो पहले आपको जो मशीन लगेगी वह हाई प्रेशर वॉशर मशीन लगेगी। हाई प्रेशर आपने देखा होगा जेट प्रेशर कि जिससे कि जितनी भी गंदगी हो वह तुरंत उस गाड़ी से निकल जाती है। इसके अलावा आपको वैक्यूम क्लीनर लगेगा क्योंकि अंदर से जो सीट रहती है वह काफी गंदी हो जाती है।

तो वैक्यूम से पूरा जितना भी डस्ट रहता है वह सब अंदर आ जाता है, बाहर आ जाता है और आपकी क्लीन हो जाती है कार। इसके अलावा आपको हैंड स्क्रबिंग मशीन भी आती है। कई लोग हाथ से भी पहुंचा से कर देते हैं। लेकिन हैंड स्क्रबिंग मशीन आती है जिससे चमक बहुत अच्छी आ जाती है और काफी अच्छी तरीके से साफ हो जाती है। चौथे नंबर पर आपको लगेगा कार पॉलिश मशीन जिससे की जब आपकी धुल जाएगी पूरी डस्ट वगैरह निकल जाएगी। उसके बाद पॉलिश करने के लिए कार पॉलिश मशीन लगती है।

और दोस्तों इस बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर आप इस बिजनेस को बिना किसी मशीन के स्टार्ट भी कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको क्वालिटी वर्क देना है तो आप मशीन के साथ इस बिजनेस को स्टार्ट करेंगे तो यह आपके लिए अच्छा होगा। दोस्तों इन मशीन के अलावा कुछ और सामान भी लेने पड़ सकते हैं जैसे कि शैम्पू है, कपड़ा है, स्पंज है, पाइप से बाटा है। यह तमाम तरह की चीजें भी आपको छोटी मोटी लेनी पड़ती है जो कि आपको लोकल मार्केट से मिल जाएंगी। 

कार धुलाई बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट।

जो हमने ऊपर आपको मशीन बताई है दोस्तों यह मशीन लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए में आ जाएंगी। इससे कम में नहीं आ सकती हैं। दूसरे आपको जो इन्वेस्टमेंट करना होगा वह जगह में या तो आप किराए की शॉप ले लें। यहां अगर आपको खुदका है तो और अच्छी बात है। तीसरे नंबर पर अगर आपको चाहिए कि दोस्तों 3 से 4 मैनपावर की जरूरत पड़ेगी, जो अलग अलग काम के लिए अकाउंट किए जाएंगे। इसके अलावा जो आप मशीन लाइन है उसके लिए पावर कनेक्शन लेना होगा। वॉटर की जरूरत पड़ेगी।

यदि अगर आप इन सबको जोड़ लें तो भी दोस्तों आप 2 से 3 लाख रुपए में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। और दोस्तों यह कैलकुलेशन आप खुद की करें क्योंकि बहुत सारे जो ऊपर मैंने आपको बताए सामान यह बहुत सारे कुछ लोगों के लिए फ्री में जैसे पानी है खुदका बोरवेल है तो कोई जरूरत नहीं जगह जैसे उनकी खुद की दुकान है तो इसका किराया नहीं लगेगा। इस तरीके से आप खुद इसकी कैलकुलेशन करें कि आप कितना इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। लेकिन मशीन का जो इन्वेस्टमेंट है, वह 1 लाख तो आपको लगने वाला है। 

कार धुलाई बिज़नेस में प्रॉफिट।

इस बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें ज्यादा लगती नहीं है लेकिन हम और बिजनेस की तरह मानकर चलते हैं। इसमें 70 परसेंट लागत का 30 परसेंट आपको बच गया फिर भी आप ₹500 प्रतिदिन कमा सकते हैं। अगर आपकी लागत भी हटा दें तो भी ₹500 आपको बच रहे हैं और यह पूरे महीने के ₹15,000 होते हैं। देखिए दोस्तों यह जो ₹510 बचे हैं वह तब आए जब 70 परसेंट हमने लागत मानी है।

लेकिन दोस्तों इस बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसमें लागत ना के बराबर होती है। मतलब अगर आप 50 परसेंट भी लागत मान लेते हैं तो भी प्रति दिन आप ₹800 कमा सकते हैं इस तरीके से दोस्तों अगर आप आगे बढ़ते जाएंगे तो इस बिजनेस से 50000 से 1 लाख रुपए प्रति महीना भी कमा सकते हैं। 

कार धुलाई बिज़नेस में मार्केटिंग।

दोस्तों आपके शहर आपके सिटी में कई धुलाई सेंटर होंगे फिर आपको कॉम्प्टीशन भी होगी। तो इस कॉम्प्टीशन से बचने के लिए आपको आपके बिजनेस की बहुत अच्छे से एडवरटाइजमेंट करनी होगी जोकि ऑनलाइन भी करनी होगी। ऑफलाइन भी करनी होगी। ऑफलाइन आप जगह जगह बोर्ड लगा सकते हैं, पैम्पलेट छपवा सकते हैं। अखबार में पैम्पलेट बंटवा सकते हैं।

अखबार में आप कई एडवरटाइजमेंट दे सकते हैं। इसके अलावा आपको करना होगा ऑनलाइन सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं, वेबसाइट बनवा सकते हैं और साथ में आपको रेट रखनी होगी कम। जिससे कि सभी बंदे जितने भी आएं वो आपके पास धुलाई सेंटर में जरूर आएं और आप क्वालिटी वर्क अगर देंगे तो आप इस बिजनेस में आगे बढ़ सकते हैं।

FAQ:

कार धुलाई बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?

कार धुलाई बिजनेस में आपको एक लाख से लेकर तीन लाख तक का इन्वेस्टमेंट लग सकता है।

कार धुलाई बिजनेस में कितना कमा सकते हैं?

कार धुलाई बिजनेस है प्रति महीना 50000 तक कमा सकते हैं।

कार धुलाई बिजनेस कहां शुरू करना चाहिए?

कार धुलाई बिजनेस आप मेन बाजार में शुरू कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

दोस्तों पर दिए गए लेख में हम आपको बताएं हैं कि कार धुलाई बिजनेस कैसे शुरू करें? दोस्तों धीरे-धीरे करके सभी घर में कोई न कोई गाड़ी रहता ही हैं। और गाड़ी रहने से उसकी धुलाई भी जरूरी होती है। तो दोस्तों आप यह समझ सकते हैं कि इसकी मांग कभी भी कम होने वाली नहीं है। यह आपको अच्छा मुनाफा देने वाला बिजनेस है। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment