CEAT टायर डीलरशिप लेकर बिजनेस कैसे करें?

CEAT टायर डीलरशिप लेकर बिजनेस कैसे करें?: CEAT पूरे दुनिया भर की मशहूर टायर कंपनी है जो बड़े मात्रा पर टायर्स का प्रोडक्शन करती है। 1 वर्ष में सिएट कंपनी लगभग 165 मिलियन से अधिक टायर बनाती है। यह कंपनी बाइक, कार, ट्रैक्टर, रिक्शा और बस जैसे सभी प्रकार के गाड़ियों का टायर उत्पन्न करती है। ऐसे में CEAT कंपनी अपना नेटवर्क और बढ़ाना चाहती है जिसके लिए नए-नए स्टोर्स और आउटलेट जगह-जगह पर खोल रही है। अगर आप भी सिएट टायर का डीलरशिप लेकर बिजनेस करना चाहते हैं तो इस लेख के द्वारा आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।

दुनिया में गाड़ियों का मात्रा धीरे-धीरे बढ़ते ही जा रहा है ऐसे में उन्हें टायर्स की खूब जरूरत पड़ती है। अगर आपके पास अच्छे खासे पैसे हैं और आप या बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको इससे जुड़ी और भी अधिक जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। जो कि हमने नीचे दिए गए लेख में विस्तार से बताया है। तो आइए जानते हैं CEAT टायर्स डीलरशिप कैसे लिया जाता है और इसे लेने के लिए हमें किन चीजों की जरूरत है।

CEAT टायर डीलरशिप क्या हैं?

दोस्तों आपको बता दें कि बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना नेटवर्क सारी जगहों पर बढ़ाना चाहते हैं और वह सब जगह खुद से काम नहीं कर सकते हैं इसलिए वह अपने नाम से अलग-अलग जगहों पर ब्रांच शुरू करवाते हैं। साथ है यह अपने प्रोडक्ट और सेवाओं को बेचने के लिए प्रदीकरण देती है। इसी प्रक्रिया को डीलरशिप कहते हैं। CEAT कंपनी भी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए और अपने सेवा को ग्राहकों के साथ और अधिक बढ़ाने के लिए डीलरशिप देती है, इसलिए कोई भी इसका डीलरशिप लेकर बिजनेस कर सकता है।

CEAT टायर डीलरशिप लेने के लिए लागत।

CEAT टायर डीलरशिप लागत की बात किया जाए तो सबसे अधिक आपको इसके लोकेशन और जमीन पर लगता है। अगर आपके पास अपनी खुद की जमीन है तो आपको ज्यादा लागत नहीं लगेगी लेकिन अगर आप जमीन खरीद कर या किराए लेकर यह खोलते हैं तो आपको बहुत ज्यादा लागत लग सकता है। इसके लिए आपके पास शोरूम, गोडाउन और ऑफिस का जगह रहना अनिवार्य होता है। अगर हम लोग इसमें अलग-अलग प्रकार के लागत की बात करें तो:

लागत और निवेश

  • भूमि की लागत: लगभग 30 से 35 लाख रुपया (जमीन खुद की है तो यह नहीं लगेगा)
  • एजेंसी कार्यालय एवं शोरूम लागत: लगभग 5 से 10 लाख रुपया।
  • सुरक्षा शुल्क: लगभग 5 से 10 लाख रुपया (लेकिन यह आप के स्थान पर निर्भर करेगा)

कार्यशील पूंजी

  • स्टॉक = 1 महीने के बिक्री के बराबर लगभग 5 से 10 लाख रुपया (यह आपके ऊपर निर्भर है)
  • कर्मचारी सैलरी: 20,000 से 40,000 रुपया
  • उपकरण एवं मशीनरी लागत: लगभग 2 से 3 लाख रुपया
  • अन्य शुल्क: लगभग 2 से 4 लाख रुपया

CEAT टायर डीलरशिप लेने के लिए जरूरी जमीन।

CEAT टायर डीलरशिप में जमीन की बात की जाए तो आप हो कई चीजों के लिए अच्छा खासा जगह होना चाहिए। अगर ज्यादा जगह रहता है तो बिजनेस अच्छे से होती है। CEAT टायर डीलरशिप में आपको ऑफिस, शोरूम, पार्किंग, स्टोर जैसे चीजों के लिए जगह होना चाहिए। किन चीजों के लिए कितना जगह की आवश्यकता है वह नीचे दिया गया है:-

  • कार्यालय = 100 वर्ग फुट से 150 वर्ग फुट
  • शोरूम = 500 वर्ग फुट से 1000 वर्ग फुट
  • पार्किंग = 500 वर्ग फुट से 1000 वर्ग फुट
  • स्टोर = 200 वर्ग फुट से 500 वर्ग फुट
  • कार्य क्षेत्र = 800 वर्ग फुट से 1500 वर्ग फुट

कुल जगह = 3000 वर्ग फुट से लेकर 5000 स्क्वायर फीट तक

CEAT टायर डीलरशिप लेने के लिए जरूरी दस्तावेज।

CEAT टायर डीलरशिप लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है जिसके बाद ही आपको सिएट टायर डीलरशिप मिलेगा। CEAT Tyre Dealership के लिए जरूरी दस्तावेज इस प्रकार है:-

  • आईडी प्रूफ:- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड
  • पता प्रमाण :- राशन कार्ड, बिजली बिल,
  • पासबुक के साथ बैंक खाता
  • फोटोग्राफ ईमेल आईडी, फोन नंबर, अन्य दस्तावेज़
  • लीज एग्रीमेंट
  • कंप्लीट प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट्स (आपके जगह को वेरीफाई किया जाता है)
  • एनओसी 

CEAT टायर डीलरशिप लेने के लिए आवेदन कैसे करें

CEAT टायर डीलरशिप ऑनलाइन लेने के लिए स्टेप्स नीचे दिए गए हैं जिसे फॉलो करके आप आसानी से इसका आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको CEAT कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • CEAT कंपनी का ऑफिशल वेबसाइट है। www.ceat.com सीधा वेबसाइट पर जाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
  • इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते हैं आपके सामने इस कंपनी का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज के दाएं साइड ऊपर में आपको सपोर्ट का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • सपोर्ट पर क्लिक करने के बाद आपको कांटेक्ट का विकल्प दिखेगा और उस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया होमपेज खुल कर आ जाएगा जिसमें आप से जुड़ी कुछ बातें पूछी जाएगी जैसे नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर और डिस्क्रिप्शन आदि।
  • सभी चीजों को आपको सही सही भरना है और फॉर्म भर देने के बाद आपको सम्मिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • यह हो जाने के बाद कंपनी आपसे खुद कुछ दिनों के बाद कांटेक्ट करेगी।

CEAT टायर डीलरशिप कांटेक्ट हेल्पलाइन नंबर।

CEAT टायर डीलरशिप से जुड़ी आपको और भी अधिक जानकारी चाहिए तो आप इसके टोल फ्री नंबर 044-28292777 पर कॉल करके विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ में हमने इसका एड्रेस भी उपलब्ध कराया है।

MRF Limited

124, Greams Road, Chennai – 600 006

Phone: 044-28292777

Fax: 044-28294154 / 28290562

Email: mrfmktg@vsnl.com

FAQ:

Q: CEAT टायर डीलरशिप लेने के लिए कुल कितनी जमीन चाहिए?

Ans: CEAT टायर डीलरशिप लेने के लिए आपके पास कुल 3000 वर्ग फुट से लेकर 5000 स्क्वायर फीट तक जमीन होनी चाहिए।

Q: CEAT टायर डीलरशिप के लिए कांटेक्ट हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?

Ans: CEAT टायर डीलरशिप के लिए कांटेक्ट हेल्पलाइन हैं, 044-28292777

Q: CEAT कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है?

Ans: CEAT कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.ceat.com हैं।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिए गए लेख के माध्यम से हम आपको यह बताएं हैं कि CEAT टायर डीलरशिप लेने के लिए आपको किन किन बातों पर ध्यान देना है। साथ ही हमने इससे जुड़ी और भी अधिक जानकारी बताएं हैं जिसे पढ़ने के बाद आपको काफी मदद मिलेगा। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसलिए को करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दोस्तों।

Leave a Comment