सीमेंट शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें?

सीमेंट शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें?: दोस्तों आज पूरे भारत में बिल्डिंग मटेरियल की बहुत डिमांड आ रही है क्योंकि घर हो या सरकारी बिल्डिंग आदि बड़ी संख्या में बन रही हैं और बिल्डिंग बनाने में जिस सामान की सबसे ज्यादा जरूरत होती है उस सामान का नाम है सीमेंट। दोस्तों इस लेख में हम आपको बताएंगे कि सीमेंट बिजनेस क्या है, सीमेंट शॉप बिजनेस में जरूरी इंतजाम आपको क्या क्या लगेंगे और आप सीमेंट की अगर शॉप खोलना चाहते हैं तो कितने तरीके से खोल सकते हैं।

अगर आप सीमेंट की शॉप खोलना चाहते हैं तो कुल कितना इन्वेस्टमेंट होगा, कितना प्रॉफिट मार्जिन होगा? मतलब कितनी कमाई होगी। साथ में हम आपको अंत में बताएंगे कि सीमेंट शॉप बिजनेस में अगर आप सफल होना चाहते हैं, तब आपको क्या तरीका अपनाना चाहिए। तो इस तरीके से हम आपको सीमेंट शॉप बिजनेस आइडियाज में आपको एटूजेड पूरी जानकारी देने वाले हैं। 

सीमेंट बिजनेस क्या है? 

सीमेंट का इस्तेमाल कितना होता है इसका तो आपको बहुत जानकारी है तो आपको सीमेंट बिजनेस के लिए एक दुकान लेकर सेल करना होता है। सीमेंट को बस इसी को सीमेंट शॉप बिजनेस के नाम से जाना जाता है। 

सीमेंट शॉप बिजनेस में जरूरी इंतजाम क्या क्या लगेंगे।

दुकान = दुकान या जिसको शॉप भी बोलते हैं, तो सीमेंट बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण इंतजाम एक अच्छी लोकेशन पर शॉप खोलना होता है। लोकेशन का चुनाव ऐसा होना चाहिए जिससे कि आपको कस्टमर की कभी कमी ना हो और साथ ही आपको जो समय लगेगा वह भी आसानी के साथ आपके पास पहुंच सके। तो इस तरह के लिए आपको शॉप का सेलेक्शन बहुत जरूरी हो जाता है। 

मैनपावर = आपको मैनपावर की जरूरत पड़ेगी। अगर आपका टर्नओवर अच्छा पैसा आ रहा है तो आप 1 से 2 मैनपावर भी रख सकते हैं। इसमें लेबर लगती है। 

फर्नीचर और डैकोरेशन = दोस्तों अगर आप शॉप का एक अच्छा लोग हो तो ग्राहक अपने आप आपके शॉप की तरफ खिंचा चला आता है। इसलिए एक अच्छा काउंटर एक आपके लिए शॉप चेयर 3 से 4 ग्राहक को बैठने के लिए चेयर। इस तरह से आप एक अच्छा सा एक अपनी शॉप के बाहर बोर्ड लगा लेंगे तो लोगों को आपके शॉप के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी। 

सीमेंट बिजनेस को शुरू करने के तरीके।

तो आप सीमेंट के बिजनेस आज इंडिया में दो तरीके से कर सकते हैं। पहला अगर आप किसी बड़ी सीमेंट कंपनी की डीलरशिप ले लें जैसे कि बिल्ला प्लस, एसीसी है आदि। मार्केट में बहुत बड़े बड़े नाम हैं जिनकी आप वेबसाइट पर जाकर डीलरशिप ले सकते हैं। दूसरा तरीका आप सभी कंपनी के सीमेंट आपके लोकल एजेंट से खरीदकर अपनी दुकान में रखकर सेल कर सकते हैं। अब आपको इन दोनों में से क्या सेलेक्ट करना चाहिए इसके बारे में आपको बता देता हूं। कई बार ऐसा होता है कि अगर आप किसी कंपनी की डीलरशिप लेते हैं तो आपको बस अपनी शॉप उसी कंपनी का सीमेंट सेल करना होता है।

इसलिए आपको इसमें थोड़ा कम ग्राहक मिलने के चांस होते हैं। लेकिन ऐसा मुनाफा भी अच्छा होता है। दूसरा तरीका आपका सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि कई बार ग्राहक मन बनाकर आता है कि उसे उसी कंपनी का सीमेंट लेना है। इसलिए आपको इसमें एक से अधिक कंपनी के सीमेंट रखना पड़ता है और इसमें ग्राहक आपको आसानी के साथ मिल जाते हैं। अब यह आपके ऊपर है कि आप कौन सा तरीका सीमेंट बिजनेस में अपनाना चाहते हैं। 

सीमेंट शॉप खोलने में कुल इन्वेस्टमेंट।

अगर आपकी खुद की दुकान है तो यह किराया आपका बच सकता है। लेकिन अगर आप दुकान लेते हैं किराए पर तो 8 से 10000 प्रति महीना ही हो सकता है। यह हो सकता है मार्केट पर डिपेंड करता है कि आप कौन से मार्केट में खोल रहे हैं। तो यह थोड़ा कम भी हो सकता है या ज्यादा भी हो सकता है। मैन पावर की बात करें तो 10000 से 15000 रुपए में आपको मैन पावर में लगेंगे। अगर जरूरत हो तो ही रखना है। मेरी एडवांस यही है कि अगर प्रॉफिट आपका ज्यादा हो तभी आप मेन पावर रखें, नहीं तो मैन पावर की आप बगैर भी चला सकते हैं। अगर आप खुद सब काम कर लेते हैं।

इसके अलावा फर्नीचर और डेकोरेशन जिसका खर्च आपको एक बार ही लगेगा तो 20 से 25 30000 में आपका आसानी के साथ फर्नीचर और डेकोरेशन का काम हो जाएगा। इसके अलावा दोस्तों सीमेंट जो कि 50,000 का शुरुआत में आपको रखना पड़ सकता है क्योंकि अगर ज्यादा का सीमेंट रखेंगे तो दुकान आपके खाली नहीं लगेगी जिससे ग्राहक आपके पास आएगा। तो इस तरीके से यह सब सामान रखकर आप आसानी के साथ सीमेंट शॉप खोल सकते हैं। 

सीमेंट शॉप बिजनेस पर कुल प्रॉफिट मार्जिन कितना होगा।

प्रॉफिट मार्जिन की अगर हम बात करें तो दोस्तों सीमेंट शॉप दूसरे शॉप से थोड़ी अलग होती है जैसे कि इसमें आपको हर रोज ग्राहक नहीं मिलेंगे लेकिन जब भी कस्टमर आएगा तब 10 से 20 एक साथ सीमेंट के बोरा लेकर जाता है। तो अगर हम मान लें कि आप महीने के 3000 बोरा सेल कर रहे हैं तो दो तो हर एक कंपनी का अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन होता है,

लेकिन फिर भी 10 से 20 रुपए आपके लिए एक सीमेंट के कट्टे पर मिल जाता है। इस हिसाब से अगर आप महीने के 3000 कट्टे सेल करते हैं, 3000 कट्टे भेजते तो आसानी के साथ आप 30000 से 60000 रुपए प्रति महीना कमा सकते हैं। तो इस तरीके से आप इस प्रॉफिट मार्जिन बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

FAQ:

सीमेंट शॉप बिजनेस शुरू करने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा?

सीमेंट शॉप बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक लाख तक का जरूरत पड़ सकता है।

सीमेंट शॉप बिजनेस शुरू करके कितना कमा सकते हैं?

सीमेंट शॉप बिजनेस शुरू करके आप आसानी से 30000 से 40000 कमा सकते हैं।

सीमेंट शॉप दुकान कहां खोलना चाहिए?

 सीमेंट शॉप दुकान बीच बाजार में खोलना चाहिए।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हम आपको बताएं हैं कि आप कैसे आसानी से सीमेंट शॉप बिजनेस शुरू कर सकते हैं। दोस्तों घर बनाने के लिए आवश्यक चीजों में से एक चीज होता है सीमेंट और इसका इस्तेमाल घर बनाने में अनिवार्य है। ऐसे में अगर एक बार कोई घर बना रहा है और आपके दुकान से अपना सारा सामान लेता है तो एक बार के ही आर्डर से आप अच्छा पैसा कमा लेंगे। यह एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस है। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment