चैन लिंक फेंसिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें?

चैन लिंक फेंसिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें?: एक ऐसा बिजनेस जिसकी हमेशा डिमांड बनी रहे जो आपको लखपति बना दे। ऐसा बिजनेस करना हर कोई चाहता है, लेकिन जानकारी के अभाव में बिजनेस शुरू नहीं कर पाते कई लोग तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे ही बिजनेस की पूरी डिटेल देने वाले हैं। चेन लिंक का नाम तो आपने सुना ही होगा जिसे आप लेख के उप्पर में देख रहे हैं और इसे हर कोई जानता है। आज हम उसी चैनलिंग फेंसिंग के बिजनेस के बारे में इस लेख में बात करने वाले हैं।

इस बिजनेस के लेख में आपको मशीन जो कि सेमी ऑटोमेटिक फुली ऑटोमेटिक लेनी होती है उसे चैनलिंग बनाना होता है और चैनलिंग बनाकर आपको मार्केट में सेल करना होता है। जिससे आप महीनों के लाखों रुपए कमा सकते हैं। तो चैनलिंग फेंसिंग बिजनेस का सबसे कम कॉम्प्टीशन वाला बिजनेस है और चैनलिंग फेंसिंग की अगर बात करें तो बहुत ज्यादा स्कोप और डिमांड भी है। आजकल खेतों में भी चैनलिंग फेंसिंग लगाई जाती है। हाईवे पर भी लगाई जाती है। आपके घरों को भी सुरक्षित करने के लिए इसे लगाया जाता है।

चैन लिंक फेंसिंग मशीन कहा से ले?

इसे ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आप सेमी ऑटोमेटिक, फुली ऑटोमेटिक मशीन ले सकते हैं। साथ में जीआई वायर भी ले सकते हैं। और सबसे अच्छी बात यह है कि बहुत ही कम दाम में आपको मिल जाएंगे या फिर आप जीआई वायर आपके लोकल मार्केट से भी खरीद सकते हैं और मशीन भी आपके लोकल मार्केट में अगर एवेलेबल है तो आप खरीद सकते हैं। 

चैन लिंक फेंसिंग बिजनेस में लागत।

तो लागत दो बातों पर निर्भर करती है। दोस्तो, किस लेवल पर आप चैनलिंग फेंसिंग का बिजनेस कर रहे हैं तो अगर आप सेमी ऑटोमेटिक मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं जोकि आपको एक बार रुपए खर्च होगा वो 80000 से 2 लाख रुपए में आ जाएगी। वहीं फुल ऑटोमेटिक की बात करें तो 2 लाख से 15 लाख तक इसकी कीमत होती है। यह डिपेंड करता है अलग अलग प्रोडक्शन पर तो यह ऑटोमेटिक मशीन न्यूनतम आप 1 लाख तक की मशीन ले सकते हैं। इस जीआई वायर बिजनेस में, तो आपको करना क्या होगा कि यह मशीन आपको लेना होगा और यह मशीन आपको लोकल मार्केट से खरीद सकते हैं या फिर इंडियामार्ट वेबसाइट से खरीद सकते हैं। 

जीआई वायर की अगर कीमत बात करें लागत करें तो 45 से 60 रुपए पर केजी में अवेलेबल है। मार्केट में जो कि आप इंडियामार्ट से भी खरीद सकते हैं। साथ में ट्रांसपोर्टेशन चार्ज ₹5 लगभग हम मानकर चलते हैं। मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट रहती है पर केजी ₹5 जिसमें लेवर है, बिजली है। तमाम तरह के खर्च आ जाएंगे। इस तरीके से एक केजी का वायर बनाने में आपको लगभग 55 से 60 रुपए लगने वाले हैं। तो यह लागत है मतलब एक केजी का। आप जो चैनलिंग फेंसिंग बनाएंगे उसमें आपको ₹55 की लागत आने वाली है। 

चैन लिंक फेंसिंग बिजनेस में कमाई।

कमाई की अगर बात करें तो दोस्तो एक फुली ऑटोमेटिक मशीन की अगर कैपेसिटी की बात करें तो 100 से डेढ़ 100 केजी प्रति घंटा होती है। 100 से डेढ़ 100 केजी प्रति घंटा यह प्रोडक्शन करती है और अगर 10 घंटे आप मशीन चलाते हैं तो लगभग 1250 केजी का प्रोडक्शन देती है। मतलब 1250 केजी की चैनलिंग फेंसिंग बना देती है। हम मानकर चलते एक टन एक दिन में बनाती है। अब बात करें तो पर केजी आप चैनलिंग फेंसिंग को 70 से 80 रुपए केजी में बेच सकते हैं।

वही अभी हमने देखा था कि लागत कितनी आ रही थी 55 से 60 रुपए। तो इस तरीके से अगर देखा जाए तो पर केजी आपको ₹10 मिल रहे हैं और अगर आपकी मशीन जैसा कि हमने अभी देखा फुली ऑटोमेटिक मशीन लगभग एक 1000 केजी आपका प्रोडक्शन कर देती है। हम मानकर चलते हैं कि आपकी मशीन के जो भी प्रोडक्शन हो रहा है उससे 500 केजी आप सेल कर रहे हैं। मतलब डेली 500 केजी आपका बेच रहा है।

तो अगर एक केजी पर ₹10 मिल रहा है तो 500 केजी पर लगभग ₹5,000 प्रति दिन आप कमा सकते हैं और ये ₹5,000 प्रति दिन, एक महीने का डेढ़ लाख होता है और इसी तरीके से पूरे सालभर में आप ₹18 लाख प्रति साल कमा सकते हैं। यह इस चीज पर भी निर्भर करता है कि आपका जितना भी प्रोडक्शन हो रहा है वो मार्केट में बेच रहा है या नहीं बेच रहा है। मतलब आपने अगर 1000 टन आपका प्रोडक्शन हो रहा है और 1000 टन ही बेच दिया तो आप आसानी के साथ ₹10,000 प्रति दिन भी कमा सकते हैं। 

यह एक बहुत अच्छा बिजनेस है, बहुत ज्यादा बोलबाला है साथ ही बहुत ज्यादा इसमें लागत भी नहीं आती है। साथ में कमाई बहुत ज्यादा है और स्कोप भी बहुत ज्यादा है। तो इस बिजनेस को आप आसानी के साथ स्टार्ट कर सकते हैं और 5000 प्रतिदिन कमा सकते हैं। अगर 500 केजी आपका प्रोडक्शन बेच रहा है। 

प्रोडक्ट कहां पर बेचे। 

आप आपके लोकल मार्केट पर बेच सकते हैं, आपकी हार्डवेयर दुकान पर बेच सकते हैं और सबसे अच्छी बात है इंडियामार्ट वेबसाइट पर भी आप बेच सकते हैं चैनलिंग फेंसिंग। साथ में ही गांव गांव में जाकर आप डायरेक्ट सेलिंग भी कर सकते हैं, जहां इसकी बहुत ज्यादा जरूरत होती है।

FAQ:

चैन लिंक फेंसिंग बिजनेस शुरू करने के लिए कितने पैसे चाहिए?

चैन लिंक फेंसिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको दो लाख से 4 लाख रुपया की जरूरत पड़ेगी।

चैन लिंक फेंसिंग बिजनेस शुरू कितना कमाया जा सकता है?

चैन लिंक फेंसिंग बिजनेस शुरू आप प्रतिदिन ₹3000 आसानी से कमा सकते हैं।

चैन लिंक फेंसिंग बिजनेस शुरू करने के लिए मशीन कहां से लें?

चैन लिंक फेंसिंग बिजनेस शुरू करने के लिए मशीन आप ऑनलाइन वेबसाइट से ले सकते हैं।

निष्कर्ष:

इस लेख में हम आपको अच्छे लिंक फेंसिंग बिजनेस कैसे शुरू करें की पूरी जानकारी दी है। अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह बिजनेस को जरूर करें। क्योंकि यह बिजनेस बहुत ज्यादा प्रॉफिट देने वाला। बिजनेस से एक दिन में आप ₹5,000 कमा सकते हैं तो आसानी के साथ इस बिजनेस को आप कर सकते हैं। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और इससे आपको अच्छी जानकारी मिली होगी।

Leave a Comment