CM Khet Suraksha Yojana: योगी सरकार ने आवारा पशुओं के लिए बनाया मास्टर प्लान, चौपट नहीं होगा अब फसल।: उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के किसानों को पिछले साल आवारा पशुओं से काफी परेशानी हुई थी। बुंदेलखंड और इसके अगल-बगल इलाकों में मोटे अनाजों की खेती लगभग बंद होने के कगार पर आ गई है और इसका मुख्य कारण है आवारा पशु। इन इलाकों के फसलों को नीलगाय, सूअर और अन्य पशु भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा रहे हैं।
इसके कारण बहुत से ऐसे किसान है जिन्हें राजगीर अपने खेत की रखवाली करनी पड़ती है। इस बीच योगी सरकार ने किसानों के इस समस्या का समाधान देने के लिए सीएम खेत सुरक्षा योजना का शुरुआत किया है। यह योजना पहले सिर्फ बुंदेलखंड मे थी परंतु अब इस योजना को पूरे राज्य भर में लागू कर दिया गया है। इस योजना का पहला बजट 75 करोड़ रुपया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 350 करोड़ रुपया कर दिया गया है।
इन्हें भी पढ़े।
सीएम खेत सुरक्षा योजना क्या है?
मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के अंतर्गत किसानों को फसलों को बचाने के लिए सोलर फेंसिंग की योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत खेत में तार लगाई जाएगी जिसमें 12 वोल्ट का करंट रहेगा। इस करंट पशुओं को मात्र झटका लगेगा और उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा। साथ ही इसमें सायरन का भी सुविधा मौजूद होगा।
खेत के चारों तरफ लगाने के बाद जंगली जानवर जैसे नीलगाय सूअर और अन्य पशुओं से फसल की नुकसान नहीं होगा। किसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार लघु सीमांत किसानों को प्रति हेक्टेयर लागत 60 फिसदी या 1.43 लाख रूपये का आनुदान भी देगी। कृषि विभाग नई योजना का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है और इसे जल्द ही कैबिनेट भेजा जाएगा। कैबिनेट से मंजूरी मिल जाने के बाद यह योजना लागू कर दिया जाएगा।
आगे पढ़े।