कॉलेज के बाद पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीके।

कॉलेज के बाद पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीके।: दोस्तों कॉलेज के बाद कई लोगों के मन में यह संदेह होता है कि वह आगे क्या करेंगे और किस फील्ड में नौकरी लेंगे। लेकिन इसके बीच उनके पास ग्रेजुएशन तक काफी समय होता है। ऐसे में कॉलेज के पास हुए विद्यार्थी कुछ काम करना चाहते हैं जिससे उनकी थोड़ी इनकम हो सके।

अगर आप भी एक छात्र हो और आप ने हाल ही में अपने कॉलेज से पास आउट किया है तो इस लेख में हम आपके लिए पांच ऐसे पार्ट टाइम पैसे कमाने वाले तरीका लेकर आए हैं जिसके द्वारा आप आसानी से खुद का इनकम आराम से निकाल सकते हो। आपको खुद को चलाने के लिए घर से पैसे लेने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। तो आपके भी मन में ऐसे कुछ विचार हैं तो हम आपको इस लेख के द्वारा उसे मुक्त कर देंगे। तो आइए जानते हैं कॉलेज के बाद पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीके।

कॉल सेंटर जॉब्स 

हर कंपनी का एक कस्टमर केयर का सिस्टम होता है, जहां कॉल करके आप कोई भी फीडबैक दे सकते हो। कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस से रिलेटेड कोई भी क्वेश्चन कर। सकते हो तो जो बड़ी कंपनी होती है वह यह सब काम खुद देखने की बजाय कॉल सेंटर्स के साथ कॉन्टैक्ट कर लेते हैं और उस कंपनी के सारे कॉल्स और मैसेजेस कॉल सेंटर हैंडल करता है तो इस काम में कुछ खास डिग्री की जरूरत नहीं होती।

अगर आप 12वीं पास भी हो तब भी आप किसी भी कॉल सेंटर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो। हर सिटी में कॉल सेंटर होते हैं। शुरुआत में आपको अप्रोच सेवेन थाउजेंड टेन थाउजेंड रुपीस आराम से मिल सकते हैं। इस जॉब में आपको कस्टमर्स के साथ कॉल और एसएमएस पर बात करनी होती है। इसलिए आपकी कम्युनिकेशन और स्पीकिंग स्किल्स अच्छी होनी चाहिए।

रिसेप्शनिस्ट। 

किसी भी होटल रेस्टोरेंट या हॉस्पिटल में आप जाते हो तो आपने देखा होगा कि बाहर एक या ज्यादा लोग बैठे होते हैं, जिनका काम यह होता है कि जो। भी कस्टमर वहां आता है, उसकी सारी डिटेल्स जैसे नाम, पता, कांटैक्ट नंबर और वहां आने का रीजन, यह सब उनको एक रजिस्टर में मेंटेन करना पड़ता है।

उन्हीं लोगों को हम रिसेप्शनिस्ट कहते हैं। यह काम जनरली ईजी होता है इसलिए इस काम के लिए आपको किसी डिग्री की जरूरत नहीं। 12वीं पास लोग इस काम के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं और इसमें आपको एक ठीक ठाक सैलरी मिलती है। वह डिपेंड करता है कि आप कहां काम करते हैं और आपकी स्किल्स कैसी है पर अप्रोच ₹10,000 के आसपास की सैलरी आप एक्सपेक्ट कर सकते हो। 

ट्यूटर 

जब बच्चे स्कूल में होते हैं तो जिस भी सब्जेक्ट में वह थोड़े वीक होते हैं, मां बाप अक्सर उस सब्जेक्ट की एक कोचिंग लगवा देते हैं। जब आप स्कूल में थे, तब शायद आपने भी पढी हो। तो अगर आपने कोचिंग पढी है तो आप बढ़ा भी सकते हो। जिस भी सब्जेक्ट में आप बहुत अच्छे हो आप अपने आस पडोस के बच्चों को वो सब्जेक्ट पढा सकते हो। अगर आप उनके घर जाकर पढ़ाओगे तो इसमें आपको ज्यादा इनकम होगी। जैसे की अगर आपकी इंग्लिश अच्छी है तो आप अपने पडोस के बच्चों के घर जाकर उनको इंग्लिश की कोचिंग दे सकते हो।

अगर आपने 10 बच्चों को भी पढाया और सब से हजार रुपए चार्ज किए तो आपकी 10000 की कमाई आराम से हो जाएगी। ऑन लाइन तरीका अगर किसी भी रीज़न की वजह से आपको ऑफलाइन अपने लिए काम नही मिल रहा है तो आप ऑनलाइन भी पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए देखते हैं, ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे बेस्ट मेथड्स। 

कंटेंट क्रिएशन 

आप खुद जानते होंगे की सोशल मीडिया की हेल्प से लोग कहां से कहां पहुंच गए है। टेक्निकल गुरुजी, संदीप माहेश्वरी जैसे लोगों को दुनिया जान पाई सोशल मीडिया की हेल्प से टेक्निकल गुरुजी, फ्लाइंग बीस्ट, अंकुर वारी जैसे क्रिएटर्स की मंथली इनकम आज लाखों में है। इससे आप सोशल मीडिया और कॉन्टेंट की पावर तो समझ गए होंगे। सोशल मीडिया यूज करने वाले सिर्फ दो तरह के लोग होते है। एक वो जो सिर्फ कॉन्टेंट को कंज्यूम करते हैं और एक वो है जो कॉन्टेंट को क्रिएट करते हैं। आपको कंटेंट क्रिएटर बनना है अब यह अपने आप में ही एक बड़ा।

टॉपिक है कैसे कॉन्टेंट क्रिएटर बने। देखो आपको जो भी चीज पसंद है और आपको वह अच्छे से आती है, आप उसके अराउंड कॉन्टेंट क्रिएट कर सकते हो। एग्जाम्पल अगर आपको बाइक चलाना पसंद है और आपको बाइक्स का अच्छा नॉलेज है तो आप इसके अराउंड अपना कॉन्टेन्ट बना सकते हो। जो लोगों को हेल्प करें जैसे कि हाउ टू ड्राइव बाइक फॉर बिगिनर्स। अब ये कॉन्टेंट आपको पोस्ट कहां करना है? वैसे तो बहुत से प्लैटफॉर्म है लेकिन यूट्यूब इस टाइम पर सबसे पॉपुलर है। आप हर प्लैटफॉर्म के अकॉर्डिंग अपना कॉन्टेंट बना सकते हो। जैसे कि इंस्टाग्राम पर आप बाइक से रिलेटेड रील्स बना सकते हो जिसमें आप कुछ स्टंट कर सकते हो या कुछ टिप दे सकते हो।

जैसे हाउ टू यूज ब्रेक्स, यूट्यूब पर आप डिटेल वीडियो डाल सकते हो। आप चाहो तो अपना ब्लॉग भी बना सकते। हो और वहां लोगों को गाइड कर सकते हो। वो भी एक तरह का कॉन्टेंट होता है। ये बात खास ध्यान रखना कि कॉन्टेंट ऐसा हो जो किसी ना किसी तरह के लोगों की हेल्प करे। कॉन्टेंट क्रिएशन से पैसे कमाने में थोड़ा टाइम लगता है, लेकिन एक बार आपके पास ऑडियंस बिल्ड हो गई तो पैसा भरभर के आता है। पेड प्रमोशन्स, एफिलिएट मार्केटिंग और मोनेटाइजेशन से आप लाखों में कर सकते हो। 

फ्रीलांसिंग 

फ्रीलांसिंग हाल ही में काफी पॉपुलर हुई है। एक एग्जांपल से फ्रीलांसिंग को समझाता हूं। राहुल एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है पर अब वह एक यूट्यूबर बनना चाहता है। वह यूट्यूब पर सेल्फ इम्प्रूवमेंट, लाइफ लेसंस और बिजनेस के रिलेटेड वीडियोज पोस्ट करना चाहता है। अब जॉब की वजह से उसके पास इतना टाइम नहीं है कि वह अपनी वॉइस रिकॉर्ड करे तो वह इंटरनेट की हेल्प से एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट को हायर कर लेता है और जब भी उसे वीडियो पोस्ट करना होता है तो वह उस वॉइस ओवर आर्टिस्ट को अपनी स्क्रिप्ट लिखकर भेज देता है और वह वॉइस ओवर आर्टिस्ट उस स्क्रिप्ट को बोलकर उसका वॉइस ओवर करता है और उसके बदले में राहुल उस वॉइस ओवर आर्टिस्ट को पैसे देता है।

आशा करता हूँ की इससे आप समझ गए होयेगे की फ्रीलांसिंग क्या होता है, फ्रीलान्सिंग में एक पर्सन दूसरे पर्सन को अपनी सर्विस देता है और दूसरा पर्सन उस सर्विस के बदले उसको पैसे देता है। यह जॉब के जैसा ही है बस फर्क इतना है कि आप यह काम अपने लैपटॉप, स्मार्टफोन और इंटरनेट के जरिए कहीं से भी आसानी से कर सकते हो। फाइबर, अप वर्क और फ्रीलांसर कुछ पॉपुलर फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स है। अगर आप एक फ्रीलांसर हो या बनना चाहते हो तो आप यहां अपना अकाउंट बना सकते हो और क्लाइंट्स तक पहुंच सकते हो। इ

नफैक्ट आप फेसबुक के थ्रू भी क्लाइंट्स तक पहुंच सकते हो। देखो, जो भी स्किल्स आपको आती हो उसको फेसबुक पर सर्च करो। जैसे की अगर आपको कॉन्टेंट राइटिंग आती है तो आप सर्च करो कॉन्टेंट राइटिंग और फेसबुक ग्रुप्स वाला। ऑप्शन ऑन करो आपको बहुत से ग्रुप्स मिल जाएंगे जहां लोग कॉन्टेंट राइटर को ढूंढ रहे होंगे। आप उनसे कांटैक्ट करके अपनी जर्नी को आगे बढ़ा सकते हो। बस एक बात याद रखें कि आपको फ्रीलांसिंग करने के लिए कोई स्किल आनी चाहिए। क्योंकि उसी स्किल से आप दूसरे बंदे की हेल्प करोगे और बदले में आप अपने पैसे लोगे।

वह स्किल कुछ भी हो सकती है जैसे वीडियो एडिटिंग, कॉन्टेन्ट राइटिंग, एसईओ एसिस्टेंस, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेबसाइट बिल्डिंग एक्सट्रा। आप चाहो तो आप ऑनलाइन भी बच्चों को कोचिंग पढ़ा सकते हो। बहुत से प्लेटफॉर्म है जो आपको ऑनलाइन क्लासेज लेने के लिए अच्छा खासा अमाउंट पे करती है। जैसे आप कैमिली नाम की वेबसाइट पर लोगों को ऑनलाइन इंग्लिश सिखा सकते हो और आरंभ कर सकते हो। फ्रीलान्सिंग धीरे धीरे बहुत ही पॉपुलर हो रही है और यही रीजन है कि इंडिया में एक फ्रीलांसर की एवरेज इनकम 1 लाख प्रति महीना है।

FAQ:

एक रिसेप्शनिस्ट की सैलरी कितनी होती है?

होटल और रेस्टोरेंट जैसे जगह पर रिसेप्शनिस्ट की सैलरी 10000 तक होती है।

फ्रीलैंसिंग में आप कौन-कौन से काम कर सकते हैं?

फ्रीलैंसिंग में आप वीडियो एडिटिंग, कॉन्टेन्ट राइटिंग, एसईओ एसिस्टेंस, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेबसाइट बिल्डिंग जैसे काम कर सकते हैं।

कॉल सेंटर में नौकरी कितने पास लोग कर सकते हैं?

अगर आप 12वीं कक्षा पास है तो आप कॉल सेंटर में नौकरी कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

दोस्तों अगर आप एक कॉलेज पासआउट स्टूडेंट है तो यह लेख आपके लिए काफी कारगर साबित हो सकता है। देखिए पैसे कमाने की लत अब धीरे-धीरे सब को ही लग रही है। यह समस्या ज्यादातर यंग जनरेशन के लोगों में रहता है। कॉलेज पासआउट स्टूडेंट अपना खर्चा निकालने के लिए कई तरीके के जॉब या कोई बिजनेस करना चाहते हैं। तो इसी समस्या का समाधान हम इस लेख में लेकर आए हैं। इस लेख में हम आपको कॉलेज के बाद पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीका बताएं हैं जिससे आपको अच्छा खासा आमदनी हो सकता है। आशा करता हूं कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद 

Leave a Comment