कोरोना वायरस के बाद नई बीमारी का आतंक हुआ शुरू, अमेरिका के लिए बना सिर दर्द, जानिए भारत में कितना है खतरा।: अमेरिका के अंदर कई जगहों पर एक कीड़ा काटने से बीमारी फैल रही है। इस बीमारी का नाम रेड मीट एलर्जी है। यह बीमारी लोन स्टार टिक जो कि एक तरीके का कीड़ा है उसे काटने से होता है। इस कीड़े का साइंटिफिक नाम एम्ब्लिओमा एमेरिकानम है। इस कीड़े के काटने के बाद व्यक्ति को मीट खाने से एलर्जी होने लगती है।
यह एलर्जी शुरुआती समय में हल्की रहती है लेकिन आगे चलकर इससे परेशानी बढ़ने लगती है। यहां तक कि इसके कारण अस्पताल में भर्ती होने का नौबत आ जाती है। अमेरिका के लिए यह बीमारी काफी सर दर्द बन गया है। डॉक्टरों का यह मानना है कि लोन स्टार किट में एक खास तरह का शुगर होता है। जिसका नाम अल्फा गैल है। जब यह कीड़ा किसी भी व्यक्ति को काटता है तो उसके शरीर में इस गैल निवेश कर जाता है, और इसकी रे में मौजूद गैल रेड मीट (पोर्क और पार्क) में भी पाया जाता है।
आगे पढ़े।
एलर्जी होने का क्या कारण है।
जब किसी जानवर को काट लेता है तो उस जानवर में भी गैल इंजेक्ट हो जाता है और जब इन जानवरों का मीट बाजार में आता है और इसे जब कोई व्यक्ति सेवन करता है तो उसको एलर्जी होने लगती है। दरअसल कीड़ा काटने के बाद जब अल्फा गैस शरीर में फैल जाता है तो वह एक एंटीबॉडी बन जाता है और मीट खाने के बाद एंटीबॉडी एक्टिव हो जाता है, और एलर्जी का रूप बन जाता है। एलर्जी शरीर की त्वचा से शुरू होता है और बुखार आने के साथ और सारी दिक्कते भी लेकर आता है।
क्या भारत में है इस बीमारी से खतरा।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत में इस कीड़े की मात्रा बहुत कम पाया जाता है। मेक्सिको और अमेरिका में इसे बड़े पैमाने पर पाया जाता है। अमेरिका से पहले इस प्रकार की एलर्जी के मामले देखे गए हैं, लेकिन इस एलर्जी से खतरा ज्यादा नहीं है। भारत में इससे कोई खतरा नहीं है लेकिन लोगों को थोड़ा सावधानी बरतने की जरूरत है।
इन्हें भी पढ़े।