दिल्ली में 4 दिन बंद रहेगी शराब की दुकाने, केजरीवाल सरकार ने घोषित किया किया ड्राई डे।: अरविंद केजरीवाल के सरकार ने भारत के राजधानी दिल्ली में 4 दिन का ड्राई डे घोषित किया है। दिल्ली सरकार ने बताया कि आने वाले महीने में ढेर सारे त्यौहार और सुअवसर आने वाले हैं और उन दौरान शराब की बिक्री पर प्रतिबंधी रहेगी।
केजरीवाल ने जन्माष्टमी, मुहर्रम, स्वतंत्र दिवस और ईद वाले दिन को ड्राई डे घोषित किया गया है और इस दिन दिल्ली में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। दिल्ली सरकार ने आने वाले त्योहारों को शांति पूर्वक और व्यवस्थित रूप से करने के उद्देश्य से यह फैसला लिया है।
इन्हें भी पढ़े।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुहर्रम (29 जुलाई), स्वतंत्र दिवस (15 अगस्त), जन्माष्टमी (7 सितम्बर) और ईद 28 सितंबर को शराब की बिक्री पर रोक लगा दिया है। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार हर 3 महीने पर ड्राई डे घोषित करती है। ड्राई डे का मतलब यह होता है कि इस दिन शराब की बिक्री और सेवन दोनों बहन रहता है।
इन 4 दिनों के अलावा 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन भी ड्राई डे रहेगा। इसके बाद आने वाले गणेश चतुर्थी के दिन भी दिल्ली में ड्राई डे घोषित किया जा सकता है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई घोषणा नहीं किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार यह बताया गया है कि अब कारी विभाग के द्वारा दिल्ली में इन दिनों शराब की दुकानों को बंद करने के लिए एक प्रपोजल सीएम अरविंद केजरीवाल को भेजा गया था, जिसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नेमंजूरी दे दी है। ऐसे में यह तय हो गया है कि इन चारों दिन दिल्ली में सभी शराब की दुकानें बंद रहेगी और इस दिन शराब पर भी बैन रहेगा।
आगे पढ़े।