देश के इन इलाकों में सस्ते और अच्छे क्वालिटी के टमाटर मिल रहे हैं, जाकर फटाफट खरीदें।: टमाटर की बढ़ती कीमत के कारण परेशान आम जनता के लिए एक राहत की खबर आ गई है। पिछले सप्ताह में केंद्र सरकार ने टमाटर की कीमतों को कम करने के लिए कदम उठाया था और इसका असर बाजार में दिखने लगा है।
केंद्र सरकार के तरफ से नेशनल कंज्यूमर कोऑपरेटिव फेडरेशन ने टमाटर की बिक्री शुरू कर दी है जिसके बाद दाम में गिरावट आई है। इस कदम के बाद लखनऊ कानपुर पटना दिल्ली एनसीआर जैसे इलाकों में टमाटर की कीमत ₹80 प्रति किलो पर आ गया है। इसके पहले ₹90 प्रति किलो बिक रहा था लेकिन अब इसमें ₹10 की कटौती की गई है।
किन राज्यों में मिल रहा है सस्ते टमाटर?
पटना, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में खासतौर टमाटर का भाव कम किया गया है और इससे सस्ते दामों में बेचा जा रहा है। इसके बाद टमाटर की बढ़ती कीमतों से परेशान जनता को राहत मिला है। रिपोर्ट के अनुसार टमाटर की रेट लोगों के पहुंच से बाहर जा रही थी जिसके बाद केंद्र सरकार ने इस पर एक्शन लिया और टमाटर की रेट को नीचे लाने के लिए कदम उठाया है। इन राज्यों में ₹80 प्रति किलो के रेट पर भारत केंद्र सरकार से टमाटर बेचा जा रहा है। इन्हीं इलाकों में कहीं-कहीं पर टमाटर की कीमत ₹150 प्रति किलो था तो कहीं-कहीं पर ₹200 प्रति किलो था।
इन्हें भी पढ़े।
दिल्ली एनसीआर में इन जगह से खरीदे सस्ते टमाटर।
गुरुग्राम- सिग्नेचर टावर चौक, आरके पुरम सेक्टर-3- बस स्टैंड के नजदीक, जनकपुरी- ब्लॉक सी-2, मेन रोड, आदर्श नगर- मेट्रो स्टेशन, रोहिणी- बेगमपुर एक्सटेंशन, ताजपुर- शिव मंदिर के पास।
लखनऊ में यहाँ से ख़रीदे सस्ते टमाटर।
तेलीबाग मेन चौराहा, गोल मार्केट लखनऊ, कपूरथला नगर निगम ऑफिस, आलमबाग मेन चौराहा, मुलायम चौराहा जानकीपुरम, मंडीयाव, ठाकुरगंज चौक।
आगे पढ़े।