डिटरजेंट पाउडर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

डिटरजेंट पाउडर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?: डिटर्जेंट पाउडर की अगर हम बात करें तो यह एक एफएमसीजी फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स के अंतर्गत आता है जिसकी डिमांड काफी ज्यादा है। इंडिया में आज के टाइम में डिटर्जेंट पाउडर इंडियन इकॉनमी में अपनी चार पर्सेंट की हिस्सेदारी दे रहा है, जो आने वाले समय में और भी ज्यादा बढ़ने वाली है। इसकी डिमांड दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ती जा रही है। तो इस फील्ड में उतरकर अगर आप एक बिजनेस करने का सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है।

आज के इस लेख में हम जानने वाले हैं कि आप किस तरीके से डिटरजेंट पाउडर बनाने के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। मशीन आपको कहां से और कितने की मिलने वाली है। डिटर्जेंट पाउडर बनाने का फॉर्मूला क्या होता है और कैसे आपको मिलेगा? इसमें टोटल इन्वेस्टमेंट आपका कितना आने वाला है? आप इससे लाभ कितना कमा पाएंगे? कौन से जरूरी डॉक्यूमेंट्स आपको चाहिए होंगे? प्लस मैन पावर कितनी चाहिए होगी? तो इस लेख को अंत तक जरूर पढियेगा। 

डिटरजेंट पाउडर बनाने का बिजनेस में जगह।

पहले यहां पर अगर हम बात करें कि इसमें हमें स्पेस कितनी देनी पड़ेगी तो डिटरजेंट पाउडर बनाने के लिए आपको एक प्लांट लगाना पड़ेगा जिसमें बेसिकली तीन मशीनें होंगी। तो उन तीन मशीनों के लिए आपको स्पेस। यहां पर 500 से 700 स्क्वायर फीट एरिया देने में आसानी से आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। ये एरिया कहीं पर भी हो सकता है, आपका सिटी में हो सकता है या रूरल एरिया में हो सकता है। 

डिटरजेंट पाउडर बनाने का बिजनेस में मशीन।

हम मशीनों की बात करते हैं कि कौन कौन सी मशीनें रिक्वायर्ड होंगी। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए तो सबसे पहले आपकी मशीन आती है डिटर्जेंट पाउडर मिक्सर मशीन जो कि जितने भी कैमिकल्स होंगे सबको आपस में मिक्स करने का काम करेगी और दूसरी होती है केज मिल जो कि उस मिक्सचर को और भी ज्यादा बारीक करेगी और एक डिटर्जेंट पाउडर का फॉम देगी। एंड तीसरी होगी रोटरी बैंड सीलर जिसका काम होगा आपके जितने भी डिटर्जेंट पाउडर हैं उनकी पैकेजिंग को सील पैक करना। ये तीनों मशीनें अलग अलग क्षमता के अनुसार आती हैं।

आपको 25 किलो के बैच वाली मशीन भी मिल जाएगी। 50 किलो एक बार में बनाने वाली मशीन में मिल जाएगी और 100 किलो वाली मशीन भी मिल जाएगी। इस मशीन में लगने वाले केमिकल की बात करें तो फॉर्मूला अलग अलग हो सकता है। आपकी क्वांटिटी के हिसाब से अगर आप 25 किलो बैच में बना रहे हैं तो उसका फार्मूला थोड़ा अलग रहेगा। अगर आप 50 किलो बना रहे हैं तो उसका फॉर्मूला थोड़ा अलग रहेगा। अगर आप हंड्रेड किलो बना रहे हैं तो उसका फॉर्मूला थोड़ा अलग रहेगा। 

डिटरजेंट पाउडर बनाने का बिजनेस में रॉ मटेरियल।

यहां पर हम जिस फॉर्मूले की बात करने जा रहे हैं वह होगा हमारे हंड्रेड किलो का फॉर्मूला, जिसमें टोटल 11 केमिकल्स होते हैं। सबसे पहले आपको डोलोमाइट पाउडर लेना होगा 20 किलोग्राम, उसके बाद एसिड स्लरी 20 किलोग्राम, एम एस लिक्विड पाँच किलो, सोडा ऐश 10 किलो, साल्ट 40 किलो, स्लेट पाउडर दो किलो, नूडल्स ग्रेन्युल एक किलो, परफ्यूम 300 ग्राम, सीबीएम 20 ग्राम और कॉस्टिक 300 ग्राम और सीएपीडी एक किलोग्राम। ये होगा आपका रॉ मटेरियल। 

डिटरजेंट पाउडर बनाने का बिजनेस में डॉक्यूमेंट और लाइसेंस। 

अगर हम इस बिजनस को शुरू करना चाहते हैं तो कुछ बेसिक डॉक्यूमेंट आपको कंप्लीट करने होंगे जो कि कुछ इस प्रकार है। एसएसआई यूनिट लाइसेंस, फार्म रजिस्ट्रेशन, कंसेंट टू स्टैब्लिश कंसेंट टू ऑपरेट, करंट बैंक अकाउंट, ट्रेड मार्क, जीएसटी रजिस्ट्रेशन और इसी के अलावा ट्रेड लाइसेंस भी आपको लेना पड़ेगा। 

डिटरजेंट पाउडर बनाने का बिजनेस में मैन पावर। 

इस बिजनेस में अगर मैन पावर की बात करें तो आप 3 से 4 लोगों के साथ इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं। 

डिटरजेंट पाउडर बनाने का बिजनेस में इन्वेस्टमेंट।

इस बिजनेस में अगर हम इन्वेस्टमेंट की बात करें कि हमारा कितना इन्वेस्टमेंट लगने वाला है तो लगभग आपकी तीनों मशीनें 2,47,000 तक जाएंगी। विद जीएसटी और इसी के अलावा यहां पर हम मानकर रख लेते हैं कि एक से डेढ़ लाख रुपए आपका रॉ मैटेरियल प्लस अदर चार्जेस जो कि आपका जमीन का होगा। जहां पर आप इस बिजनेस को शुरू कर रहे हैं और आपने जो लाइसेंस बनवाए हैं उसमें भागदौड़ करने में जितना पैसा लगा वो सारा मानकर रख लेते हैं। तो आप ₹4 लाख तक में आसानी से डिटर्जेंट पाउडर बनाने के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। 

डिटरजेंट पाउडर बनाने का बिजनेस में प्रॉफिट। 

तो क्योंकि एक एफएमसीजी फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स है तो यह काफी ज्यादा सेल होने वाला प्रोडक्ट है। इसलिए यहां पर आप प्रॉफिट भी काफी अच्छा खासा कमा पाएंगे। समथिंग। 20 से 40 परसेंट तक का प्रॉफिट आप को इसमें आता है। बाकी वह डिपेंड करता है कि आपका एरिया कैसा है और आप सेल कितनी कर पा रहे हैं। 

FAQ:

डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?

डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस में आपको चार लाख तक का इन्वेस्टमेंट लगता हैं।

डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस में कितना कमाई कर सकते हैं?

डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस में आप 40 से 50 हज़ार तक कमा सकते हैं।

डिटर्जन पाउडर बनाने का बिजनेस में कितना प्रॉफिट मार्जिन मिलता हैं?

डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस में 20% से 40% का प्रॉफिट मार्जिन मिलता है।

निष्कर्ष:

तो दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हम आपको बताएं हैं की डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? दोस्तों यह एक ऐसा बिजनेस है जिसका डिमांड कभी भी खत्म नहीं होगा क्योंकि यह हर घर में उपयोग किया जाता है। दोस्तों आप इस बिजनेस को अगर एक बार शुरू करते हैं तो आपको कई सालों तक इसके द्वारा प्रॉफिट मिलता रहेगा। दोस्तों यह एक बहुत ही बेहतरीन बिज़नेस आईडिया है अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो इस बिजनेस में भी अपना कदम बढ़ा सकते हैं। आशा करता हूं कि इस लेख से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी और साथ ही यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment