दिया मेकिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें?: दोस्तों भारत में दीवाली का त्योहार हर इंसान के लिए खुशी लेकर आता है। व्यापारी दीवाली का इंतजार करते हैं क्योंकि भारत में दीवाली पर सबसे ज्यादा बिजनेस किया जा सकता है और सबसे ज्यादा पैसा भी दीवाली पर ही कमाया जाता है। तो दोस्तों दीवाली पर सबसे ज्यादा जिस प्रोडक्ट की डिमांड रहती है उस प्रोडक्ट का नाम है मिट्टी का दीया। तो आज हम आपको इस मिट्टी के दीये बनाने के बिजनेस में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
जिसमें हम आपको बताएंगे कि मिट्टी का दीया बनाने के लिए क्या रॉ मटेरियल लगी, क्या मशीन लगेगी, रॉ मटेरियल मशीन कहां से खरीदें। साथ में हम आपको बताएंगे कि दूसरे इंतजाम क्या क्या करने पड़ेंगे। मिट्टी के दीया मेकिंग बिजनेस में कितनी लागत आएगी। कितनी कमाई आएगी, साथ में बने हुए दीए को कहां और कैसे बेचे। इसके अलावा हम आपको अंत में ऐसी टिप्स बताएंगे जिनकी सहायता से आप इस बिजनेस में सफल हो सकते हैं।
दिया मेकिंग बिज़नेस में रॉ मटेरियल।
पहला रॉ मटेरियल आपको लगने वाला है वो है चिकनी मिट्टी, इसका आपको इंतजाम करना पड़ेगा। इसके अलावा दूसरा रॉ मटेरियल आपको पानी की जरुरत पड़ेगी । तीसरा रॉ मटेरियल अगर आप कलर करना चाहते हैं दीयों पर तो कलर की जरूरत पड़ेगी चौथा रॉ मटेरियल आपको जिसकी जरूरत पड़ेगी वो है सांचा। अगर आप किसी डिजाइनर सांचे का दीया बनाना चाहते तो आपको सांचे की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा अगर आप पैकेजिंग करके बेचना चाहते हैं तो आपको पैकेजिंग मटेरियल की भी जरूरत पड़ेगी। तो इस तरीके से ये रॉ मटेरियल जो पाँच मैंने बताए हैं इनकी सहायता से आप ये दीया बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
दिया मेकिंग बिज़नेस में मशीन।
दोस्तों अगर आप मशीन नहीं खरीदना चाहते तो हाथ और सांचे की सहायता से भी दीया बना सकते हैं लेकिन अगर आप मार्केट में इलेक्ट्रिक चाक नाम से कुछ मशीन उपलब्ध हैं। इसके अलावा आपको जरूरत पड़ेगी दोस्तों भट्टी जो मिट्टी को पकाने के लिए काफी जरूरी होती है। अगर बात की जाए मशीन की लेने की तो आप इंडियामार्ट वेबसाइट पर जाकर इसके मशीन को ले सकते हैं। इसका मशीन आपको 8000 से लेकर 25000 के बीच में मिल जाएगा। इसके मशीन को ऑफलाइन मार्केट में भी ले सकते हैं।
दिया मेकिंग बिज़नेस में जरूरी इंतजाम।
तो पहला इंतजाम दोस्तों आप को मैन पावर, जैसे की अगर आप डिजाइनर की जरूरत पड़ेगी अलग अलग तरीके के डिजाइन के आप मिट्टी के दीए बनाएंगे उनके लिए आपको एक बंदा हायर करना पड़ेगा। वह कुमार भी हो सकते हैं। दूसरे जो डिजाइनर हैं, जो दूसरे अच्छे अच्छे दीए बनाते हैं आप उनको हायर करके अपने पास रख सकते हैं।
इसके अलावा जहां पर आप दीए सुखाने के लिए, दीए को भट्ठी में गरम करने के लिए और अपनी दुकान के लिए जगह की जरूरत पड़ेगी तो जगह का सेलेक्शन आपको इस आधार पर करना होगा कि आपको रॉ मटीरियल रखने के लिए कितनी जगह चाहिए। आपको जो बने हुए दिए हैं, उनको सुखाने के लिए कितनी जगह चाहिए। साथ में आपको दुकान के लिए कितनी जगह चाहिए कि आप चाहें। तो दोस्तों एक ठेले की भी जुगाड़ करके किसी बंदी को हायर करके उससे भी सेल करवा सकते हैं।
मिट्टी के दीए बनाने की प्रॉसेस क्या है?
सबसे पहले तो दोस्तों आपको मिट्टी लानी हुई उसको पानी से अच्छी तरह से मिलाना होगा उसके बाद उसको सुखाना होगा। सुखाने के बाद दोस्तों उसको पकाना होगा और पकाने के बाद आप उस पर कलरिंग करके आसानी के साथ मार्केट में सेल कर सकते हैं। बनाने की विधि बहुत ही आसान है आपको कहीं पर भी ट्रेनिंग लेने की जरूरत नहीं है।
दिया मेकिंग बिज़नेस में लागत।
जैसा कि हमने अभी देखा दोस्तों कि मशीन जो आती है मार्केट में वह 5000 से 20000 या इससे ज्यादा की भी आती है। तो अगर आप छोटे लेबर पर स्टार्ट करना चाहते हैं तो आसानी के साथ 30000 से 35000 में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। वहीं बड़े लेवल पर अगर आप शुरू करना चाहते हैं तो 1 से 2 लाख रुपए में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
दिया मेकिंग बिज़नेस में कमाई।
दोस्तों अगर देखा जाए आप इस दीवाली पर आसानी के साथ प्रति दिन 1000 दीया भी अगर सेल करते हैं और प्रति दिया अगर आपको ₹1 की भी बचत होती है तो प्रति दिन आप ₹1,000 कमा सकते हैं। इसके अलावा यह कम ज्यादा हो सकता है। उस हिसाब से आप अपनी कैलकुलेशन करें और जितना ज्यादा आप बेचेंगे उतना ज्यादा आपको मुनाफा होगा।
दिया मेकिंग बिज़नेस में दिया कहां पर बेचे।
दोस्तों अगर आपने देखा होगा कि एमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी दीए बेचे जा रहे हैं। ऑनलाइन आसानी के साथ आप एमेजॉन फ्लिपकार्ट पर अपना सेलर अकाउंट बनाकर वहां भेज सकते हैं। इसके अलावा दोस्तों ऑफलाइन सबसे ज्यादा बेचे जाते हैं। किसी दुकानदार के पास आप रख सकते हैं। इसके अलावा दोस्तों आप हार्डवेयर की दुकान पर रख सकते हैं। किसी बंदे को हायर करके उसे ठेला चलवाकर गली गलियों में बेच सकते हैं, गांव में भेजवा सकते हैं या खुद की दुकान खोलकर उस पर भी रख सकते हैं तो बहुत सारे माध्यम हैं जिनके द्वारा आप यह दीए बनाकर बेच सकते हैं। बात कर लेते दोस्तों के।
दिया मेकिंग बिज़नेस में सफल कैसे हो।
दोस्तों अगर आप इस बिजनेस को शुरुआत कर रहे हैं तो मैं आपको एक्टिव दूंगा कि आप लाइसेंस की सहायता से शुरुआत करें। जैसे कि आपके क्षेत्र में जो भी लाइसेंस की जरूरत पड़ती है वह लाइसेंस जरूर लें। इसके अलावा दोस्तों आप ऑटोमेटिक मशीन की हेल्प से खुद भी मिट्टी के बर्तन बना सकते हैं लेकिन अगर आप एक या दो मैनपावर रख लेंगे तो आपको मार्केटिंग पर फोकस कर सकते हैं। दीया के अलावा दोस्तों मिट्टी के दूसरे प्रोडक्ट जैसे कुल्हड़ है, बर्तन है, मटका है आदि भी बनाकर सेल कर सकते हैं।
FAQ:
दीया मेकिंग बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट होता है?
दीया मेकिंग बिजनेस आप ₹30000 से ₹40000 में आराम से शुरू कर सकते हैं।
दीया मेकिंग बिजनेस में कितना कमाई किया जा सकता है?
अगर आप बड़े स्केल पर इस बिजनेस को करते हैं तो आप दिवाली के समय ही 50000 तक कमा सकते हैं।
दीया मेकिंग बिजनेस में किस चीज की ज्यादा जरूरत होती है?
दिया मेकिंग बिजनेस में मिट्टी और पानी कि आवश्यकता जरूर होती है।
निष्कर्ष:
दोस्त ऊपर दिए गए लेख में हम आपको दिया मेकिंग बिजनेस के बारे में बताएं हैं। दोस्तों दिवाली के समय में इस बिजनेस की इतनी मांग रहती है कि आप आसानी से 20,000 से 30,000 कमा सकते हैं। दोस्तों इस बिजनेस को करने के लिए ज्यादा लागत भी नहीं लगती है और साथ ही इसके लिए खुशहाली और बड़े उपकरण की भी जरूरत नहीं रहती है। तो दोस्तों अगर आपको सीजनल बिजनेस करना चाहते हैं तो दिया मेकिंग बिजनेस में आप शुरू कर सकते हैं। आशा करता हूँ की यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लिंक को पढ़ने के लिए धन्यवाद।