डीजे बिज़नेस कैसे शुरू करें?: इंडिया और भारत में जब भी घर में कोई खुशी का माहौल होता है तो सबसे पहले डीजे वाले को ही बुलाया जाता है। गांव हो, शहरों हर जगह डीजे वाले को ही बुलाया जाता है। तो आप खुद सोचिए कि बिना साउंड और म्यूजिक कोई शादी भला हो सकती है क्या? और बर्थ डे पार्टी हो, सत्संगों, फेस्टिवलों आदि में भी डीजे वाले को ही बुलाया जाता है।
इसी कारण डीजे बिजनेस काफी डिमांड में है और इसे हर कोई करना चाहता है। तो अगर आप एक ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं जिसकी आज के समय सबसे ज्यादा डिमांड और सबसे ज्यादा मुनाफा देता हो तो डीजे साउंड बिजनेस आप शुरू कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको डीजे बिजनेस की पूरी जानकारी देने वाले हैं। आप इस लेख को अंत तक जरूर देखें।
डीजे बिजनेस में जरूरी इन्तेजाम क्या क्या होंगे।
सबसे पहला इंतजाम आपको दोस्तों डीजे खरीदना पड़ेगा और डीजे खरीदने के लिए आपको बहुत सारे दूसरे इक्विपमेंट भी खरीदने पड़ते हैं। आप अगर डीजे कंपनी की बात करें तो आहूजा का आता है, जेबीएल का आता है, साउंड क्राफ्ट का आता है।
बहुत सारी ऐसी कंपनी है जो डीजे साउंड बनाती है और टोटल डीजे बनाकर आपको दे देती हैं। तो आप इनमें से किसी भी कंपनी का डीजे साउंड ले सकते हैं। आप स्टार्टिंग में दोस्तों उस कम कीमत पर आहूजा कंपनी का डीजे खरीद सकते हैं जो काफी अच्छी क्वालिटी का और काफी कम लागत में आता है। काफी कम प्राइस होती है। आप यह अमेजन, फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं या फिर आप डायरेक्ट कंपनी के जितने भी शोरूम हैं वहां पर जाकर भी खरीद सकते हैं। आप स्टार्टिंग में दो टॉप बॉक्स और दो वॉच खरीद सकते हैं। यह सामान आपको 100000 में आ जायेगा।
मतलब आपको दो टॉप बॉक्स और दो वॉच ये दो आपको 100000 में आ जायेंगे। दूसरा सामान आपका दोस्त एम्प्लीफायर लगता है जो कि अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए। यह भी आपको लगभग ₹50,000 में आ जाता है। इसके अलावा दूसरे सामान जैसे कि पेनड्राइव है, लैपटॉप, म्यूजिक मिक्सर है, म्यूजिक ट्यून्स है, वायर है, जनरेटर है, फ्लोर टेस्ट है जो फ्लोर पर डांस करते हैं, लाइट स्टैंड है, पार्क लाइट है। यह सब भी आपको सामान की जरूरत पड़ेगी। बहुत सारी ऐसी कंपनीज है जो टोटल डीजे साउंड बनाकर आपको देती हैं, पूरा सामान देती हैं। आप उनसे भी संपर्क कर सकते हैं।
डीजे बिजनेस में जगह या दुकान।
इसके अलावा दोस्तों आप जब डीजे का यह सब सामान खरीदते हैं तो उनको रखने के लिए कैसा लोकेशन चाहिए। मतलब दुकान चाहिए जहां पर आपकी प्राइम लोकेशन और लोगबाग वहां पर आते जाते रहे तो इससे क्या रहेगा। आपकी मार्केटिंग भी आसानी के साथ हो जाएगी। तो एक आपको दुकान की भी जरूरत पड़ेगी या फिर आपके घर से भी शुरुआत कर सकते हैं।
डीजे बिजनेस में टोटल इन्वेस्टमेंट कितना होगा।
तो जो सामान हमने दोस्तों ऊपर बताए हैं उन सबकी अगर कॉस्ट अगर हम जोड़ लें तो डीजे बिजनेस आप आसानी के साथ 2 लाख से 5 लाख में शुरू कर सकते हैं। यह मैं रेंज इसलिए बता रहा हूं दोस्तों क्योंकि हर जगह सामान का कॉस्ट अलग अलग है। अब आप डीजे साउंड कौन सी कंपनी का खरीद रहे हैं, दूसरे सामान कौन से कंपनी का खरीद रहे हैं तो इस पर डिपेंड करता है।
डीजे बिजनेस टोटल कमाई कितनी हो सकती है।
तो दोस्तों वैसे तो आप डीजे बिजनेस कमाई कई बातों पर निर्भर करती है कि आपका कितना बड़ा डीजे है मतलब कितना सामान है उस हिसाब से भी इनकम होती है। आपके एरिया में कितना किराया लगता है आदि बहुत सारे कारण है लेकिन फिर भी हम उदहारण के लिए ले लेते हैं कि अगर आप डीजे का 15,000 किराया लेते हैं तो सभी स्टाफ और दूसरे खर्चा निकाल लें तो भी आपको आसानी से आठ 8000 तक का तो मिनिमम मुनाफा हो सकता है।
यह ज्यादा भी हो सकता है और पूरे सालभर में 365 दिन होते हैं। अगर 100 दिन भी आपका डीजे किराए पर लगा तो आप आसानी के साथ 8 लाख प्रति साल कमा सकते हैं। तो यह इस बिजनेस के दाम हैं दोस्तों के इससे आप 8 लाख तक की कमाई कर सकते हैं।
डीजे बिजनेस लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन क्या लगेंगे।
तो जीएसटी अगर आप ले लेते हैं तो इससे क्या रहता है कस्टमर आपसे पक्का बिल लेते हैं तो जीएसटी का बिल दे देंगे तो इससे आपकी विश्वसनीयता बढ़ जाएगी तो आप यह ले सकते हैं। डीजे बिजनेस को लाइसेंस शुरू करने के लिए आपको लोकल ऑथोरिटी, नगर पालिका या फिर उद्योग विभाग से संपर्क करें कि क्या लाइसेंस लगता है। आपके लोकल अथॉरिटी से इसकी जानकारी जरूर ले लें और उसके बाद ही इस बिजनेस को स्टार्ट करें।
डीजे बिजनेस को सफल कैसे करें?
पहली चीज है दोस्तों मार्केटिंग, मार्केटिंग दो तरीके से आप कर सकते हैं ऑनलाइन। ऑनलाइन में फेसबुक पर जगह जगह पोस्ट डालिये, फेसबुक ग्रुप है, फेसबुक आईडी है, फेसबुक पेज बना दीजिए। आपका जो भी सॉलिड बिजनेस आइडिया, डीजे, साउंड, म्यूजिक ऐसे करके नाम करके इंस्टाग्राम पर भी आप पेज बना सकते हैं। व्हाट्स एप पर भी स्टेटस पर अपने अपने परिचित लोगों को व्हाट्सएप करके भी आप मार्केटिंग कर सकते हैं।
बात आती है दोस्तों और ऑफलाइन मार्केटिंग। अपने जितने भी जन परिचित लोग हैं उनको तो आप बता दीजिए साथ में गांवों में जहां जाकर वो शहरों में जा जाकर आप आपके डीजे का प्रचार जरूर करें। बोर्ड लगवा दीजिए, पैम्पलेट लगवा दीजिए। आप न्यूज पेपर में भी एडवरटाइजमेंट दे सकते हैं तो मार्केटिंग बहुत जरूरी है। एक अच्छी मार्केटिंग से आप डीजे के बिजनेस को प्रति साल 8 लाख से 16 लाख तक पहुंचा सकते हैं।
दोस्तों दूसरे नंबर पर आपको आप शुरू करने से पहले एक प्रॉपर प्लानिंग करनी होगी कि कितनी लागत आएगी, कितनी कमाई आएगी। साथ में आप जो लागत लगने वाली है उसको आप कहां से इंतजाम करेंगे। आप बैंक से लोन लेंगे आपके पास कितना पैसा है साथ में कितनी उसकी ईएमआई आएगी, कितना आपको प्रति महीने उसको देना पड़ेगा तो ये तमाम तरीके की जानकारी एकत्रित करें। उसके बाद यह बिजनेस आप स्टार्ट करें।
दोस्तों आप शुरुआत में दोस्तों आप किसी एक्सपीरियंस्ड व्यक्ति के अंडर में काम कर सकते हैं जो कि डीजे के बिजनेस के बारे में नॉलेज रखता हो तो यह अच्छा होगा कि आप अगर किसी एक्सपीरियंस के अंडर में काम करेंगे तो पूरी नॉलेज हो जाएगी और फिर आप इसके बाद इस बिजनेस में आगे बढ़ सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
चौथे नंबर पर दोस्तों जो डीजे बिजनेस जितने भी सफल हुए हैं उनमें एक कारण यह आया है कि लोग उधार करते हैं। जो भी आपका कस्टमर है उससे उधारी से बचें क्योंकि अगर आप उधार दे देंगे और आपका पैसा समय पर नहीं आया तो आप ईएमआई नहीं भर पाएंगे। साथ में आपका जितना भी खर्चा स्टाफ को पैसा नहीं दे पाएंगे तो आपको स्टाफ नहीं मिलेंगे। सामान नहीं खरीद पाएंगे तो बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए आप कस्टमर से उधारी से बचें। आप कुछ पैसा पहले ले सकते हैं और कुछ आप अच्छे तरीके से डॉक्यूमेंट रेडी करने कि हम इस तारीख को यह पैसे देंगे।
FAQ:
डीजे बिजनेस शुरू करने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट चाहिए?
डीजे बिजनेस शुरू करने के लिए आपको दो से तीन लाख की जरूरत पड़ सकती है।
डीजे इस्तेमाल कब किया जाता है?
डीजे का इस्तेमाल लोग शादी, जन्मदिन, सालगिरह, त्योहार, मूर्ति धसान आदि कई चीजों में किया जाता है।
डीजे बिज़नेस से कितना कमाया जा सकता है?
डीजे बिजनेस से आप महीने का लाख रुपया भी कमा सकते हैं।
निष्कर्ष:
तो इस तरह से आपको हमने डीजे बिजनेस की जानकारी दी है। दोस्तों डीजे बिजनेस आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं। बहुत अच्छा बिजनेस काफी ज्यादा पॉपुलर है और आज के जमाने का सबसे नंबर वन बिजनेस है। अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके बारे में एक बार जरूर सोच सकते हैं। ऊपर दिए गए लेख को पढ़कर आपको अच्छे तरीके से आईडिया मिल जाएगा जिससे आप इस बिजनेस को और भी अच्छे से शुरू कर पाएंगे। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।