Double Decker Trains: रेलवे जल्द शुरू करेगी ‘2 in 1’ ट्रेन, ऊपर बैठेंगे यात्री, नीचे होगा सामान।

Double Decker Trains: रेलवे जल्द शुरू करेगी ‘2 in 1’ ट्रेन, ऊपर बैठेंगे यात्री, नीचे होगा सामान।: आपने डबल डेकर बसों के बारे में तो सुना ही होगा। मुंबई में डबल डेकर बस मुंबई की शान होती है। डबल डेकर बस के बाद अब डबल डेकर ट्रेन भी चलने वाली है। यह ऐसी डबल डेकर ट्रेन होगी जिसमें यात्री ऊपर वाले कोच में बैठेंगे और नीचे समान रखी जाएगी।

इंडियन रेलवे जल्द ही ऐसी ट्रेनें शुरू करने की तैयारी कर रही है। इस ट्रेन की खासियत यह है कि इसमें सामान भी दुलाई होगी और यात्री भी सफर कर सकेंगे। ऐसे में इन ट्रेनों को टू इन वन ट्रेन कर सकते हैं क्योंकि इसमें एक तरह से दो काम होंगे।

भारत में पहले से ही डबल डेकर ट्रेन चलाई जा रही है, लेकिन इसकी मात्रा बहुत कम है और यह बेहद कम रूट पर इस्तेमाल होता है। इस ट्रेनों में सिर्फ यात्री में सफर करते हैं माल नहीं दुलाई की जाती है। रिपोर्ट के अनुसार शुरुआती समय में मात्र 2 ट्रेनों को बनाने की योजना है।

इन्हें भी पढ़े।

नई डबल डेकर ट्रेन के एक कोच बनाने में लगेंगे तीन करोड़।

इन ट्रेनों में 20 कोच लगाए जाएंगे जिसका निर्माण रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में हो रहा है। बैली फ्रेट कॉन्सेप्ट के द्वारा चलाई जाने वाली इन ट्रेनों के कोच का ट्रायल इसी महीने के आखिरी दिनों में किया जाने का उम्मीद है। ट्रेन के ऊपरी खोज में 46 यात्रियों सफर करेंगे और दूसरे कोच में 6 टन तक का माल ढो सकेंगे।

रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के एक ऑफिसर ने बताया कि एक कोच को बनाने में लगभग 2.70 करोड़ से 3 करोड़ के बीच खर्च आएगा। यह ट्रेन पूरी तरीके से वातानुकूलित होगी। भारत में अभी तक ऐसे ट्रेन का कॉन्सेप्ट नहीं आया है जिसमें यात्री और समान दोनों सफर करेंगे।

आगे पढ़े।

Leave a Comment