दुबई की सड़कों पर दौड़ती नजर आई 46 फीट की हमर कार, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो।: दुबई में रहने वाले से शेख अपने रहन-सहन और विरासत के लिए शुरू से ही जाने जाते हैं। दुबई के रोड पर बड़ी-बड़ी गाड़ियां और लग्जरियस कार देखने को हमेशा मिलती है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुबई के सड़कों पर काफी बड़ी हमर कार दौड़ते हुए नजर आ रही है। यह कार दूसरे कारों के तुलना में 3 गुना ज्यादा बड़ा है। यह कार दुबई के शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान की बताई जा रही है। शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान शुरू से अपने कारों के प्रति प्यार के लिए जाने जाते हैं।
इन्हें भी पढ़े।
इस कार की खासियत क्या है?
रिपोर्ट के अनुसार, शेख की हमर H1×3 लगभग 46 फीट लंबी, 1.6 फीट ऊंची और 19 फीट चौड़ी है। यह विशेष तौर पर शेख के द्वारा बनवाया गया है जो अमीराती शाही परिवार के 1 सदस्य हैं। इस परिवार की व्यक्तिगत संपत्ति 20 मिलीयन अमेरिकी डॉलर से भी अधिक है। ट्विटर पर इस गाड़ी की वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इसके सामने दूसरे कार छोटे बच्चे के समान दिख रहे हैं, इसका वीडियो ट्विटर पर 18 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसकी संख्या बढ़ती जा रही है।
कार का इंटीरियर कैसा है?
कार का इंटीरियर यानी भीतरा भाग एक छोटे घर की तरह है जो कि 2 फ्लोर पर फैला हुआ है। इस कार में लिविंग रूम और टॉयलेट भी मौजूद है। यह कार किसी भी एक लग्जरियस घर से कम नहीं है। इसमें आदमी जो चाहे वह कर सकता है। शेख ने अपने कारों के प्रति प्यार के कारण इस कार को अपने हिसाब से बनवाया है। शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान के पास लगभग 3000 कारों की कलेक्शन है और साथ ही इनके पास गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की है।
आगे पढ़े।