एक छोटे बिज़नेस को बड़ा ब्रांड कैसे बनाये?: आज मुश्किल है, कल थोड़ा बेहतर होगा बस उम्मीद मत छोडना भविष्य जरूर बेहतरीन होगा। एक नॉर्मल बिजनस को प्रोफेशनल बिजनस में कैसे बदलें? दोस्तों, बहुत से लोग चाय, समोसे, मोमोज, पिज्जा और भी बहुत कुछ बेच रहे हैं लेकिन उनमें से कुछ ही लोग आज करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। आखिर ऐसा क्यों? बाकी के लोग क्यों नहीं?
तो इस क्यों का जवाब आपको इन पांच स्टेप्स में मिलेगा। तो बता दूं दोस्तों, अगर आप इस लेख को पूरा पढ़े तब आप अपना बिज़नेस में जीरो से हीरो बन जाएगा। आपको यह भी बता दो कि इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से एक छोटे-मोटे दुकान को या बिजनेस को बड़े स्तर पर लेकर जा सकते हैं। बस इस लेख में दिए गए सभी स्टेप्स को आपको अच्छे से फॉलो करना है। तो आइए जानते हैं उन 5 बेहतरीन स्टेप को।
आपके उत्पादों को खरीदने के कई कारण
अगर आपका कोई भी बिजनस है और ग्रो नहीं कर रहा है तो इसके तीन मेन कारण हैं। फर्स्ट आप वह नहीं दे पा रहे जो कस्टमर को चाहिए। जैसे अगर आपका बिजनस फास्ट फूड से रिलेटेड है तो फिर आपको अच्छा टेस्ट देना होगा। आपका धंधा जहां पर है, वहां साफ सफाई, साथ ही बैठने के लिए टेबल हो और ग्राहक से अच्छा व्यवहार होना चाहिए। यानी कुल मिलाकर आपको एक अच्छा फैसिलिटी देना है।
क्या आप ऐसा कुछ कर सकते हैं जिससे आपकी दुकान या बिजनेस को नाम के साथ साथ कुछ ऐसा काम से जाना जाए जैसे टाटा। डोनेशन के लिए जानी जाती है। इसमें 60 से लेकर 65 परसेंट तक डोनेशन देते हैं। और भी बहुत कुछ वह गरीबों के लिए करते हैं और अगर आप किसी के लिए डोनेशन दे नहीं सकते तो कैंपेन चला ही सकते हैं। देखिए, धंधे में कुछ ऐसा करें, जिससे आपके बिजनेस का नाम बढ़ाएं।
हर त्योहार पर कुछ नया करें। जैसे आपका धंधा चाय का है तो आप चाय फ्री में पिला सकते हैं या फिर एक के साथ एक फ्री चाय बेच सकते हैं। लेकिन इससे आपको बहुत ज्यादा घाटे तो नहीं होंगे लेकिन सोशल मीडिया की वजह से आपके जो बिजनेस का ग्रोथ है वह एकदम से बढ़ जाएगा।
बिज़नेस का मार्केटिंग।
कोई भी धंधा हो अगर वह आज करोड़ों रुपए कमा रहा है तो उसकी हिस्ट्री उठाइए, वह कोई न कोई मार्केटिंग आइडिया लगाता है। जैसे लो कॉस्ट मार्केटिंग, नीच मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, फ्री मार्केटिंग, गुरिल्ला मार्केटिंग ये सब वह मोस्ट पॉपुलर मार्केटिंग स्ट्रेटजी है जिसके द्वारा कस्टमर खुद खिंचा चला आता है।
मार्केटिंग आप ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड दोनों पर कर सकते हैं और दोनों पर ही करना सही होगा क्योंकि अब ग्राहक ऑनलाइन भी समान या कोई प्रोडक्ट मंगाना ज्यादा परफेर करते हैं। ऑफलाइन में आप अपने बिजनेस का चारों तरफ फ्लेक्स लगवा सकते हैं और साथ ही जगह-जगह पर पोस्टर भी कटवा सकते हैं जिससे ज्यादा लोगों को आपके बिजनेस के बारे में पता चलेगा और आपकी ग्राहक की मात्रा बढ़ेगी।
अपने व्यवसाय में मूल्य जोड़ें।
बिजनेस में सक्सेस का सबसे बड़ा हाथ वैल्यू एडिशन का होता है। जब तक आप लोग वह नहीं दोगे जो वह चाहते हैं, तब तक आपको वह कभी नहीं मिलेगा जो आप चाहते हों। देखिए, आप को कुछ न कुछ ऐसा करना होगा, जो सबसे हटकर हो। आखिर क्यों लोग आपके पास आएंगे? और भी तो बहुत सी दुकानें हैं लोग वहां जाएंगे।
इसलिए अपने मार्केट में देखिए कि लोग क्या गलती कर रहे हैं और बस आपको उसी गलती को पकड़ते जाना है और पूरा फोकस सिर्फ आपको अपने धंधे में लगाना है ना कि उनको देखते रह जाना है। सक्सेसफुल लोग कोई एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी काम नहीं करते। वह ऑर्डिनरी काम में थोड़ा एक्स्ट्रा लगा देते हैं। इसलिए दोस्तों जब तक आप कुछ अलग नहीं करोगे तब तक आपको रिजल्ट अलग नहीं मिलेगा।
ऑनलाइन व्यापार में बदलाव।
देखे अगर आपको आज के समय में ग्रो करना है तो आपको फिजिकल के साथ साथ डिजिटल में भी घुसना होगा। क्योंकि ज्यादातर लोग कोई भी बिजनेस हो उसके सामान ऑनलाइन मंगाना पसंद कर रहे हैं। इसलिए आप जल्द से जल्द ऑनलाइन पर अपने बिजनेस को शिफ्ट करें। आपको पता ही है कि अब बड़े बड़े शहरों में लोग अधिकतर सारे सामान और अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन मार्केटिंग के जरिए ही अपने घर आर्डर कर लेते हैं। इसलिए आज के समय में यह एक बहुत बड़ा बिजनेस का साधन भी बन गया है। लेकिन इन दो बातों का भी ध्यान रखें पहला आप जो भी कस्टमर को एक्सपेक्टेड टाइम दें उस समय से पहले सामान को पहुंचाने की कोशिश करें।
अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो विश्वास कमजोर होगा। जिसके बाद लोग आपके प्रोडक्ट को मंगाना पसंद नहीं करेंगे। साथ ही प्रोडक्ट लेट से पहुंचने पर कई कस्टमर निराश होते हैं और वह अगली बार दूसरा वेबसाइट से आर्डर करते हैं। दूसरा, आउट ऑफ स्टॉक माल ना रखें। देखिए क्या होता है कि जो आइटम पसंद आता है वही आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है। जिससे कस्टमर निराश हो जाता है। इसलिए इससे बचें, बार-बार यह चीज होने से कस्टमर के मन में चिड़ जाता है इसलिए अगले बार से वहयहां नहीं आएंगे।
FAQ:
बिजनेस का मार्केटिंग करने के कौन-कौन से तरीके हैं?
बिजनेस का मार्केटिंग करने के लिए दो तरीके हैं, ऑफलाइन और ऑनलाइन।
ऑनलाइन मार्केटिंग में किस चीज पर ज्यादा ध्यान देनी होती है?
ऑनलाइन में अपने प्रोडक्ट को आउट ऑफ स्टॉक होने से बचाना है और अपने प्रोडक्ट को सही टाइम पर कस्टमर के पास डिलीवर करना है।
ऑनलाइन मार्केटिंग अच्छा है या ऑफलाइन मार्केटिंग?
दोस्तों यह जगह पर निर्भर करता है और साथ ही यह आपके बिजनेस पर भी निर्भर करता है कि कौन अच्छा है, लेकिन आप दोनों तरीके से मुनाफा कमा सकते हैं।
निष्कर्ष:
तो यह था वह चार स्टेप जिसे आप कुछ मंथ फॉलो कर फ्यूचर में अपने बिजनेस को नॉर्मल से प्रोफेशनल में कन्वर्ट कर सकते हैं। अभी के समय में अपने बिजनेस को विस्तार करने की सख्त जरूरत है क्योंकि आप बहुत से ऐसे साधन आ गए हैं जहां आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करेंगे तो वह और भी अधिक बिकेगा।
बस आपके मन में आपके बिजनेस को बड़ा करने का सोच है तो ऊपर दिए गए 4 स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें। अगर आप यह स्टेप फॉलो करते हैं तो आपके बिजनेस में जरूर बढ़ोतरी होगी। बड़े से बड़े बिजनेस भी आज यह चारों स्टेप्स को जरूर फॉलो कर रहा है। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।