एक नहीं दो-दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुआ प्रभास की आदिपुरुष फिल्म, जानिए प्लेटफार्म के नाम।: इस साल पठान के बाद जबरदस्त कमाई करने वाली फिल्म आदिपुरुष हमेशा ही चर्चा में रही है। जहां कई लोगों के फिल्म के डायलॉग बहुत खराब लगे और कई लोगों को फिल्म ही पसंद नहीं आई।
यह फिल्म बहुत बड़ा बजट में बना था और इससे कई उम्मीदें भी थी लेकिन उम्मीदों पर उतना खरा नहीं उतर सका। अब आदि पुरुष को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। लेकिन इससे भी ज्यादा खुशखबरी की बात है कि इसे एक नहीं बल्कि 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है जिसके कारण फैंस काफी एक्साइटेड है।
इन्हें भी पढ़े।
आदिपुरुष फिल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 500 करोड रुपये की बजट में बनी थी और फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 286 करोड़ का कमाई किया था। हालांकि दुनिया में फिल्म नें इससे भी ज्यादा कमाई की। इसके साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को लड़ाई 250 करोड़ रुपये में बेच दिया गया। अमेज़न प्राइम वीडियो पर इस फिल्म को साउथ इंडियन भाषाओं में भी देख सकते हैं जबकि नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म हिंदी भाषा में उपलब्ध है। ओटीटी पर रिलीज होने के बाद ही इसकी काफ़ी चर्चा होने लगी है।
बता दे कि आदिपुरुष रिलीज के बाद ही विवादों से चारों तरफ से गिरा हुआ रहा। यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था। फिल्म में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था और फिल्म को बैन करने की भी मांग की गई थी। फिल्म को लेकर विवाद भरने के बाद इसके मार्क्स ने फिल्म के डायलॉग में बदलाव करने का फैसला किया था।
आगे पढ़े।