Fighter Poster: रितिक रोशन-दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ का पहला लुक, दमदार दिख रहे हैं एक्टर्स, साथ ही रिलीज डेट का ऐलान।

Fighter Poster: रितिक रोशन-दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ का पहला लुक, दमदार दिख रहे हैं एक्टर्स, साथ ही रिलीज डेट का ऐलान।: अपने लुक्स और डांस मूव केजरिए लोगों के दिलों पर राज करने वाले रितिक रोशन एक बार फिर अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में है। विक्रम वेदा के बाद रितिक रोशन अपनी नहीं आने वाली फिल्म फाइटर में दिखेंगे।

फिल्म में रितिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मेन लीड में है। इस फिल्म के रिलीज डेट में कई बार बदलाव किए गए हैं लेकिन अब यह कंफर्म हो गया है। यह भारत की पहली एरियल एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसके लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इन्हें भी पढ़े।

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 2024 के गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म भारत के सहस्त्र बलों को समर्पित है। इस कारण फिल्म के एक्टर और एक्ट्रेस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। यह फिल्म YRF द्वारा बनाई जा रही अथवा यूनिवर्स का एक हिस्सा है। फिल्म में एक्शन भरपूर रहेगा और रितिक रोशन एक बार फिर ‘वार’ के बाद अपने उस अंदाज में दिखेंगे। इस फिल्म को 25 जनवरी साल 2024 में रिलीज करने का फैसला किया गया है।

यह फिल्म भारत देश के सुरक्षाबलों पर आधारित है।

रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण आष्टा रन फिल्म फाइटर में दोनों कलाकार भारतीय वायुसेना के पायलट के रूप में दिख रहे हैं। इस फिल्म में अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद अपने जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस के लिए जाने जाते हैं, इस कारण फिल्म से काफी उम्मीदें लगाई जा रही है। रितिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद की यह तीसरी फिल्म है, इसके पहले साल 2014 में ‘बैंग बैंग’ और साल 2019 में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वॉर’ में दोनों ने साथ में काम किया है।

आगे पढ़े।

Leave a Comment