दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के दुनिया में आपने Freelancing का नाम जरूर सुना होगा। लोग इंटरनेट पर freelancing कर – कर के लाखों रुपया कमा रहे हैं। और कई तो ऐसे है जो freelancing कर – कर के करोडो रुपया कमा रहे हैं। आज हम आपको freelancing के बारे में हर बात जैसे freelancing kya hai? freelancer kya h? freelancing कैसे करें? freelancing से पैसे कैसे कमाए? इत्यादि इन सभी बातों की जानकारी आपको इस आर्टिकल में विस्तार से देंगे।
Freelancer क्या है?
दोस्तों freelancer होना किसी भी इंसान के लिए बहुत ही गर्व होता है। एक freelancer काम करने के मामले में खुद का बॉस होता है। दोस्तों freelancer उस व्यक्ति को कहते हैं जो काम किसी भी जगह से, किसी भी समय में, और अपने बजट एक अनुसार करता है। एक freelancer लोगो के लिए कंप्यूटर पे काम करता है, और काम का डील और पैसे की एक्सचेंज ये सभी इंटरनेट पर ही होती है। एक freelancer भारत के किसी गाँव में बैठे हुए अमेरिका के किसी बड़े कंपनी के लिए काम कर सकता है। यानी freelancer उस व्यक्ति को कहते हैं जो इंटरनेट के जरिये क्लाइंट का काम, अपने समय, अपनी जगह और अपने बजट के अनुसार करता है। तथा उसे अपने हिसाब से काम करने की आजादी होती है।
Freelancing क्या है?
दोस्तों जो freelancer क्लाइंट के लिए इंटरनेट के जरिये उनका काम करते हैं। उदाहरण के लिए किसी क्लाइंट के लिए ऑनलाइन वेबसाइट बनाना, वीडियो एडिटिटग करना, ग्राफ़िक डिजाइनिंग करना या फिर कंटेंट राइटिंग करना इत्यादि इन कामो को इंटरनेट के जरिये करना freelancing कहलाता है। आशा करता हूँ freelancing kya hai ? अब ये आपको समझ में आ गया है। अगर नहीं समझ में आया तो कोई बात नहीं आइये हम इसे और अच्छे तरीके से समझते हैं।
Freelancing क्या है? आइये इसे और अच्छे से समझते हैं।
दोस्तों कंप्यूटर पे ऐसे कई सारे स्किल होते हैं जिसका बिज़नेस में इस्तेमाल होता है, उदाहरण के लिए अगर आपको माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल आता है तो आपको कंपनी में नौकरी मिल जाएगी। उसी प्रकार कंप्यूटर के ऐसे कई सॉफ्टवेयर और स्किल है जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन और ऑफलाइन बिज़नेस के लिए किया जाता है जैसे एडोबी फोटोशॉप, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, वेब डेवलपमेंट, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, वौइस् ओवर, एप्प डेवलपमेंट इत्यादि।
पर इन काम को करने के लिए अक्सर अच्छे एम्प्लॉय या ये काम करने वाले लोग सभी जगह पर नहीं होते हैं। ऐसे में ये काम इंटरनेट के जरिये अच्छे freelancer जो ये काम को अच्छे से जानते हैं, कंपनी वाले इन freelancer से ऑनलाइन काम करवाते हैं और उन्हें ऑनलाइन ही पैसे देते हैं। जैसे में कोई घर बैठे – बैठे लंदन या कनाडा के कंपनी के लिए वेबसाइट बना सकता है। या फिर घर बैठे – बैठे ऑस्ट्रलिआ और सिंगापुर के लोगो के लिए वीडियो एडिटिंग कर सकता है। आशा करता हूँ Freelancing kya hai? ये अब आपको समझ में आ गया होगा।
लेकिन अब ये सवाल ये आता है की ये freelancer और क्लाइंट के बिच कनेक्शन कैसे बनता है। और काम और पैसे की एक्सचेंज कैसे होती है। आइये हम चीज़ को अच्छे से समझते हैं।
Freelancer और client के बिच कनेक्शन कैसा होता है? Freelancing काम कैसे करती है?
दोस्तों freelancer और client के बिच काम और पैसे की एक्सचेंज होती है वेबसाइट के जरिये। यानी बहुत सारे ऐसे वेबसाइट होते है जहाँ पर freelancer अपना प्रोफाइल बनाते हैं और उसमे वो दिखलाते हैं की वो किस तरह का काम जानते हैं और उनका चार्ज क्या है। वहीँ जिन कंपनी वालों को और क्लाइंट को काम करवाना होता है वे इन वेबसाइट पर आते हैं और freelancer का प्रोफाइल देखते हैं। और उनका काम का सैम्पल्स देखते हैं जिसे पोर्टफोलियो कहा जाता है। अगर क्लाइंट को उन freelancer का सैम्पल्स ( पोर्टफोलियो ), चार्ज अच्छा लगता है तो वे उन्हें कांटेक्ट करते हैं और फिर इस तरह वे freelancer उनका काम करके देते है और ऑनलाइन payment लेते हैं।
Freelancing के काम के क्या फायदे हैं?
दोस्तों ऑफिस में जॉब करने वाला या फिर किसी कंपनी में काम करने वाला हो उसको जॉब करने के दौरान कई सारी दिक्कते उठानी पड़ती है पर freelancing एक ऐसा काम है जिससे आपको कई सारे फायदे होते हैं। freelancing के काम के कई सारे फायदे हैं आइये हम एक – एक करके फ्रीलांसिंग के सभी फायदे के बारे में बतलाते हैं।
यह काम आप अपने घर बैठे भी कर सकते हैं।
दोस्तों बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनका अपने परिवार से काफी लगाव और जुड़ाव होता है ऐसे में वो अपने घर और अपने दोस्तों को छोड़ कर बाहर शहर में जा कर काम नहीं करना चाहते हैं। और बहुत से लोग तो ऐसे भी होते हैं जिनका सैलरी रूम के किराए और खाने – पिने में ही ख़त्म हो जाता है ऐसे में आप freelancing का काम अपने घर बैठे कर सकते हैं।
किसी भी जगह से यह काम कर सकते हैं।
दोस्तों कई बार ऐसा होता है हमे अपने शहर को छोड़ कर दूसरे शहर जाना पड़ता है और ऐसे में कई बार एक – एक महीने तक हमे अपने शहर या गावँ के बाहर रहना पड़ता है। ऐसे में फ्रीलांसिंग एक ऐसा काम है जिसे आप कही से भी कर सकते हैं आपको बस एक लैपटॉप की जरूरत है।
इस काम को करने के लिए सिर्फ लैपटॉप की जरूरत होती है।
बहुत सारे ऐसे बिज़नेस होते हैं जिसे करने के लिए आपको अच्छे खासे पैसे की जरूरत होती है, जिससे लोग उन बुसिनेसस को शुरू नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अगर आपके पास सिर्फ एक लैपटॉप या कंप्यूटर हैं तो आप अपने घर बैठे freelancing के बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते हैं।
मोबाइल से भी Freelancing कर सकते हैं।
दोस्तों कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं होता है ऐसे में वे मोबाइल से भी freelancing कर के हज़ारों और लाखों रुपया के महीना कमा सकते हैं। कई सारे ऐसे freelancing स्किल ऐसे हैं जिसे मोबाइल से आसानी से किया जा सकता है। जैसे कंटेंट राइटिंग, वौइस् ओवर, सोशल मीडिया मैनेजर या फिर आप मोबाइल से ग्राफ़िक डिजाइनिंग भी कर सकते हैं।
विदेशी मुद्रा $ डॉलर में पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों अमेरिका के लोग भारत के लोग से काम करवा के वहां के मुकाबले सस्ते में काम करवा लेते हैं और वहीँ भारत के लोगो के लिए अमेरिकन डॉलर की वैल्यू बहुत ज्यादा होती है। इसलिए जो काम के 500 रूपये अगर भारत में मिलती है उसी काम को अगर वो अमेरिका के लोग के लिए करें तो उन्हें 50 $ भी उस काम के लिए तो भारतीय रूपीस में 3,874 रुपया होगा। कई freelancer तो एक घंटे का सिर्फ 50$ चार्ज करते हैं और विदेशी लोगो के लिए 50$ देना बहुत ही छोटी रकम है। कई काम के तो वे 500$ तक देते हैं। ऐसे में आप freelancing कर के विदेशी मुद्रा $ में कमा सकते हैं।
किसी भी वक़्त कर सकते हैं।
दोस्तों हर किसी की लाइफ स्टाइल अलग होती है कोई हर दिन साम को अपने दोस्तों के साथ घूमना पसंद करते हैं, तो कोई हर हफ्ते कोई एक अच्छी सी मूवी अपने दोस्तों के साथ देखना पसंद करते हैं। तो कोई नये जगह पे घूमना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर वे जॉब करते हैं तो उनको छुट्टी नहीं मिलती है। और वे जिंदगी में एन्जॉय नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आप freelancing का काम अपने हिसाब से कर सकते है। क्लाइंट को सिर्फ इतना मतलब होता है की उसे इतने दिनों में काम पूरा हो के मिल जाना चाहिए। अब वे काम आप किसी भी वक़्त कर सकते हैं आप रात में भी कर सकते हैं आप उसे पार्ट – टाइम भी कर सकते हैं। इसलिए freelancing में आपको अपना वक़्त अपने हिसाब से एडजस्ट करने की आजादी रहती है।
तुरंत पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों कोई भी जॉब में आपको सैलरी एक महीने बाद ही मिलती है, और कई बार हमें पैसो की जरूरत पहले हो जाती है ऐसे में freelancing की काम की सबसे ख़ास बात यह है की आपको आपके काम की तुरंत पैसे मिल जाती है। आपने जैसे ही काम खत्म कर के क्लाइंट को दिया आपको तुरंत उसके पैसे मिल जाते हैं। और एक काम को आसानी से कुछ घंटे में भी पूरा किया जा सकता है। ऐसे में आप कुछ घंटे काम कर के तुरंत पैसे कमा सकते हैं।
काम की कमी नहीं रहती है।
दोस्तों इंटरनेट का इस्तेमाल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। और इंटरनेट पर बिज़नेस भी उसी तेजी से बढ़ रहा है। आज हर कोई इंटरनेट की मदद से अपना बिज़नेस बढ़ा रहे हैं। ऐसे में आप ये बात की ग्रान्टी मुझसे ले लीजिये की आपको काम की कमी कभी नहीं होगी। हालाँकि अभी भी इंटेरेंट पर अच्छे freelancer की बहुत ज्यादा कमी है।
काम आसानी से मिल जायेगी।
दोस्तों प्राइवेट जॉब मिलना कई बार बहुत मुस्कल होता है। और अच्छे सैलरी वाले प्राइवेट जॉब पाना और भी मुश्किल है। लेकिन freelancing का मॉर्केट एक ऐसा बिज़नेस मार्केट हैं। जिससे आपको काम इतना आ जाएगा की आप कर नहीं पाइयेगा। कई बार तो आपको काम दूसरे लोग से करवाने पड़ जाएंगे। और काम करने वालो की इस मार्केट में इतना कमी है की आपको काम तुरंत मिल जायेगा।
दोस्तों ये थे freelancing के काम करने के फायदे। अब सवाल आता है की freelancing का बिज़नेस कैसे स्टार्ट करें, और इससे पैसे कैसे कमाए। आइये हम इन बातों को विस्तार से जानते हैं।
Freelancing का बिज़नेस कैसे स्टार्ट करे?
दोस्तों freelancing को मैं बार – बार बिज़नेस बोल रहा हूँ, इसको आप स्टार्ट अप भी बोल सकते हैं। freelancing का बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए आपको सबसे पहले इन चीजों की आवश्यकता होगी उसके बाद ही आप freelancing का बिज़नस स्टार्ट कर सकते हैं
Freelancing का बिज़नेस शुरू करने की रिसोर्स।
- एक लैपटॉप या कंप्यूटर
- एक स्मार्ट फ़ोन
- इन्टरनेट कनेक्शन
- एक मोबाइल नंबर
- ईमेल आई डी
- इंडियन बैंक अकाउंट
- पे पल बैंक अकाउंट
Freelancing की एक स्किल में एक्सपर्ट बने।
दोस्तों freelancing की बहुत सारी स्किल है जिसे आप सिख सकते हैं पर स्टार्टिंग में आपको किसी एक स्किल को पहले अच्छे से सीखना होगा और फिर तभी आप freelancing का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं आइये हम निचे सभी freelancing स्किल के नामों को जानते हैं
- ग्राफ़िक डिज़ाइनर
- एनिमेटर्स
- विडियो एडिटर्स
- कंटेंट राइटर
- डिजिटल मार्केटर
- वेब डेवलपर
- एप्प देवेलोपर
- सॉफ्टवेर डेवलपर
- सोशल मीडिया मेनेजर
- इनेर्नेट मार्केटिंग स्पेशलिस्ट
- एस ई ओ स्पेशलिस्ट
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- वर्चुअल असिस्टेंस
- सॉफ्टवेर देवेलोपेर्स
- ट्रान्सलेटर्स
- फाइनेंसियल एक्सपर्ट्स
- लाव्येर्स
इसके अलावा और भी अन्य freelancing स्किल होते है, पर ये कुछ फेमस freelancing स्किल है जिसे लोग अच्छे खासे पैसे कमा रहे है
दोस्तों आप इनमे से कोई एक स्किल अपने पसंद के अनुसार अच्छे से सीखे और उसमे एक्सपर्ट बने कोई एक स्किल सिखने के बाद अब सवाल आता है की काम कैसे ढूंढे या आपको freelancing का कम कैसे मिलेगा ? तो उसके लिए निचे पढ़े –
Freelancing का काम कैसे खोजे?
दोस्तों freelancing का काम आसानी से मिल जाएगा आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नही है अगर आपको ध्यान देने वाली अगर कोई बात है तो वो है आपको काम अच्छे से आना चाहिए इसलिए सबसे पहले आप अपने काम में एक्सपर्ट बन जाइए।
बहुत अच्छा पोर्टफोलियो बनाये।
और आपको काम कितना अच्छा से आता है यह बतलायेगा आपका वर्क सैंपल यानी पोर्टफोलियो इसलिए आप अपना बहुत ही अच्छा वर्क सैंपल तैयार कर के रख लीजिये। उदाहरन के लिए अगर आप ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनान चाहते हैं तो आप बहुत सारे अच्छे ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग के सैंपल तैयार कर के रख लीजिये या फिर अगर आप कंटेंट राइटिंग करना चाह रहें हैं तो ढेर सारे आर्टिकल लिख के रख लीजिये।
उसके बाद अपना एक रिज्यूमे तैयार किजिए।
दोस्तों पोर्टफोलियो बनाने के बाद अपने आप को प्रोफेशनल बनाइये। अब आप एक अपना अच्छा सा रिज्यूमे तैयार कीजये जिसमे आप अपना वर्क एक्सपीरियंस और अपनी क्वालिफिकेसन और आपकी यौग्यता उसमे दर्साइए जिससे क्लाइंट आप से प्रभावित हो अगर आपको कोई और स्किल और होब्बिस आती है तो उस रिज्यूमे में जरुर लिखिए। किसी भी कंपनी में काम करने से पहले एच आर रिज्यूमे ही मांगता है इसलिए अपना एक अच्छा रिज्यूमे बनाये।
दोस्तों अब मैं मान लेता हूँ की आपने कोई स्किल भी अच्छे से सिख ली, आपने अपना सैंपल भी तैयार कर लिया और आपने रिज्यूमे भी तैयार कर लिया अब सवाल आता है की काम कैसे ढूंढे ? या फिर freelancing का काम आखिर कैसा मिलेगा ? तो इसके लिए दोस्तों आपको निचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
Freelancing का काम कैसे ढूंढे?
दोस्तों freelancing का काम कई तरीका से मिल सकता है आपको मैं सभी मुख्य तरीकों के बारे में बता रहा हूँ जहाँ से आपको freelancing का काम मिल जाएगा पर उससे पहले आप अपना सैंपल, रिज्यूमे तैयार कर के रखना होगा तो आइये दोस्तों हम जानते हैं की freelancing का काम कहाँ से मिलेगा ?
Freelancing वेबसाइट से आपको freelancing का काम मिलेगा।
दोस्तों freelancing का सबसे ज्यादा काम freelancing के वेबसाइट से ही होते है बहुत सारे ऐसे वेबसाइट हैं जो क्लाइंट और freelancer को आपस में मिलाती है आपको इन वेबसाइट पर जा कर अपना प्रोफाइल क्रिएट करना है और अपना सैंपल और रिज्यूमे अपने प्रोफाइल पर अपलोड करना है निचे मैं आपको कुछ फेमस freelancing वेबसाइट के नाम दे रहा हूँ जहाँ से आप freelancing का काम कर सकते हैं। freelancing kya hai
- Behance
- FlexJobs
- Solid Gigs
- 99designs
- Aquent
- People Per Hour
- Guru
- Toptal
- Upwork
- Fiverr
- Freelancer
सोशल मीडिया से freelancing का काम उठाये।
दोस्तों freelancing का काम उठाने का सबसे शानदार तरीका है सोशल मीडिया। आपको ये यकीन नहीं होगा की लोग सोशल मीडिया से लाखों करोडो रुपया कमा रहे है और वो भी freelancing कर के। ऐसे में आप सोशल मिदा का इस्तेमाल काम उठाने के लिए कर सकते है आइये हम आपको बताते हैं की सोशल मीडिया से freelancing का काम कैसे उठाये। freelancing kya hai
Facebook से freelancing का काम उठाये।
दोस्तों आपको बहुत सारे अपने नीच और काम के केटेगरी के आधार पर ग्रुप्स को ज्वाइन करनी है। इन ग्रुपस पर लोग काम को अपलोड करते रहते हैं आपको इन्हें मेसेज बॉक्स के जरिये कांटेक्ट कर के उनसे काम की बात कर सकते हैं। उदाहरण के लिय अगर आप एक कंटेंट राइटर हैं तो बहुत सारे फेसबुक पर ऐसे ग्रुप हैं जहाँ लोग कंटेंट राइटर की जरुरुत है के नाम से पोस्ट करते रहते हैं और कंटेंट राइटर उनकी पोस्ट के जरिये उनसे काम उठाते रहते हैं। इलसिए आप फेसबुक से भी काम उठाने के कोसिस कीजिये। freelancing kya hai
Linkedin से freelancing का काम उठाये।
दोस्तों freelancing का कमा उठाने का सबसे अच्छा तरीका लिंकेदीन भी है।लिकेदीन बिज़नस के छेत्र में बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल होता है हर दिन लिंकेदीन पर कई पोस्ट किये जाते हैं जिनमे उन्हें freelancer की आवश्यकता होती है। ऐसे में अगर इसी कम्पनी की डील पसंद आये तो आप उन्हें मेल भेज कर अपना काम दिखला सकते हैं freelancing का काम आपको लिंकेदीन पर भी आसानी से मिल जाएगा। freelancing kya hai
Youtube से भी freelancing का काम उठा सकते हैं।
दोस्तों अगर आपको वीडियो एडिटिंग अच्छे से आती है या फिर एक यूट्यूब स्क्रिप्ट राइटर हैं तो ऐसे में आप बहुत सारे यूटूबर से कांटेक्ट कर के freelancing का काम कर सकते हैं इसके अलावा और भी अन्य स्किल है जैसे वौइस् ओवर आर्टिस्ट , ट्रांसलेटर , ग्राफ़िक डिज़ाइनर इत्यादि जिनका काम आप यूटुब से उठा सकते हैं आपको बस करना ये हैं की किसी यूट्यूब चैनल के अबाउट सेक्शन में जा कर उनका जीमेल आई डी निकालना है और उन्हें मेल भेजना है आपको काम जरूर मिलेगा। freelancing kya hai
दोस्तों ये थे कुछ तरीके जिनसे आप freelancing का काम उठा सकते हैं आइये अब हम freelancing से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों को डिसकस कर लेते हैं। freelancing kya hai
FAQ :
Freelance से क्या लाखों रुपया कमा सकते हैं ?
हाँ पर लाख रूपये महीने कमाने में आपको एक साल तक लगा जाएंगे।
Freelance से क्या करोडो रुपया कमा सकते हैं ?
हाँ पर उसके लिए आपको 3 से 4 साल एक्सपीरियंस करने में लग जाएंगे।
Freelance के किस स्किल से सबसे जल्दी पैसा कमा सकते हैं ?
कंटेंट राइटिंग से सबसे जल्दी freelance से पैसे कमा सकते है।
Freelance का सबसे अच्छा स्किल कौन सा है ?
हालाँकि ये चीज़ तो आपके इंटरेस्ट पे निर्भर करती है, पर सेल्स एंड मार्केटिंग स्किल में सबसे ज्यादा पैसे हैं, और इसकी सबसे जयदा डिमांड भी है।
भारत के कुछ फेमस Freelancer के नाम क्या है?
ईशान शर्मा, सहेली चटर्जी, दिल्ली का लड़का, कोड विथ हैरी, जी ऍफ़ एक्स मेंटर ये कुछ फेमस यूटुबर हैं जो freelancig का बिज़नेस करते हैं।
निष्कर्ष:
दोस्तों freelancing एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है पर कोई भी बिज़नेस हो इंसान उसमे फ़ैल जरूर होता है या फिर कई बार सक्सेस होने में सामान्य वक़्त से जायदा समय लगता है। इसलिए freelancing में भी आपके साथ ऐसा होगा की सामन्यसे से ज्यादा आपको वक़्त लग जाए पर आपको धैर्य रखना है और आपको मेहनत करते रहना है। और सबसे जरुरी बात की आपको कंसिस्टेंट रहना है।
कई बार आप फ़ैल हो जाईएगा कई बार यह काम बहुत ज्यादा कठिन लगेगा पर आपको धैर्य नहीं खोना है आपको सीखते जाना है और काम करते जाना है। एक टाइम पे इतने सारे फेलियर के एक्सपीरियंस हो जाएंगे की आपको इस बिज़नेस में हर बात पता होगी की क्या नहीं करना है और जैसे ही आप पैसे कमाना स्टार्ट कर दीजियेगा। यकीन मानिये उस दिन से आप कभी पीछे मूड़ के नहीं देखिएगा पर आपको अपने आप में पूरा विस्वास और जिद्द रखना है की आपको एक बहुत ही अच्छा freelancer बनना है। और आप अपने काम में इस कद्र एक्सपर्ट बन जाइये की आपको कोई भी काम देने के लिए तैयार हो जाइये।
Freelancing से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट कर के जरूर पूछे, और अगर आप freelancing करना चाहते हैं तो आप हमसे जरूर जुड़े हम फ्री में आपको freelancer बनने में मदद करेंगे। और दोस्तों अगर आपको ये हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप हमे कमेंट कर के जुरूर बतियेगा, हमे आपके एक कमेंट से बहुत ही खुशी होगी।
इसे भी पढ़ें।
16 Best Freelance Websites to Find Work in 2023