Gadar 2 Film Review: जानिए कैसी है 23 साल बाद आई फिल्म गदर 2, क्या इस बार बॉक्स ऑफिस पर कमाई का हैंडपंप उखाड़ पायेगी फिल्म।

Gadar 2 Film Review: जानिए कैसी है 23 साल बाद आई फिल्म गदर 2, क्या इस बार बॉक्स ऑफिस पर कमाई का हैंडपंप उखाड़ पायेगी फिल्म।: साल 2000 में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी जो की बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़कर एक नया कीर्तिमान रच दिया था। जिसे तोड़ने के लिए बॉलीवुड को कई साल लगे थे, फिल्म का नाम था गदर। उस वक्त ऐसा बताया जाता है कि लोग ट्रैक्टर और ट्रक से फिल्म देखने पहुंचते थे।

तारा सिंह के रोल में सनी देओल, सकीना के रोल में अमीषा पटेल और अशरफ अली के किरदार में अमरीश पुरी ने इस फिल्म को इतिहास के पन्नों में दर्ज कर दिया। अब वही इतिहास को एक बार फिर से दोहराने की कोशिश की गई है। गदर 2 के सारे किरदार लगभग एक है बस अमरीश पुरी को छोड़कर। यह देखना दिलचस्प होगा कि गदर 2 अपनी पहली पाठ के जैसे लोगों के दिलों में राज कर पाती है या नहीं। आईए जानते हैं फिल्म के बारे में।

इन्हें भी पढ़े।

कैसी फिल्म है गदर 2।

ग़दर 2 की कहानी पहले वाली फिल्म गदर से 17 साल के बाद घटती है। तारा सिंह और उनकी पत्नी सकीना अब पठानकोट में अपने बेटे जीते के साथ रहते हैं। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान का मेजर हमीद है जो तारा सिंह को खत्म करना चाहता है। फिल्म में टर्निंग प्वाइंट तब आता है जब दारा सिंह का बेटा पाकिस्तान जाकर फस जाता है। इसी बात के बाद फिल्म की कहानी शुरू होती है। अपनी पत्नी सकीना को पाकिस्तान से वापस लेकर आने वाला तारा सिंह क्या अपने बेटे को पाकिस्तान से लापता है कि नहीं बस यही फिल्म की कहानी है।

फिल्म को उनके फैंस से अच्छा रिस्पांस मिला है, फिल्म के गाने को बहुत अच्छे तरीके से रीक्रिएट किया गया है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। यह फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश की है। ऐसे में फिल्म को थोड़ा बहुत नुकसान जरूर होगा। देखना यह होगा की फिल्म पहली फिल्म जैसा फिर से इतिहास रच पाती है या नहीं। रिलीज के बाद शुरुआती दिनों में इसे अच्छा रिस्पांस मिला है।

आगे पढ़े।

Leave a Comment