गर्मी में मशीन के इस्तेमाल से करने वाले 5 बेस्ट बिज़नेस।: दोस्तों गर्मी का सीजन आने वाला है और यदि आप भी गर्मी के सीजन में बिजनेस करना चाहते हैं तो यही अच्छा मौका है आप भी गर्मी के सीजन में बिजनेस करके अच्छा आमदनी ले सकते हैं। दोस्तों गर्मी के सीजन में छोटे छोटे कई बिजनेस किए जाते हैं। इन बिजनेस को करने के लिए मैं आपके लिए 5 ऐसी चुनिंदा मशीन लेकर आया हूं जिन्हें आप खरीद करके अपने एरिया में बिजनेस करके अच्छा मुनाफा ले सकते हैं।
दोस्तों इन मशीनों में कुछ मशीनें ऐसे हैं जिनकी कीमत बहुत ही कम है और इन्हें आप अपने एरिया में पार्ट टाइम के रूप में भी शुरू कर सकते हैं। तो दोस्तों यदि आपके पास कोई बिजनेस है, कोई शौक है या कहीं नौकरी भी करते हैं तो आप इन मशीनों के माध्यम से बिजनेस कर सकते हैं और इससे अच्छा मुनाफा भी ले सकते हैं।
स्लश मेकिंग मशीन।
दोस्तो स्लश मेकिंग मशीन एक पोर्टेबल मशीन है जो एक छोटे जगह में आ जाता है। यह मशीन सिंगल फेस बिजली से चल जाता है। इस मशीन में एक जार दो या तीन और चार जार वाले मॉडल उपलब्ध है। इस मशीन के माध्यम से आप जूस को सर्व कर सकते हैं, स्लश को सर्व कर सकते हैं।इस मशीन में आप विभिन्न फ्लेवर वाले कृत्रिम जूस जैसे मैंगो, पाइनएप्पल और ताजा फलों के जूस को या आइस फॉर्म में स्लश बनाकर ग्राहक को भेज सकते हैं।
मशीन की जार पूरी तरह से पारदर्शी हैं जिसके कारण अंदर का स्लश या जूस बहुत अच्छे से दिखाई देता है। इससे ग्राहक आकर्षित होते हैं। यह 12 लीटर के साइज में आता है। मशीन के हैंडल से स्लाइस को क्लास से कंटेनर में भरकर ग्राहक को सर्व किया जाता है। मशीन में डिजिटल मीटर लगा हुआ होता है। इसके माध्यम से मशीन की सेटिंग किया जाता है।
यदि इसमें वैल्यू जीरो से फाइव तक होती है तो जूस लिक्विड फॉर्म में निकलता है और यदि वैल्यू 6 से 10 तक होती है तो प्रोडक्ट आइस के फॉर्म में निकलता है, जिसे स्लश कहा जाता है। दोस्तो, यह मशीन सिंगल फेस में चल जाता है।इस मशीन को आप अपनी शॉप में या दुकान में लगा सकते हैं। मशीन में चार मॉडल उपलब्ध हैं। इसकी कीमत ₹50,000 से शुरू हो जाती है। आप अपने बजट के अनुसार मशीन को खरीद कर के अपने बिजनेस में अच्छा प्रॉफिट ले सकते हैं।
कोकोनट जूसर मशीन।
कोकोनट जूसर मशीन अर्थात यह नारियल पानी वाला मशीन। इस मशीन की खास बात यह है यह बिना बिजली के चलती है। इसको चलाने के लिए बिजली की जरूरत नहीं। वैसे तो दोस्तों नारियल पानी का बिजनेस काफी लोग ठेले के माध्यम से करते हैं लेकिन आप चाहे तो इस गर्मी के सीजन में गार्डन के पास, बस स्टैण्ड, मार्केट प्लेस, चौक चौराहे या अपने शॉप में इस मशीन को लगा करके इससे बिजनेस करके अच्छा प्रॉफिट ले सकते हैं। नारियल पानी का बिजनेस वैसे तो बारहों महीने चलता है। आप इस बिजनेस को अपनी इच्छा के अनुसार कर सकते हैं।
मशीन के साथ छतरी भी दिया जाता है, जिसे मशीन के ऊपरी हिस्से में लगा दिया जाता है, जिससे धूप से बचाव होती है। इसके अलावा मशीन में एक बड़ा सा कंटेनर दिया हुआ होता है जिसमें आप नारियल को स्टोर करके रख सकते हैं। इस कंटेनर में आप लगभग 400 से 500 नारियल को स्टोर कर सकते हैं। मशीन के एक हिस्से में डिस्पोजल या ग्लास को रखते हैं जिसमें नारियल पानी को सर्व करते हैं। इससे मशीन का एक अलग ही लुक आ जाता है। मशीन के दुवरा ही नारियल में छेद किया जाता है नारियल का पानी मशीन के हिस्से में डाला जाता है।
नारियल पानी के लिए छन्नी लगा हुआ है जिससे कोई भी कचरा अंदर न जा सके और शुद्ध नारियल पानी ही मशीन के अंदर जा सके। मशीन में एक बड़ा सा कंटेनर दिया हुआ होता है। जिसके अंदर एक कूलिंग सिस्टम दिया हुआ होता है। इस कूलिंग सिस्टम के बीच में बर्फ को रखा जाता है जिससे नारियल पानी ठंडा हो जाता है।
नारियल पानी जो है कूलिंग सिस्टम के पाइप से होते हुए नल तक आ जाता है और नल से नारियल पानी को ग्लास में निकाल करके ग्राहक को सर्व किया जाता है। दोस्तों आप इस मशीन को बस स्टैंड, मार्केट प्लेस, चौक चौराहे में लगा करके नारियल पानी का बिजनेस आप कर सकते हैं और इससे एक अच्छा आमदनी ले सकते हैं।
गन्ने जूस का मशीन।
सुगर केन जूसर मशीन से आप गर्मी के सीजन में गन्ने जूस का बिजनेस कर सकते हैं। यह बहुत ही छोटी साइज का मशीन है जिसे एक जगह से दूसरी जगह आसानी से मूव कर सकते हैं। दोस्तो यह नए जमाने की एक नई मशीन है। यह मशीन सिंगल फेज में चलता है और इस मशीन से एक ही बार में गन्ने का जूस निकल जाता है। यह एक एचपी और यह डेढ़ एचपी की मशीन होती है। इसी प्रकार दोस्तो बैटरी से चलने वाली शुगर केन मशीन भी उपलब्ध है जिसे आप दूर दराज के एरिये में लगा करके बिजनेस कर सकते हैं।
आपको मशीन को बिजली से कनेक्ट करना है और यह चालू हो जाता है। मशीन में एक रोलर होता है जो कि पूरे तरीके से स्टील लेस स्टील का बना रहता है। इस रोलर के द्वारा एक ही बार में पूरा गन्ने का जूस बाहर निकल जाता है। इस बार बार गन्ने को क्रश करने की जरूरत नहीं है। जूस को छने से नल के द्वारा निकालकर ग्राहकों को दिया जाता है।
सॉफ्टी आइसक्रीम मशीन।
इस मशीन से आप सॉफ्टी आइसक्रीम बनाकर के बिजनेस कर सकते हैं। दोस्तो मशीन में तीन नोजल दिया हुआ है अर्थात इस मशीन में एक ही समय में तीन फ्लेवर में सॉफ्टी आइसक्रीम बना सकते हैं। इसमें डिजिटल मीटर और डिस्प्ले दिया हुआ होता है। मशीन के सभी फंक्शन को डिस्प्ले और बटन के माध्यम से आप सेट कर सकते हैं। इसमें कई तरह के बटन जैसे स्टाप का, वास का, फ्रीज का, इधर सेट का, हार्ड का, सब का। जैसा आप मशीन को चाहें वैसा सेट कर सकते हैं।
मशीन में दो कंटेनर दिया हुआ होता है। जिसमें सॉफ्टी आइसक्रीम का फ्लेवर बना कर के डाला जाता है। फ्लेवर को कन्टेनर में डालने के 15 से 20 मिनट बाद मशीन सॉफ्टी आइसक्रीम बनाने के लिए तैयार हो जाता है। मशीन के सामने हिस्से में एक कंटेनर दिया हुआ होता है, जिसमें सॉफ्टी आइसक्रीम बनाते समय थोड़ा बहुत नीचे गिरने से वेस्ट मटेरियल पर आ जाएगा।
जिसे आसानी से आप साफ कर सकते हैं। मशीन के एक सेक्शन में आइसक्रीम कोन रखने के लिए बनाया गया है। जिससे आप फास्ट तरीके से ग्राहक को सर्विस दे सकते हैं। मशीन सिंगल फेज में घरेलू बिजली से चल जाता है। यह मशीन बहुत ही शानदार है। आप इस मशीन में आइसक्रीम बना करके उसे सेल करके अच्छा मुनाफा ले सकते हैं।
टू इन वन पाउच एंड बॉटल फिलिंग मशीन।
इस मशीन के माध्यम से पाउच और बॉटल की फिलिंग की जाती है। आप जानते हैं गर्मी के दिनों में सॉफ्ट ड्रिंक का कितना अधिक डिमांड होता है। इस मशीन से आप सॉफ्ट ड्रिंक के पाउच और बॉटल को फिल करके मार्केट में बेच सकते हैं और उससे बिजनेस करके अच्छा आमदनी ले सकते हैं। इस मशीन में आप 50 एमएल, 100 एमएल, 200 एमएल इत्यादि पाउच और बोतल की फिलिंग आसानी से कर सकते हैं। मशीन के एक हिस्से में बॉटल की फिलिंग किया जाता है और एक हिस्से में पाउच की फिलिंग किया जाता है। मशीन के दोनों हिस्से में डिजिटल मीटर लगाया गया है।
डिजिटल मीटर द्वारा पाउच और बॉटल में भरने वाले सॉफ्ट ड्रिंक की मात्रा को सेट किया जाता है। इसमें ग्रीन कलर का लाइट मशीन का इंडिकेटर है, जो मशीन के पावर को आ रहा है या नहीं उसे दिखाता है। लाल कलर के स्विच को सॉफ्ट ड्रिंक फिलिंग के लिए उपयोग किया जाता है। जैसे ही बटन को दबाया जाता है, पाउच या बॉटल में फिलिंग शुरू हो जाता है।
दोस्तो, इस मशीन की एक और खास बात है। इसमें बॉटल वाशर दिया गया है, जिससे बॉटल की सफाई की जाती है। इस मशीन को आप खरीद करके गर्मी में स्वयं का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस मशीन के साथ आपको 2000 पाउच, 4 फ्लेवर, और भी कई सारी चीजें फ्री में दिया जाता है।
FAQ:
कोकोनट जूसर मशीन में कितने नारियल रख सकते हैं?
कोकोनट जूसर मशीन में आप 400 से 500 नारियल रख सकते हैं।
स्लश मेकिंग मशीन कितने लीटर के साइज में आता है?
स्लश मेकिंग मशीन 12 लीटर के साइज में आता है।
सॉफ़्टी आइसक्रीम मशीन का कीमत कितना होता है?
सोफ्टी आइसक्रीम मशीन का कीमत ₹85000 के आस पास होता है।
निष्कर्ष:
दोस्तों गर्मी का सीजन आने वाला है और इसी सीजन में आप बिजनेस करना चाहते हैं तो इस लेख के द्वारा हमने गर्मी के सीजन में बिजनेस करने के लिए कई तरीके बताए हैं। इस लेख में हम पांच ऐसे चुनिंदा मशीन लेकर आए हैं जिसे खरीद कर आप अपने एरिया में आसानी से बिजनेस कर सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।