घी बिज़नेस कैसे शुरू करे?: दोस्तों देसी और शुद्ध घी हर कोई खाना चाहता है लेकिन मिलावट के कारण यह संभव नहीं हो पाता है। इसी बात को ध्यान में रखकर आप देसी शुद्ध घी लोगों को सप्लाय कर सकते हैं। जिससे आप देसी घी का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। बिजनेस की डिमांड तो दिन ब दिन बढ़ती चली जा रही है। इसलिए आप सबसे ज्यादा प्रॉफिट देने वाले और सबसे कम लागत वाले बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। आज हम आपको घी बिजनेस से कैसे प्रति महीना 60,000 या इससे ज्यादा रुपए कमा रहे इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। आप हमारे साथ अंत तक बने रहें।
घी बिजनेस आखिर है क्या?
तो दोस्तों घी बिजनेस में आपको मैनुअली आप बना सकते या फिर मशीन की सहायता से घी बनाना होता है जिसे मार्केट में आप सेल करते हैं। इस बिजनेस की और अधिक जानकारी हम पूरा आगे देने वाले है आप अंत तक हमारे साथ इस लेख में बने रहे।
क्या क्या रिक्वायरमेंट रहेंगी
तो सबसे पहले आपको टेंशन वर्तनों की जरूरत पड़ेगी। एक गैस कनेक्शन लेना होगा या फिर भट्ठी भी ले सकते हैं। पैकेजिंग पाउच लेना होगा। पैकेजिंग बोटल जो आप प्लास्टिक या फिर कांच की ले सकते हैं और लेबलिंग करने के लिए आपका स्टीकर लगाना होगा। और सबसे मेन चीज जो जरूरत पड़ेगी वो है दूध। तो इस तरीके से इन सब सामान को लेने के बाद आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
घी मेकिंग बिजनेस को स्टार्ट किस तरीके से कर सकते हैं।
तो घी बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको दूध की जरूरत पड़ेगी। जैसे आप किसी गांव के किसान से खरीद सकते हैं या फिर आप खुद की गाय या भैंस खरीद कर भी दूध का इंतजाम कर सकते हैं। इसके बाद आपको ऊपर बताए गए सभी जो भी हमने बताए जैसे गैस कनेक्शन है बढ़ता नहीं। इन सबका इंतजाम भी आपको करना होगा और फिर आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
घी बिजनेस में इन्वेस्टमेंट कितना होगा।
तो इस बिजनेस को आप छोटे लेवल पर दो तो मात्र 20,000 के अंदर अपने घर से शुरू कर सकते हैं। अगर आप यह बनाने कि दूध किसान से खरीदते हैं तो वह आपको लगभग 40 से 50 रुपए प्रति लीटर में मिल सकता है और यह रेट जो हमने बताई दो तो हर एक स्टेट में हो सकता अलग अलग हो क्योंकि दूध की क्वालिटी पर भी निर्भर करती है यह रेट। और दोस्तों अगर आप एक लीटर घी बनाना चाहते हैं तो बेस का दूध जो लगता है वह 12 से 16 लीटर में एक लीटर घी बन जाता है।
वहीं गाय का दूध की अगर बात करें तो 20 से 25 या 30 लीटर में एक लीटर घी बन जाता है। तो अगर आप एक लीटर घी बनाना चाहते हैं तो भैंस का दूध लगभग 14 लीटर आपको लगने वाला है। जिसकी ₹40 की कॉस्ट के हिसाब से ₹560 हो रहा है। वहीं गाय का दूध आपको 25 से 30 लीटर लग सकता है जिसकी कॉस्ट हो रही है ₹1,200। तो दोस्तों कितने दूध से कितना घी बनेगा यह दूध में पाए जाने वाले फैट पर निर्भर करता है।
इसलिए जो कैलकुलेशन आपके पास कौन सा दूध है उसके हिसाब से आपको करना चाहिए तो दूसरे खर्च अगर मिला लें तो भैंस का आपको एक लीटर जो अगर घी की बात करें तो वह ₹750 कॉस्ट इन्वेस्टमेंट में पड़ेगा। वहीं गाय का एक लीटर घी बनाने के लिए आपको ₹1,400 लगभग खर्च करने पड़ सकते हैं। तो अगर आपके पास गाय और भैंस है तो आपको एक लीटर घी बनाने वाली कॉस्ट बहुत कम लगने वाली है। अगर आप किसान से नहीं खरीद रहे हैं, आपके पास स्वयं है तो यह कॉस्ट कम हो जाएगी।
घी बिजनेस में प्रॉफिट कितना होगा।
तो अब आप अगर बात करें मार्केट में और शुद्ध देसी घी सेल करने चाहते हैं तो कोई भी व्यक्ति आसानी के साथ आपका जो भैंस का भी है कोई 1000 प्रति लीटर और गाय का घी आसानी के साथ ₹1,700 प्रति लीटर तक बेच सकता है। इस तरह से अगर हम बात करें तो प्रति लीटर प्रॉफिट की बात करें तो ₹250 भैंस में हो जाएगा और ₹300 गाय के घी में हो जाएगा। राउंड फिगर में बात करें कि प्रति लीटर आपको ₹200 प्रॉफिट हो रहा है और अगर आप महीने के 300 लीटर रीसेल करते हैं तो लगभग ₹60,000 प्रति महीना कमा सकते हैं। तो इस तरीके से घी के बिजनेस में आप प्रॉफिट कमा सकते हैं।
किस तरीके से आप घी को मार्केट में सेल करें।
तो सबसे पहला तो है सोशल मीडिया की सहायता से जहां के इंस्टाग्राम पर आप आपके नीचे एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं। फेसबुक पेज फेसबुक ग्रुप, फेसबुक आईडी पर भी कर सकते हैं। अपने परिचितों को जितना हो सके उतना इन्वॉल्व कीजिए। उनको भी पहुंचाइए जिससे कि आपकी कई दूसरे जिलों में दूसरे राज्यों में आपकी घी की पहुंच हो जाएगी। बात कर लेते। दोस्तों लोकल मार्केट, लोकल मार्केट शॉप है। वहां पर भी आप आसानी के साथ भेज सकते हैं। अपने घी की स्वयं की वेबसाइट बना सकते हैं। ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट इन पर भी आप आसानी के साथ अपने घी को बेच सकते हैं।
घी बिज़नेस में सफल होने के टिप्स।
- इस बिजनेस को आप शुरू में अपने घर से शुरू करें। जिससे आप जब एक बार सफल हो जाएं तब अपने की मेकिंग बिजनेस का विस्तार कर सकते हैं।
- दूसरी टिप्स शुरू में किसान से दूध लें। उसके बाद आप स्वयं की गाय भैंस लेकर आगे बढ़ सकते हैं।
- तीसरी टिप्स एफएसएसएआई खाने की चीजों पर लगता है। उसे लेकर आपको यह बिजनेस शुरू करना चाहिए। तो लाइसेंस ले लेंगे तो अच्छा रहेगा।
- चौथा टिप्स शुरुआत से ही आपको अपनी क्वालिटी पर ध्यान देना होगा, जिससे आपका लो कोई एक बार ग्राहक बन जाएं तो वह लास्ट तक आपका ग्राहक बना रहे।
- पांचवा दोस्तों विज्ञापन पर ध्यान देना होगा स्टार्टिंग में जिससे कि आपका बिजनेस शुरू से ही आगे बढ़ता जाए।
FAQ:
घी बिजनेस शुरू करने में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?
घी बिजनेस शुरू करने में आपको 20000 तक इन्वेस्टमेंट लग सकता है।
घी बिजनेस शुरू करके कितना कमाया जा सकता है?
घी बिजनेस शुरू करके आप महीने का 7000 तक कमा सकते हैं।
मार्केट में गाय के घी का कितना कीमत होता है?
मार्केट में गाय के घी का 1700 रुपया कीमत होता है
निष्कर्ष:
दोस्तों पर दिए गए लेख में हम आपको घी बिजनेस कैसे शुरू करें से जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में विस्तार से बताएं हैं। दोस्तों घी खाना अधिकतर सभी लोगों को पसंद होता है लेकिन मिलावट के चलते वह इससे परहेज करते हैं। ऐसे में आप इस बिजनेस को सही तरीके से चलाएंगे तो इसमें आपको अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है। अगर आप डेरी का बिजनेस करते हैं या आपके पास अधिक मात्रा में दूध मौजूद है तो आप घी का बिजनेस जरूर शुरू कर सकते हैं। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।