गोबर के इस्तेमाल से करने वाले 5 तगड़े बिजनेस।: दोस्तों यदि आप छोटे से कस्बा या गांव में रहते हैं और वही रह कर के कम बजट में बेहतर बिजनेस करना चाहते हैं तो आज मैं जबरदस्त गोबर के 5 तगड़े बिजनेस लेकर आया हूं जिसे दोस्तों आप पार्ट टाइम के रूप में फुल टाइम के रूप में करके अच्छा अर्निंग ले सकते हैं। साथ ही इसमें आपके फैमिली के मेंबर भी आपका हेल्प कर सकते हैं।
इस बिजनेस को कोई भी कर सकता है चाहे वह कम पढ़ा लिखा व्यक्ति हो, चाहे नॉन टेक्निकल व्यक्ति हो या घरेलू महिलाएं हो इसे आसानी से कर सकते हैं। इस बिजनेस के लिए गवर्नमेंट भी हेल्प कर रही है। इस बिजनेस को बढ़ावा दे रही है और सब्सिडी प्रदान भी कर रही हैं। तो आइये जानते है गोबर के बेस्ट 5 बिज़नेस।
गोबर से धूपबत्ती का बिजनेस।
आजकल मार्केट में गोबर के धूपबत्ती का काफी डिमांड और चलन है, क्योंकि गोबर से बने होने के कारण मंदिरों, धार्मिक स्थलों और घरों में पूजा और हवन आदि के लिए गोबर के धूपबत्ती का इस्तमाल खूब किया जाता है। गाय के गोबर से धूपबत्ती बनाना बहुत ही आसान है। इसे आप छोटे छोटे सांचों से या अधिक मात्रा में बनाने के लिए मशीनों का उपयोग कर सकते हैं।
10 किलो गोबर में पाँच किलो का लकड़ी का बुरादा, आधा किलो ग्राम चंदन, 10 टिकिया कपूर और ढाई 100 ग्राम सरसों, जौ का आटा और ढाई 100 ग्राम गौमूत्र को तीन बार उबाला हो उसे मिक्स करके बनाया जाता है। चार इंच के 15 स्टील 30 से 40 रुपए में बिक जाती हैं।
गोबर से गमला का बिजनेस।
गोबर का जो गमला बनता है वह मिट्टी और सीमेंट की गमला की अपेक्षा विशेष क्वालिटी का होता है। क्योंकि गोबर का गमला हल्का ताप नियंत्रण और वायु का वाष्पोत्सर्जन होता है जो कि पौधे की वृद्धि एवं पोषण के लिए बेहतर होता है। साथ ही यदि किसी कारणवश गोबर का गमला टूट जाता है तो वह खाद के रूप में काम आ जाता है। गोबर का गमला मशीन से एक दिन में 500 गमले तैयार हो जाते हैं, जिससे यह 20 से 25 रुपए में सेल करके अच्छा प्रॉफिट ले सकते हैं।
गोबर से दीए का बिजनेस।
आजकल मार्केट में हल्की और विभिन्न डिजाइनों में रंग बिरंगे दीये देखते हैं। वह गोबर से बने होते हैं। दोस्तों, गोबर से जो दीए होते हैं वह मिट्टी के दीए के समान ही गोब रखते हैं और इस दीए का जो डिमांड है दूसरे राज्यों के साथ विदेशों में भी बहुत है। गोबर को छोटे छोटे गोले के रूप में सुखाकर उसे बारीक पाउडर बना लिया जाता है। फिर उस पाउडर में गोबर गम मिलाकर उसे गाढ़ा पेस्ट बनाकर किसी डिजाइन में आकार दे दिया जाता है।
उसके बाद हल्की धूप या खुली छांव में सुखाकर उसे फैब्रिक कलर से पेंट करके मार्केट में आकार के अनुसार ₹1, ₹2 या ₹3 में बेचकर अच्छा खासा मुनाफा लिया जाता है। इस बिजनेस को महिलाएं ज्यादातर समूह के रूप में करते हैं। इस बिजनेस को कोई भी कर सकता है चाहे वह नॉन टेक्निकल व्यक्ति हो, चाहे कम पढ़ा लिखा व्यक्ति हो, चाहे घरेलू महिलाएं हो। इस बिजनेस को कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है और साथ ही इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन सेलिंग करके अच्छा मुनाफा लिया जा सकता है।
गोबर से पेपर का बिजनेस।
दोस्तों यदि आपके पास 8 से 10 लाख रुपए का बजट है तो आप गवर्नमेंट की योजना के अनुसार 12 लाख के जो प्रोजेक्ट हैं। काउ डंग पेपर प्लांट प्रोजेक्ट गोबर से कागज का उद्योग लगाकर महीने में लाखों की इनकम ले सकते हैं। साथ ही दोस्तों यह सब बिजनेस में जो है कागज बनाने के साथ साथ आप जो है वेजीटेबल डाई का भी बिजनेस कर सकते हैं।
क्योंकि यह जो वेस्टेज से तैयार होता है। दोस्तों इस प्रोजेक्ट के लिए गवर्नमेंट जो है लोन के साथ सब्सिडी भी प्रोवाइड करती है। गोबर से पेपर बनाने का जो बिजनेस है एकदम नवीन यूनिक बिजनेस है। वर्तमान में यदि आप इसका बिजनेस करेंगे तो बहुत अच्छा प्रॉफिट लेंगे। साथ ही इस बिजनेस में जो भी वेस्टेज होता है वह पर्यावरण को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है।
गोबर से गोकास्ट का बिजनेस।
गौ कास्ट की खोज के बाद जलाऊ पेड़ों को काटने की क्रिया में कमी आई है। विशेष अगर इसको कहा जाये तो जो दाह संस्कार होता है उसमें सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पाद हैं। इसके अलावा आजकल प्लांट में, फर्नेस में इसका उपयोग किया जाता है। साथ ही जिस जगह में गो कास्ट को जलाया जाता है उसके धुआं से उस जगह के सभी रोगाणु, जीवाणु, विषाणु जो खत्म हो जाते हैं साथ ही शुद्ध वायु का प्रवाह होता है। गोबर से जो गो कास्ट बनता है ना।
वह अन्य उत्पाद की तुलना में बनाना बहुत सरल है। गोबर को 3 से 4 दिन स्टाक करके उसके नमी को कम करके गौ कास्ट बनाने वाली मशीन के हापर में डाला जाता है। उसके बाद दोस्तों धूप में सूखने के लिए उसे छोड़ दिया जाता है। सूखने के बाद यह मार्केट में बिकने के लिए रेडी हो जाता है। 5 से 7 रुपये प्रति केजी गो कास्ट को मार्केट में बेचकर अच्छा मुनाफा लिया जाता है। यदि इसकी प्रोडक्शन की बात करें दोस्तों तो 50000 की जो मशीन है उसे आप एक दिन में 20 क्विंटल लकड़ी तैयार कर एक महीना में लाखों का इनकम ले सकते हैं।
FAQ:
गोबर की गमला बनाने वाली मशीन 1 दिन में कितना गमला बना सकती है?
गूगल की गमला बनाने वाली मशीन 1 दिन में 500 गमले बना सकती है।
गोबर के दिए मार्केट में कितने रुपए में बिकते हैं?
गोबर के लिए अपने आकार के अनुसार मार्केट में ₹1 ₹2 या ₹3 में बिकता है
एक गोबर का गमला कितना रुपया में बिकता है?
एक गोबर का गमला 20 से 25 रुपया में बिकता है।
निष्कर्ष:
दोस्तों ऊपर दिए हुए लेख से हमने आपको गोबर के इस्तेमाल से पांच तगड़े बिजनेस के बारे में बताया है। गांव में रहने वाले लोगों के लिए यह सबसे कारगर बिजनेस साबित हो सकता है क्योंकि गांव में पशुपालन बहुत अधिक किया जाता है और वहां गोबर की मात्रा भी आसानी से बहुत प्राप्त होती है। इसलिए अगर आप बिजनेस खोलना चाहते हैं या शुरू करना चाहते हैं तो आप आसानी से गोबर के इस्तेमाल से कोई भी अच्छा बिजनेस करके मुनाफा कमा सकते हैं। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।