गोबर के कंडे का बिज़नेस कैसे शुरू करें?: हमारा पूरा भारत देश पशुपालन पर निर्भर है और पशु पालन से जो भी प्रोडक्ट निकलते हैं वह प्रोडक्ट मार्केट में बहुत ज्यादा बिक रहे हैं और बहुत ज्यादा डिमांड और स्कोप है। तो ऐसा ही बिजनेस आइडिया है गोबर के कंडे का बिज़नेस जिसको आप शुरू करके बहुत ही कम लागत में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं और बहुत बड़े बड़े महानगरों में बहुत बड़ी बड़ी सिटीज में आज कंडे ऑनलाइन मंगाए जाते हैं।
हवन के लिए या फिर दूसरे तमाम तरह के कार्यों के लिए कंडे का बहुत ज्यादा उपयोग होता है। इस लिए इस बिज़नेस को शुरू करना सही साबित हो सकता है। तो आइये जानते है गोबर के कंडे का बिज़नेस कैसे सुरु करें? साथ में कितनी लागत आएगी, कितनी कमाई आएगी, क्या क्या जरूरी इंतजाम आपको लगेंगे और कैसे और कहां पर बेच सकेंगे। इसके बारे में तमाम तरह की जानकारियां आपको देने वाले हैं।
गोबर के कंडे बनाने का बिजनेस क्या है?
जैसे कि आपको विदित है दोस्तों कि हमारा भारत देश कृषि प्रधान देश है और पशु पालन इसमें बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान देता है। पशुपालन अगर आप करते हैं तो उसके कुछ प्रोडक्ट निकलते हैं जैसे कि बाय प्रोडक्ट अगर हम माने तो गोबर, तो गोबर से इस तरीके के कंडे बनाये जाते या तो आप हाथ से बना सकते हैं फिर मशीन की सहायता से भी बना सकते हैं।
हाथ से बनाने में आपको समय ज्यादा लगेगा। मशीन की सहायता से बहुत ही कम समय में ज्यादा कंडे बन जायेंगे। तो मशीन कहाँ से खरीदें और कौन से खरीदें वो भी मैं आपको बताऊंगा। इसके अलावा दोस्तों जब आपके कंडे बन जाते हैं तब ऑनलाइन आप पैकिंग करके बेच सकते हैं।
गोबर के उपले बनाने के लिए जरुरी इंतज़ाम?
आपको गोबर के उपले या फिर कंडे या फिर काऊ डांक बनाने के लिए जरूरी इंतजाम आपको क्या क्या लगेंगे, पहला इंतजाम है,
जगह = जहां पर भी रहते हैं वहां पर आपको खुला स्थान चाहिए और एक सैड स्थान भी चाहिए जहां पर आप मशीन रखे कंडे बनाते जाएंगे और खुला स्थान इसलिए के कंडों को सूखने के लिए धूप की जरूरत पड़ती है। इसलिए आप जब उनको धूप में रखेंगे तो अच्छे तरीके से सूख जाएंगे। इसलिए जगह की आपको जरूरत पड़ने वाली है। अगर आप दुकान खोलना चाहते हैं मार्केट में तब भी आपको जगह की जरूरत पड़ेगी।
गोबर = गोबर अगर आपके स्वयं की गाय भैंसे हैं तो गोबर वहां से आप एकत्रित कर सकते हैं। यहां पर अपने गांव शहर में आप प्रति केजी वन से दो केजी में आपको आसानी के साथ मिल जाएगा गोबर।
पानी = पानी की जरूरत पड़ेगी जिससे कि अच्छी तरह से गोबर मिल जाए और उसके बाद आप इसके कंडे बना पाएं।
मशीन और लेवर = मशीन और लेवर की जरुरत आपको पड़ेगी मशीन को ऑपरेट करने के लिए एक लेबर की एक लेबर की जरूरत पड़ेगी। इन कंडों को सुखाने केलिए तो इस तरीके से मशीनों लेबर की जरूरत पड़ेगी।
धूप = धूप में हमने आपको बता दिया जहां पर भी जगह होगी वहां पर आपको धूप का भी ऐसा खुला स्थान होना चाहिए जहां का कंडे आसानी के साथ सूख पाएं।
ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट अकाउंट = इसके अलावा दोस्तों सबसे महत्वपूर्ण है अगर आप ऑनलाइन बेचना चाहते हैं कंडे तो ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट पर आपका ऑनलाइन अकाउंट होना चाहिए। सेलर अकाउंट होना चाहिए अगर नहीं है तो आप जरूर बनाएं।
गोबर के कंडे का बिज़नेस में कुल लागत?
दोस्तों मशीन की बात करें कुल लागत कितनी आएगी तो 30000 से 45000 तक की मशीन उपलब्ध रहती है। यह इस बात पर निर्भर करती है कि आपके मशीन का प्रोडक्शन पर ऑवर मिनिट कितना है। इसके अलावा गोबर 1 से 2 रुपए केजी फिर से थोड़ा बहुत कम ज्यादा हो सकता है। यह डिपेंड करता है कि आपके एरिया में क्या रेट है। मैनपावर की जरूरत पड़ेगी।
दोस्तों मेनपॉवर की अगर बात करें तो लगभग 5 से 10000 रुपए में आपको मैन पावर मिल जाएगा या फिर 15,000 यह डिपेंड करता है कि आपके यहां पर मैन पावर का क्या रेट चलता है। पर मंथ तो 5 से 15000 में आपको मैन पावर मिल जाएगा। पैकेजिंग की आप बात करें। दोस्तो एक पैकेजिंग में लगभग पाँच फाइव रुपए लगता है तो आप इस तरीके से देख सकते हैं पैकेजिंग भी आपको मिल जाएगी। तो यह सब चीजों के साथ आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
गोबर के कंडे का बिज़नेस कुल कमाई कितनी होगी?
दोस्तों अगर 12 पेज की बात करें जो कि मैं आपको बताऊंगा ऑनलाइन जाके। अमेजन फ्लिपकार्ट पर उनकी रेट लगभग ₹200 तो अगर ₹50 की बचत होती है और अगर आप 1000 यूनिट बेचते हैं एक महीने में या फिर दो महीने, तीन महीने में तब भी आप लगभग ₹50,000 प्रति महीने कमाई कर सकते हैं।
1000 यूनिट आपने जब भी भेज दिया तब ₹50,000 का मुनाफा आसानी के साथ कमा सके। बहुत ही कम लागत में बहुत ज्यादा मुनाफा है। सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर आप यह थोड़ा बहुत कम ज्यादा हो सकता है। यह डिपेंड करता है कि आपकी लागत कितनी आती है, टोटल इन्वेस्टमेंट कितना होता है, साथ में कितना आप मार्जिन ले रहे हैं। तो यह पैसा थोड़ा बहुत कम ज्यादा हो सकता है।
गोबर के कंडे कैसे और कहां पर बेचे?
तो पहला तो है दोस्तों ऑनलाइन एमेजॉन फ्लिपकार्ड है इन पर आप आसानी के साथ बेच सकते हैं। बहुत सारे ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जहां पर ऑनलाइन बेच सकते हैं। दूसरा नंबर है दोस्तों लोकल मार्केट में आप लोकल मार्केट में भी दुकानों पर बेच सकते हैं। स्वयं की दुकान भी खोल सकते हैं।
मशीन और जरूरी सामान कहां से खरीदें?
तो अगर हम जरूरी सामान की बात करें तो आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। वहीं लोकल मार्केट से भी खरीद सकते हैं। दोस्तो, इसका मशीन अलग अलग कीमत में आता है जैसे लगभग 50000, 90000, 45000, 65000 मशीनें होती है। इस तरह की कई मशीन भी है तो बहुत सारी मशीनें इंडियामार्ट वेबसाइट पर आपको मिल जाएंगी।
इंडियामार्ट वेबसाइट एक ऐसी वेबसाइट जहां पर आप हर तरह के बिजनेस की मशीन और रॉ मटेरियल ले सकते हैं। इसके अलावा दोस्तों अगर बात करें पैकेजिंग मटेरियल तो आप इमोशन पर बेचना चाहते तो एमाजॉन से ले सकते हैं फ्लिपकार्ट पर बेचना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट से पैकेजिंग मटेरियल ले सकते हैं जो कि बहुत ही कम प्राइस में और आसानी के साथ आपको मिल जाएंगे।
गोबर के कंडे के बिज़नेस में सफल होने के लिए टिप्स।
तो पहला टिप्स तो यही है दोस्तों के। अमेजॉन फ्लिपकार्ट पर अगर आप अकाउंट बना रहे हैं तो उससे पहले ट्रेनिंग ले लें। यूटूब पर और साथ में बहुत सारे ऐसे प्लेटफॉर्म हैं लोग हैं जो कि ऑनलाइन ट्रेनिंग देते हैं फ्लिपकार्ट की उनसे ले कर फ्री में भी बहुत सारे वीडियोज हैं। सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर प्रोडक्ट बेचने के लिए आप वीडियो जरूर देखें। इसके अलावा आप मीशो से स्टार्ट कर सकते हैं क्योंकि मीशो पर कोई भी चार्ज नहीं लगता है तो मीशो से स्टार्टिंग कर सकते हैं। उसके बाद अमेजन, फ्लिपकार्ट पर भी जा सकते हैं। फिर फ्लिपकार्ट से भी आप शुरू कर सकते हैं।
फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप है यहां पर आपको आपके प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी होगी तभी आपके प्रोडक्ट की डिमांड होगी। इसके अलावा स्टार्टिंग में आप थोड़ा सा पैसा कम रखें। रेट अगर कम रखेंगे तो आपके प्रोडक्ट की मार्केट में डिमांड और स्कोप भी बहुत ज्यादा रहेगा। आपको फ्लिपकार्ट अमेजन में बेचने के लिए एडवरटाइजमेंट भी अगर करेंगे तब आप फ्लिपकार्ट और अमेजन आपके प्रोडक्ट को ऊपर दिखाएगा जिससे कि आपकी सेलिंग बढ़ेगी और धीरे धीरे आप फ्लिपकार्ट और अमेजन पर बहुत अच्छा मुनाफा कमाते जाएंगे।
FAQ:
गोबर के कंडे ऑनलाइन कहां बेचे?
गोबर के कंडे आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और मीशो जैसी वेबसाइट पर बेच सकते हैं।
गोबर के कंडे का बिजनेस करने के लिए जरूरी इंतजाम क्या क्या है?
गोबर के कंडे का बिजनेस करने के लिए जगह, गोबर, पानी, मशीन, धूप जैसे जरूरी चीजें हैं।
गोबर के कंडे का बिजनेस शुरू करके कितना कमाया जा सकता है?
गोबर के कंडे का बिजनेस शुरू करके आप लगभग 20000 से 30000 महीने के कमा सकते हैं।
निष्कर्ष:
तो दोस्तों आशा करता हूँ की यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको इसलिए के द्वारा कई प्रकार के आईडिया भी मिला होगा। ऊपर दिए गए स्टेप्स और महत्वपूर्ण बातों को आप फॉलो करेंगे तो आप आसानी से गोबर के कंडे का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसमें मुनाफा भी कमा सकते हैं। अगर यह लेख आपको पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।