Google Adsense Approval Kaise Kare? 2024

Google Adsense Approval कैसे करायें? 2024
Google Adsense Approval Kaise Kare? 2024

Google Adsense Approval Kaise Kare? 2024 कैसे करायें? इस तरह के सवाल मेरे पास बहुत आते है। जितने भी नए Bloggers है उन सभी को ये इस सवाल का जवाब जानने में बड़ी इच्छा होती है और हो भी क्यूँ नही आखिर उनके मेहनत का रंग उन्हें Adsense Approval के बाद ही मिलता है।

वैसे तो इस टॉपिक से संबंधित आपको बहुत से आर्टिकल पढ़ने को मिले होंगे लेकिन मैं यहाँ आपसे अपना अनुभव शेयर करना चाहूँगा। मैं उन लोगो का मदद करना चाहूँगा जो लोग Blogging Start करना चाहते है या फिर शुरू कर चुके है लेकिन उन्हें Google Adsense Approval नही मील रहा है।

भारत में Google Adsense एक ब्लॉगर के लिए सबसे अच्छा Online Earning का ज़रिया माना जाता है। ऐसे बहुत से ब्लॉगर है जो कई बार Adsense के लिए Apply कर चुके है लेकिन जानकारी ना होने के कारण उनका Request Reject हो जाता है।

दोस्तों, Google भी चाहती है की और भी लोग उनके Adsense Account से जुड़े जिससे उनका भी फ़ायदा हो। Adsense Account से जुड़ने के लिए Google के कुछ नियम है और वह चाहते है कि सभी लोग उनके नियम का सही से पालन कर Apply करे।

आज हम जानते है कि Adsense Account पर Apply करने से पहले हमें अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर क्या-क्या देखना चाहिए। यदि कोई खामिया हो तो उसे दूर किया जा सके जिससे Adsense Approval आसानी से और जल्द मील जाये।

#1 Website Design

गूगल हमेशा यूजर साइड से सोचता है कि वो यूजर मतलब ऑडियंस को ज्यादा से ज्यादा अच्छी तरह से सुविधा दे। इसलिए Google भी चाहता है कि आप जो वेबसाइट या ब्लॉग बनाये वह आपके ऑडियंस को अच्छे से समझ आ सके। अगर आपका वेबसाइट रेस्पोंसिव नही है, स्पीड बहुत स्लो है, टेक्स्ट का कलर ठीक से दिखाई न दे रहा है तो इसपर आपको Adsense Approve कराने में दिक्कत आ सकती है।

  • हिंदी ब्लॉगरो के लिए 5 सबसे बेहतरीन WordPress Themes
  • WordPress Theme चुनने से पहले कौन-कौन से Features देखना चाहिए

Adsense Approve कराने से पहले आप कुछ फेमस वेबसाइट को देखे जिसपर Adsense Approve हुआ हो और अपने वेबसाइट से तुलना करे कि क्या-क्या दिक्कत है उसे ठीक करे। WordPress या Bloggers पर है तो पोपुलर थीम का ही इस्तेमाल करे ऐसे थीम को Adsense के अनुसार ही डिजाईन किया जाता है। अगर आप वेबसाइट को Design नही कर पा रहे है तो किसी Website Developer की मदद ले सकते है।

#2 Unique Content लिखे

आपको पता होना चाहिए आप पूरा इन्टरनेट गूगल पर ही चलता है इस लिए वो जनता है कि कौन सा कंटेंट कहाँ है। यदि कोई कॉपी कंटेंट मिला तो वह तुरंत पकड़ लेता है। कुछ लोग ऐसे भी है जो उपर और निचे का पैराग्राफ छोड़ कर कंटेंट कॉपी कर अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर देते है पर गूगल उसे भी पकड़ लेता है और आपको पता भी नही चलता है।

आप दुसरे ब्लॉग से उनका आईडिया ले सकते है पर कॉपी-पेस्ट से दूर रहे। अगर आपका Content Unique है तो आपको तुरंत Adsense Approval मील जायेगा।

#3 Article कम ना हो

कुछ ऐसे भी Bloggers होते है जो अपने ब्लॉग पर 3-4 पोस्ट लिखने के बाद Adsense के लिए Apply कर देते है। जो कि बिलकुल गलत है गूगल उसे रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर देगा। कम Article से आपका वेबसाइट भी बहुत खाली-खाली सा लगता होगा ऐसे में आपके ब्लॉग के डिजाईन पर भी प्रभाव पड़ता है।

Article लिखना थोड़ा मेहनत का काम है लेकिन एक ब्लॉगर के लिए ये काम नहीं शौक होना चाहिए। तभी आप अपने ब्लॉग पर रोज़ नये-नये Article लिख सकते है। जब तक आपके ब्लॉग पर 15 या उससे ज्यादा Article ना हो जाये आप Adsense के लिए Apply ना करियेगा। जैसे ही आपके ब्लॉग पर ढ़ेरों कंटेंट दिखने लगे तुरंत Adsense के लिए Request कर दे।

#4 वेबसाइट का SEO करे

वेबसाइट पर डायरेक्ट ट्रैफिक किसी सॉफ्टवेयर या बोट के द्वारा भी आ सकता है ऐसे ट्रैफिक को फेक ट्रैफिक माना जाता है। वेबसाइट पर गूगल से आया हुआ ट्रैफिक आर्गेनिक और सही होता है, ये बात गूगल भी मानता है। Adsense Approval से पहले Google आपके वेबसाइट का रोज का ट्रैफिक और उसका सोर्स चेक करता है।

नोट: यदि आपके वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं आ रहा तो Adsense के लिए Apply ना करे। 

  • SEO क्या है? कैसे काम करता है? और क्यों जरुरी है हर वेबसाइट के लिए?
  • फ्री में High Quality Backlinks कैसे बनाये? #10 बेहतरीन तरीके

गूगल के द्वारा और अत्यधिक ट्रैफिक के लिए वेबसाइट का SEO करना बहुत जरूरी है क्यूंकि इसी कि मदद से अच्छे ट्रैफिक लाया जा सकता है। इसलिए Adsense Apply करने से पहले अपने वेबसाइट का SEO करे या किसी SEO Team की हेल्प ले सकते है।

#5 Important Pages

सभी ब्लॉग और वेबसाइट के लिए कुछ पेज ऐसे होते है जिनका होना बहुत ज़रूरी होता है। इसके बगैर आप Adsense का Approval नहीं ले सकते है। आइये जानते है वो कौन से Important Pages है जो आपके ब्लॉग पर होना चाहिए।

  • Contact us Page:- यह पेज होने से यूजर को एक ट्रस्ट बना रहता है कि मैं इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहा हूँ तो मेरी समस्याएं भी यहाँ से दूर हो सकता है। गूगल भी यही चाहता है कि वेबसाइट मालिक और ऑडियंस के बिच रिलेशन बना रहे। इससे फ्राड केस कम होता है।
  • Privacy Policy:- इस पेज पर आप अपने यूजर को सभी Policy के बारे में बताये जो आप अपने वेबसाइट पर इस्तेमाल किये है। जैसे- Log Files, Cookies, Email Newsletter, और यहाँ तक ये भी बताये कि आप वेबसाइट का इस्तेमाल करते समय हमारे सभी Ad देखेंगे।
  • Disclaimer:- इस में बताये कि वेबसाइट का इस्तेमाल करते समय आपकी और यूजर कि क्या-क्या जिम्मेदारी और रिस्क है। उदाहरण के लिए आप हमारे ब्लॉग के पेज देख सकते है।

#6 Illegal Content से दूर रहे

कभी भी अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर ऐसे कंटेंट ना लिखे जो Illegal Category में आता है। यदि अपने ऐसे कंटेंट लिखे है तो उसे अपने वेबसाइट से निकल दे अन्यथा आपको Adsense Approval नहीं मिलेगा। अगर Approval के बाद भी ऐसे कंटेंट लिखते है तो आपका Adsense Account बंद भी हो सकता है।

Adsense के बारे में यदि आपको सभी तरह कि जानकारी चाहिए तो आप इसके Adsense Help Hindi पर जाकर मदद ले सकते है। जितना आप इसके बारे में जानेंगे उतना ही आसानी से आपको इसका Approval मील जायेगा और इसके साथ हमेशा बने रहेंगे।

अगर आप ये सभी स्टेप ठीक से पूरा कर लेते है तो आपको Adsense Account का Approval मील जायेगा। एक बात का ध्यान रखे Adsense का Approval आने में कम से 15 दिन का टाइम लगता है। कभी-कभी यह 30 दिन भी लगा देता है इसके लिए आप ज्यादा परेसान ना रहे इसके लिए इनके द्वारा ईमेल भी आते है।

जब तक आपका Adsense Approval का Process चलता है तब तक आप और भी आर्टिकल लिखते रहे और साथ में उसका SEO और Backlinks भी बनाते रहे। इससे आपके वेबसाइट पर और भी ट्रैफिक आएगा। जितना अच्छा ट्रैफिक उतना ही अच्छा Earning किया जा सकता है।

दोस्तों, अब मुझे उम्मीद है कि आपको Adsense पर के सभी सवाल का जवाब मील गया होगा। इसके अलावा भी आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट्स में पूछ सकते है उसका जवाब हम ज़रूर देने कि कोसिस करेंगे। इस लेख को शेयर कर आप बाकि लोगो कि भी हेल्प कर सकते है।

Leave a Comment