मूंगफली ऑयल बिज़नेस कैसे शुरू करें?: आज के समय में लोग हेल्थ को लेकर काफी कॉन्शियस हो गए हैं। वे अपना खानपान का तरीका दिन प्रतिदिन बदलते जा रहे हैं। जैसे नॉर्मल आटे की जगह मल्टीग्रेन आटे का उपयोग करना, नॉर्मल मस्टर्ड ऑयल की जगह मूंगफली ऑयल और ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करना। मूंगफली ऑयल खाने में बाकी सभी तेलों की तुलना में काफी फायदेमंद होता है।
यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है और आपकी बॉडी में बैड कॉलेस्ट्रॉल रिड्यूस करने में मदद करता है, जिससे आपको अपना वजन कम करने में मदद मिलती है। मार्केट में ग्राउंडेड ऑयल की कंजम्शन आज के समय में बड़ी तेजी से फैल रही है। अतः यह कहना उचित होगा कि यह बिजनेस आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आज आपको मूंगफली ऑयल मिल बिजनेस के बारे में सारी जानकारी प्रदान की जाएगी।
मूंगफली ऑयल बिज़नेस में प्रोसेस।
मूंगफली ऑयल मील में सबसे पहले पीनट्स को मार्केट से रिकॉर्ड किया जाता है और उसके बाद उन्हें मिलिंग प्लांट में डाला जाता है, जहां से एलिवेटर की मदद से पीनट्स को वाइब्रेटिंग क्लीनर में डाल दिया जाता है, जिसकी मदद से उसमें सेंटर्ड और अदर स्मॉल अनवॉन्टेड ऑब्जेक्ट्स जैसे पते, एबल आदि को रिमूव कर के पीनट को साफ किया जाता है। इस स्टेप के बाद पीनट्स को रिकॉर्ड में डाला जाता है। इस प्रोसेस में पीनट से हस्क को रिमूव कर दिया जाता है और अब पीनट, पीनट ऑयल बनने के लिए तैयार है।
अब सबसे पहले आपको सीड वॉशिंग मशीन में उसे धोना होगा और हॉट एयर ड्रायर से इसे सुखाना होगा। इसके बाद पीनट सीड को तुकी वेसल में एक निर्धारित टेम्प्रेचर पर पकाना होगा। इसके पक जाने के बाद इसे ऑयल एक्सपेलर में डाला जाता है जहां पर इसका ऑयल निकाला जाता है। ऑयल निकलने के बाद इसकी फिल्ट्रेशन मशीन से फिल्ट्रेशन होगी। इसके बाद टोनिंग और कैपिंग मशीन की मदद से आप इस ऑयल को बॉटल्स मेडिकल करके उस पर टैग और लेबल लगाकर मार्केट में बेच सकते हैं।
मूंगफली ऑयल बिज़नेस में रॉ मैटीरियल।
रॉ मैटीरियल के तौर पर आपको सिर्फ पीनट्स की जरूरत होगी। इसका सीधा मतलब यह है कि इस बिजनेस में आपको रॉ मेटेरियल के रूप में बस मूंगफली में लगने वाली है। आपको बस यह देखना है कि आप मूंगफली जो भी ले वह अच्छा क्वालिटी का हो।
मूंगफली ऑयल बिज़नेस में मशीन।
एक मूंगफली ऑयल मील के लिए आपको मशीन के तौर पर वाइब्रेटिंग ब्रेक क्लीनर, सीड वॉशिंग मशीन, हॉट ड्राय बॉयलर, कुकिंग वैक्सिन ऑयल, एक्सपेलर ऑयल, टैटू, वाटर फिलिंग एंड कैपिंग मशीन, वाटर लेवलिंग मशीन की जरूरत होगी। साथ ही जो इक्विपमेंट चाहिए होंगे वो है अनलोडिंग पेन, स्टोरेज टैंक, पैन कार्ड।
मूंगफली ऑयल बिज़नेस में यूटिलिटीज।
मैन पावर।
इस बिजनेस को करने के लिए आपको 4 से 5 लोगों की जरूरत होगी, जिसमें दो स्किल्ड और तीन अनस्किल्ड होते हैं। अगर आप इस बिजनेस को और भी बढ़िया स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको 10 लोगों की जरूरत पड़ सकती है।
एरिया।
मूंगफली ऑयल मिल स्टार्ट करने के लिए आपको लगभग चार हज़ार से पाँच हज़ार स्क्वेयर फीट एरिया की जगह दी। इस एरिया में आप अपना मशीनरी सेटअप आराम से कर सकते हैं और आराम से ऑयल मील चला सकते हैं। कई स्मॉल स्केल पर मिनी ऑयल मील के लिए आपको लगभग 1500 स्क्वेयर फीट एरिया की जरूरत होगी।
इलेक्ट्रिसिटी।
ऑटोमैटिक राउंड वेट ऑयल मील को चलाने के लिए आपको 15 किलोवॉट इलेक्ट्रिक लोड की जरूरत होगी। वहीं मिनी ऑयल मील के लिए आपको सात किलोवॉट इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन की रिक्वायरमेंट होगी।
मूंगफली ऑयल बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट।
जहां तक बात है इनवेस्टमेंट की तो आप इस बिजनेस को दो लेवल पर शुरू कर सकते हैं। ऑटोमैटिक प्लांट स्टार्ट करने के लिए जिन मशीन्स की रिक्वायरमेंट है, उसके पास लगभग ₹13 लाख हैं। वर्किंग कैपिटल मिलाकर आप इसे 20 से 25 लाख के इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं। वहीं, अगर आप मिनी ऑयल प्लांट शुरू करना चाहते हैं तो इसकी मशीन कॉस्ट लगभग साढ़े 5 लाख है और वर्किंग कैपिटल मिलाकर आप इसे 10 से 11 लाख की इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं।
मूंगफली ऑयल बिज़नेस में प्रॉफिट।
ऑटोमैटिक प्लांट में आप एक बार में 300 किलोग्राम एक्ट्रेसेस कर सकते हैं। वहीं, मिनी ऑयल प्लांट में हम 1200 किलोग्राम वेट प्रोसेस कर सकते हैं। लगभग हम एक लीटर ऑयल से लगभग 15 से 30 पर्सेंट तक ग्रॉस मार्जिन ऑन कर सकते हैं और ऑयल एक्सट्रैक्शन के बाद जो भी पाइप का बचता है, इसे भी मार्केट में रिक्वायरमेंट के बॉडिंग सेल किया जा सकता है।
मूंगफली ऑयल बिज़नेस में मार्केटिंग।
मूंगफली ऑयल बिजनेस में आपको ऑनलाइन मार्केटिंग पर ध्यान देना ही चाहिए। साथ ही साथ आप ग्रॉसरी स्टोर्स भी अपनी लिस्ट में ऐड कर सकते हैं और अगर आप एक्सपोर्ट करते हैं तो आपके लिए यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका अच्छा ऑप्शन है। ऑफलाइन मार्केटिंग के रूप में आप अपने एरिया में कई जगह अपने बिजनेस का बोर्ड लगवा सकते हैं या लोगों के बीच इस बिजनेस के बारे में पंपलेट छपवा कर बांट सकते हैं।
मूंगफली ऑयल बिज़नेस में लाइसेंस।
इस बिजनेस के लिए आपको एफएसएसएआई लाइसेंस, जीएसटी नंबर, उद्योग गार्ड की जरुरत होती है। साथ ही आप इसे अपने एरिया में शुरू कर रहे हैं तो आप अपने नगर पालिका में जाकर और भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिससे आगे चलकर आपके बिजनेस में कोई लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन से जुड़ी दुविधा ना हो।
FAQ:
मुंगफली ऑयल बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?
मूंगफली बिजनेस ऑयल में आपको 13 लाख से 15 लाख तक का इन्वेस्टमेंट लग सकता है।
मूंगफली ऑयल बिजनेस में कितना कमाई होता है?
मूंगफली ऑयल बिजनेस में आप 30 हज़ार बहुत ही आराम से कमा सकते हैं।
मूंगफली ऑयल बिजनेस कहां खोलनी चाहिए?
मूंगफली और बिजनेस आपको भीड़भाड़ वाली जगह पर खोलने चाहिए जिससे लोगों की अधिक नजर पड़े।
निष्कर्ष:
दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हम आपको बताएं हैं कि मूंगफली ऑयल बिजनेस कैसे शुरू करें। दोस्तों अब इस ऑयल की मांग मार्केट में बहुत ही ज्यादा है, इससे कई तरह की बीमारियों से बचा जाता है और साथ में हमारे सेहत और स्वास्थ के लिए बहुत ही लाभदायक होती है। ऐसे में दोस्तों आपको कोई बिजनेस करना है तो आप इस बिजनेस के बारे में एक बार जरूर सोचें। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।