हार्डवेयर दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें?: अब जब इंडिया एक डेवलपिंग कंट्री है तो यहां पर हर दिन प्लम्बिंग से रिलेटेड बहुत सारा मटेरियल बिकता रहता है। कंस्ट्रक्शन से रिलेटेड बहुत सारा मटेरियल सेल होता है। इसी के साथ में वायरिंग से रिलेटेड बहुत सारे मटेरियल की डिमांड रेगुलर बनी रहती है और ये सारी चीजें एक हार्डवेयर शॉप के अंडर में आती हैं।
इसका मतलब यह है कि हार्डवेयर के जितने प्रोडक्ट्स होते हैं इनकी डिमांड इंडिया में काफी बड़े लेवल पर है। तो आज के इस लेख में आपको इसी अपॉर्चुनिटी के बारे में पता चलने वाला है और आप किस तरीके से कितने पैसे लगाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इसमें आप कितने रुपए तक कमा सकते हैं। ऐसी कई सारी चीजें आप जानने वाले हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढियेगा।
हार्डवेयर का दुकान कैसे खोले?
सबसे पहले इस बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले बिजनेस के बारे में जितनी भी बेसिक नॉलेज है वह आपको होनी चाहिए। अब बेसिक नॉलेज से मेरा मतलब क्या है? बेसिक नॉलेज मतलब जितनी भी छोटी छोटी सी चीजें शॉप के अंदर रखी जाती हैं, जिनकी डिमांड सबसे ज्यादा होती है। एक कस्टमर को आपको उन सभी चीजों के बारे में पता होना चाहिए। उनके फिक्स रेट पता होने चाहिए। कस्टमर अगर आपकी शॉप पर आ रहा है तो वह किस तरीके से आ रहा यह पता होना चाहिए।
अब यह सब पता करने का पहला तरीका तो यह है कि आप डायरेक्ट शॉप खोलें और उसके बाद धीरे धीरे एक्सपीरियंस लें। पर इसमें आपको कई बार लॉस होने के चांस रहते हैं, क्योंकि आप ऐसे प्रोडक्ट्स को ज्यादा से ज्यादा खरीद लाओगे जो कि सेल नहीं होते हैं। पर आसानी से और ऐसे प्रोडक्ट को आप इतना नहीं खरीद पाते हो। ऐसे में जो ज्यादा सेल होते हैं पर अगर आपने कहीं एक्सपीरियंस ले रखा है उनसे किसी दुकान पर, किसी दुकान वाले के वहां कम से कम 3 से 4 महीने काम किया है,
तो आपको पता है कि सबसे ज्यादा क्या माल बिक रहा है और आप शुरुआत जब करते हैं अपनी शॉप की तो ज्यादा क्वांटिटी में उसी प्रोडक्ट को उठाओगे जिससे क्या होगा कि आपके जो सेलिंग के चांसेस हैं वह काफी ज्यादा रहेंगे और आप लॉस में नहीं रहोगे। तो सबसे पहले आपको किसी शॉप पर कुछ समय काम करना है जिससे आपको थोड़ा बहुत एक्सपीरियंस मिल सके। इस बिजनेस को शुरू करने से पहले।
हार्डवेयर दुकान का बिजनेस में जगह और लोकेशन।
यहाँ पर बात करते हैं कितने और कैसे एरिया की जरूरत पड़ेगी तो देखिए। बहुत ज्यादा रूरल एरिया में आपको नहीं जाना है। एक नॉर्मल सिटी के एरिया में रखना है, ऐसा भी नही मैं कह रहा हूं कि बहुत ही ज्यादा कॉस्टली एरिया में आप जाकर शॉप ले लीजिए तो उसका रेंट भी शुरुआत में काफी मुश्किल रहेगा। हां, एक नॉर्मल एरिया में आप अगर शॉप ले लेते हैं, जहां अच्छे खासे कंस्ट्रक्शन होते रहते हैं, तो ऐसे एरिया में आपके शॉप के चलने के चांस ज्यादा रहेंगे।
कम से कम 200 स्क्वायर फीट तो एरिया होना चाहिए आपका शॉप का और यहां पर 500 स्क्वायर फीट। आपको एक गोडाउन का एरिया चाहिए होगा, जिसमें आप एक्स्ट्रा जितना माल हुआ करेगा अपना वह रखेंगे और यह काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट है क्योंकि हार्डवेयर में काफी सारी चीजें आती हैं जो आप केवल शॉप के अंदर नहीं रख सकते हो। आपको एक स्टॉक भी रखना पड़ेगा जिसके लिए 500 स्क्वायर फीट का तो कम से कम गोडाउन आपको चाहिए ही चाहिए होगा।
हार्डवेयर दुकान का बिजनेस में डॉक्यूमेंट।
बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए बिल्कुल डॉक्यूमेंट लगेंगे। लाइसेंस आपको लेना पड़ेगा, शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट के तहत लाइसेंस आपके पास होना चाहिए और इसी के अलावा आपको जीएसटी नंबर लेना पड़ेगा जो कि काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट है। क्योंकि एक बड़े स्केल का बिजनेस है जिसमें आप काफी ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करोगे और काफी ज्यादा आपकी अर्निंग भी होगी। इसीलिए यह बड़े स्केल का बिजनेस हो जाता है। तो जीएसटी मस्ट इम्पॉर्टेंट है आपके लिए।
हार्डवेयर दुकान का बिजनेस में सामान कहा से ख़रीदे।
अब यहां पर आपको अगला काम करना है कि आपको अपने शॉप के लिए जो बेसिक आइटम्स हैं उनकी एक लिस्ट बनानी है बोली और उसके बाद उस लिस्ट के हिसाब से आपको अपने आसपास जो भी होलसेलर्स हैं उनको फाइंड करना है। देखना है कौन कौन से होलसेलर मौजूद हैं और उन होलसेलर से कांटेक्ट करना है। अपने उस सामान के हिसाब से जो जो सामान आपको चाहिए और वह होलसेलर आपके शॉप में सामान की पूर्ति करेगा या फिर आप खुद होलसेल मार्केट में जा सकते हो।
आपके आसपास जो भी है जैसे आप जिस भी सिटी में रहते हो आपके आसपास जो भी बड़ा टाउन है जहां पर होलसेल में यह सारे प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं या फिर जिन जिन प्रोडक्ट्स की आपने लिस्ट बनाई है उनके जो भी ऑथराइज्ड सुपर डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं आप उनसे कांटेक्ट कर सकते हो जिनसे आप डायरेक्ट सामान खरीद सकते हो। कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लिए।
हार्डवेयर दुकान का बिजनेस में पहचान।
अगले चीज की बात करते हैं और जो मोस्ट इंपॉर्टेंट है आपके प्रोडक्ट्स के सेल होने के लिए और यह अगर आप नहीं करते हैं तो मेनली आपकी सेलिंग जो है वह आधी रहेगी और आपका जो प्रॉफिट है वह भी काफी ज्यादा कम रहेगा। यह होगा कि आपके आसपास जितने भी प्लम्बर हैं या फिर मिस्त्री है, जो कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। इसी के अलावा जो इलेक्ट्रीशियन हैं आपको उनसे कांटेक्ट करना है। पता करना है कौन कौन से इलेक्ट्रीशियन से उन्हें अपना विजिटिंग कार्ड देना है और इसी के साथ आपको उन्हें बताना है कि आप उन्हें इतने परसेंट का कमीशन दे रहे हो।
अगर वह आपके पास कस्टमर लेकर आते हैं और अगर आपके आसपास कहीं कंस्ट्रक्शन होता है तो वह जरूर से जरूर आपके पास कस्टमर्स लेकर आएंगे क्योंकि उन्हें आप कमीशन दे रहे हो और कमीशन बेसिस पर यह बिजनेस चलता है। अगर आप कांटेक्ट नहीं बनाकर रखते हो प्लंबर से, इलेक्ट्रीशियन से, मिस्त्रियों से तो आपके बिजनेस के चलने के चांसेस यहां काफी कम रहता हैं क्योंकि शुरुआती तौर पर जब आपको कोई नहीं जानता है तो इन्हीं के द्वारा आपके शॉप पर कस्टमर आना शुरू होते हैं।
हार्डवेयर दुकान का बिजनेस में इन्वेस्टमेंट।
तो इन्वेस्टमेंट यहां कम से कम 5 से 10 लाख रुपए होने वाले हैं। अगर आप शुरुआती तौर पर बिजनेस को शुरू कर रहे हैं, क्योंकि इतने का तो सामान आप बेसिकली लाओगे ही अपने इस शॉप को शुरू करने के लिए, क्योंकि इसमें एक चीज नहीं होती है, बहुत सारी चीजें होती हैं। इसी के अलावा 1 से 2 लोगों की आपको जरूरत पड़ेगी मैन पावर के तौर पर जोकि काम करेंगे आपके शॉप में, क्योंकि कस्टमर्स कई बार यहां पर काफी ज्यादा हो जाते हैं तो उन्हें डील करने के लिए आप अकेले काफी नहीं हैं।
हार्डवेयर दुकान का बिजनेस में कमाई।
इसके अलावा यहां अर्निंग की बात करें तो सारा कुछ निकालने के बाद मेन साहब का जो प्योर प्रॉफिट होने वाला है, वह 3 से 4000 रुपए पाने का रहेगा। अगर आपके शॉप पर जो कस्टमर है, वह अच्छे डांसर बने रहते हैं। बाकी कई बार मौसम खराब होने की वजह से कस्टमर नहीं आते हैं। कई बार कंस्ट्रक्शन लो होने की वजह से कस्टमर्स नहीं आते हैं।
कई बार महंगाई की वजह से भी कस्टमर कम हो जाते हैं। तो यह कोई गैरेंटी नहीं है कि आपके शॉप पर हमेशा भीड़ लगी रहेगी। यह तो बिजनेस है। कभी कम होगा, काफी ज्यादा होगा। वहां एक ऑन एवरेज बात करें अगर आपकी शॉप अच्छे तरीके से चलना शुरू हो जाती है तो 3000 से 4000 रुपए तक आपका बन जाया करेगा।
FAQ:
हार्डवेयर दुकान का बिजनेस खोलने में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?
हार्डवेयर दुकान का बिजनेस खोलने में आपको 5 से 10 लाख रुपया का इन्वेस्टमेंट लगता है।
हार्डवेयर दुकान खोलने के लिए कितनी जगह चाहिए?
हार्डवेयर दुकान खोलने के लिए आपको कम से कम 200 स्क्वायर फीट जगह चाहिए।
निष्कर्ष:
तो दोस्तों ऊपर दिए गए लेख के द्वारा हमने आपको बताया कि हार्डवेयर दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करे? दोस्तों हार्डवेयर की दुकान में ऐसे ऐसे सामान्य मौजूद होती है जिनका हम जिंदगी में हर रोज इस्तेमाल किया जाता है और इसी के चलते इसका डिमांड कभी कम नहीं होगा। ऐसे में इस बिजनेस को आप आसानी से शुरू करके बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आशा करता हूं कि इस लेख से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।