उत्तराखंड में भारी बारिश से फिर आई तबाही, गौरीकुंड में भूस्खलन और बाढ़ से बच्चों सहित 12 लोग हुए लापता।: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ यात्रा पर गौरीकुंड में भारी बारिश हुआ जिसके कारण वहां के इलाके में बाढ़ और भूस्खलन आई और इससे बच्चे समेत करीब 12 लोग लापता हो गए हैं।
वहां के अधिकारियों ने बताया कि केदारनाथ यात्रा के प्रमुख पराग गौरीकुंड में डाइव पुलिया के पास गुरुवार को तकरीबन 11:30 पर भूस्खलन होने के कारण 12 लोग लापता हो गए हैं और साथ ही 2 दुकानें एवं एक खोखा बह गया है। NDRF और SDRF की टीम मौके पर राहत एवं बचाव के कार्य में जुटी हुई है। भारी बारिश एवं बोल्डर गिरने के कारण सर्च अभियान को रात को रोक दिया गया, लेकिन सुबह होते हैं फिर से सर्च अभियान को शुरू कर दिया गया है।
इन्हें भी पढ़े।
पीटीआई के अनुसार, रात के माध्यम में गौरीकुंड से कुछ मीटर दूर डांट पुलैया में तेज बारिश के दौरान एक बरसाती नाले में आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद तीन दुकानें बहुत गई है। तीनों दुकान में मौजूद सभी लोग बाढ़ में बढ़ गए हैं और लापता हो गए हैं। आपदा प्रबंधन कार्यकाल ने यह बताया है कि हादसे में लापता 12 लोगों की पहचान कर ली गई है। इनमें 3 से 14 साल की उम्र के 5 बच्चे शामिल है।
कुछ दिनों से उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों की स्थिति बहुत ही खराब चल रही है। वहां लगातार बढ़ की परिस्थितियां बनी हुई है। पहाड़ों पर लगातार बारिश होने के कारण पहाड़ धीरे-धीरे धड़क रहे हैं और इस कारण से आए दिन बरसात के मौसम में पहाड़ के साथ इस प्रकार के हादसे हो रहे हैं। बारिश के कारण पिछले 1 महीने से उत्तराखंडी नहीं बल्कि देश के कई इलाकों में बाढ़ की परिस्थिति बनी हुई है।
आगे पढ़े।