रजनीकांत की फिल्म जेलर के रिलीज पर बेंगलुरु और चेन्नई के ऑफिसों में छुट्टी, कर्मचारियों को दिए गए फ्री टिकट।: रजनीकांत देश के सबसे बड़े सुपरस्टार है, इनकी फैन फॉलोइंग दिन पर दिन हमेशा बढ़ती ही रहती है। इस वक्त फैन्स को रजनीकांत की आने वाले फिल्म जेलर की बेसब्री से इंतजार है। यह फ़िल्म सिनेमाघरों में 10 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है। बेंगलूर और चेन्नई से रिपोर्ट आया है की फिल्म के क्रेज़ को देखते हुई कई ऑफिसस में छुट्टी कर दिया गया है। इस दिन कंपनी नें अपने कर्मचारियों को छुट्टी दी है जिससे सब लोग फ़िल्म को देख सके।
इन्हें भी पढ़े।
फ़िल्म के लिए मिलेगी छुट्टी।
द इकोनॉमिक्स टाइम की अनुसार तमिल नाड़ु और चेन्नई में कर्मचारियों को फ़िल्म के फ्री टिकट भी दिया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर सब जगह छाया हुआ है की 10 अगस्त को ऑफिसस में छुट्टी दी गए है। रजनीकांत के फिल्मों के रिलीज़ के दिन छुटियो का सिलसिला बहुत पहले है। एक कंपनी नें ट्वीटर पर ट्वीट किया है की सुपरस्टार रजनीकांत की फ़िल्म जेलर को देखते हुई हमने 10 अगस्त को हॉलिडे अनाउंस करते है।
बड़े परदे पर रजनीकांत का इंतजार।
बड़े परदे पर रजनीकांत का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है, दो साल के बाद जेलर के साथ रजनीकांत बड़े परदे पर लौट रहे है। इस फ़िल्म में सुपरस्टार दो रूप में दिख रहे है, एक रूप में वो थके हुई फॅमिली फैन के रूप में दिख रहे है तो दूसरे में वो अन्याय को न सहन करने वाले वेक्ति के रूप में दिख रहे है। फिल्म में रजनीकांत पुलिस के पिता के रोल में दिख रहे हैं। फिल्म में रजनीकांत के अलावा जैकी श्रॉफ, सुनील, योगी बाबू, रमिया कृष्णा मौजूद है। फिल्म में रजनीकांत के साथ तमन्ना भाटिया भी स्पेशल अपीयरेंस में दिख रहे हैं।
आगे पढ़े।