इन तरीके से बने सफल बिल्डर और कमाए लाखो।

इन तरीके से बने सफल बिल्डर और कमाए लाखो।: बिजनेस चाहे कोई भी हो, उसमें सक्सेसफुल होना हर बिजनेसमैन चाहता है। ऐसा ही कंस्ट्रक्शन बिजनेस में भी होता है। जब आप एक बिल्डर के तौर पर सफल होना चाहते हैं तो आप भी हर बिजनेस की तरह एक नए आइडिया पर बेस्ड प्लान तैयार करते हैं और उसे एग्जीक्यूट करते हैं और उस बिजनेस के सक्सेसफुल होने के ख्वाब देखना शुरू करते हैं।

लेकिन क्या आपको वह टिप्स बता होती हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने इस बिजनेस में ग्रो कर सकते हैं और सक्सेसफुल हो सकते हैं। अगर नहीं तो आज इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं ऐसे कुछ खास टिप्स जो एक सक्सेसफुल बिल्डर बनने में आपकी बहुत मदद कर सकते हैं। इसीलिए इस लेख को पूरा जरूर पढियेगा, ताकि कोई भी इंपॉर्टेंट टिप्स मिस न हो। तो चलिए शुरू करते हैं और एक सक्सेसफुल बिल्डर बनने में हेल्प करने वाले टिप्स के बारे में जानते हैं। 

बिजनेस साइकिल को समझें। 

बिल्डिंग बिजनेस में चार इंपॉर्टेंट पार्ट्स होते हैं मालिक यानी आप, टीम, कस्टमर और बिजनेस। ये चारों पार्ट्स एक साइकिल में चलते रहते हैं। सबसे पहले ओनर की ड्यूटी समझिए। इस बिजनेस साइकिल में ओनर के तौर पर सबसे पहले आपकी ड्यूटी अपनी टीम को ऐसे रिसोर्सेज अवेलेबल करवाना होता है, जिनकी मदद से आपकी टीम अपना काम परफेक्शन के साथ पूरा कर सके। ये रिसोर्सेज, टूल्स और मटीरियल भी होता है और आपका डायरेक्शन और सुपरविजन भी होता है क्योंकि इन सभी की जरूरत एक टीम को अपनी ओनर से होती है।अपनी 

टीम को कस्टमर की वैल्यू समझाइए। 

एक ने अपनी टीम को यह सिखाता है कि उस टीम को सैलरी कौन नहीं देता, बल्कि कस्टमर देता है। अगर एक ओनर के तौर पर आप यह बात अपनी टीम को समझाने में सफल होते हैं तो आपका सफल बिल्डर बनना तय हो जाता है। क्योंकि ऐसा जानने के बाद आपकी टीम लगातार गुड क्वालिटी वर्क ही करेगी ताकि हर कस्टमर सेटिस्फाई हो सके और आपकी कंपनी से जुड़ा रहे। क्योंकि ऐसा होने पर ही तो आपकी कंपनी को प्रॉफिट होगा और कंपनी को प्रॉफिट होने पर ही टीम मेंबर्स को सैलेरी मिलेगी। इसलिए जल्द से जल्द अपनी टीम को कस्टमर की वैल्यू समझा दीजिए। 

आपका बिजनेस मालिक को प्रॉफिट देने वाला हो। 

एक बिल्डर और ओनर के तौर पर आप अपने बिजनेस में ढेर सारा पैसा टाइम रिस्क इन्वेस्ट करते हैं। लेकिन ऐसा करने के दौरान आप इस बात की तैयारी भी जरूर करें कि जितना इनवेस्टमेंट आप अपने बिजनेस में लगा रहे हैं, कम से कम उतना आपको वापस मिल जाए। इस तरह बिजनेस लौटकर ओनर के पास आ जाएगा और साइकल यूं ही चलता रहेगा, जिसमें मालिक टीम के रिसोर्सेज बैल बनकर आएगा। टीम कस्टमर को इंपॉर्टेंस देगी। कस्टमर से बिजनेस आएगा और बिजनेस फिर से ओनर के पास आ जाएगा। और एक बिल्डर इन सभी पार्ट्स को अगर अच्छे से हैंडल करता रहेगा तो उसका सफल होना तय है। 

टाइम मैनेजमेंट सीखें। 

टाइम मैनेजमेंट हर बिजनेस की जरूरत होती है और बिल्डर के तौर पर जब आपके पास ढेर सारे प्रोजेक्ट्स होते हैं तो आपके पास टाइम कम और प्रेशर ज्यादा रहता है। ऐसे में आप अगर टाइम पर हर काम सही तरीके से कंप्लीट नहीं कर पाते हैं, तो ऐसे बिल्डर को लोग पसंद नहीं करते और उसे नए प्रोजेक्ट नहीं देना चाहते हैं। इसलिए आपको गुड टाइम मैनेजमेंट आना ही चाहिए, जिसमें आप हर काम परफेक्शन के साथ सही समय पर कंप्लीट करते देते रहें और इससे आपके फेस पर स्ट्रेस भी नजर नहीं आएगा। 

कंपनी के सिस्टम को फॉलो करिए। 

हर कंपनी का एक सिस्टम होता है, जिसे फॉलो करके ही सिस्टेमैटिक ढंग से काम कंप्लीट किया जा सकता है। इसलिए आपको एक बिल्डर के तौर पर मनमानी करने की बजाय अपनी कंपनी के सिस्टम के अनुसार ही काम करना चाहिए और अपनी टीम के मेंबर्स को भी इसे फॉलो करने के लिए गाइड करते रहना चाहिए। क्योंकि जब आप सभी अपनी कंपनी के सिस्टम को प्रॉपर तरीके से फॉलो करेंगे तभी आपके प्रोजेक्ट सही तरह से पूरे हो पाएंगे। वरना सारे प्रोजेक्ट्स अधूरे रहने के चांसेज ज्यादा हो पाएंगे। 

क्लाइंट्स का रिस्पेक्ट गेन करिए। 

हाइली सक्सेसफुल बिल्डर्स अपने प्रोजेक्ट्स के लिए क्लाइंट्स के पीछे पीछे नहीं भागा करते, बल्कि उनके क्लाइंट्स अपने नए प्रोजेक्ट्स उन बिल्डर्स से कंप्लीट करवाने के लिए रिक्वेस्ट करते हुए पाए जाते हैं। इसका रीज़न क्या है? इसका रीजन यही है कि ऐसे सक्सेसफुल बिल्डर्स अपने क्लाइंट्स को अपने प्रेजेंटेशन और अपने प्रोफेशनलिज्म से पहले ही कनविंस कर चुके होते हैं कि यही बेस्ट बिल्डर है, जो मेरे प्रोजेक्ट्स को परफेक्शन के साथ पूरा कर सकता है। इसीलिए यह जरूरी है कि एक सफल बिल्डर बनने के लिए अपने क्लाइंट्स का रिस्पेक्ट और ट्रस्ट हासिल किया जाए। 

एक परफेक्ट टीम तैयार करिए। 

बिल्डर कितना सफल हो सकता है, यह बहुत हद तक उसके द्वारा तैयार की गई टीम की एफिशियंसी और डेडिकेशन पर भी डिपेंड करता है। इसके अलावा टीम के लिए एक स्ट्रॉन्ग लीडरशिप भी जरूरी होती है। इसलिए सबसे पहले अपने लिए एक स्किल्ड और बेहतर टीम तैयार करें और उसके बाद उस टीम को अपनी स्ट्रॉन्ग लीडरशिप दीजिए, ताकि आप अपनी टीम के लिए सही डिसिजन ले सकें और अपने बिजनेस के लिए गोल्स सेट कर सकें। नए रूल्स बना सकें और उन्हें पूरा करने में अपनी टीम के साथ जुड़ सकें। ऐसा करके ही आप सक्सेसफुल बिल्डर बन पाएंगे। 

अपना कंट्रोल बनाए रखें। 

अकसर बिजनेस साइट पर ऐसे इश्यूज होते रहते हैं, जो एक बिल्डर को सेट कर सकते हैं, जैसे खराब मौसम और गलत रॉ मटेरियल। ऐसी सिचुएशन में अपना आपा खोने से कोई फायदा नहीं होता, बल्कि नुकसान ही होता है। इसीलिए आपको अपना कंट्रोल बनाए रखना चाहिए और वेदर के अकॉर्डिंग सारी अरेंजमेंट पहले से करके रखनी चाहिए। और गलत मैटीरियल आ जाने पर हाइपर होने की बजाय रिलैक्स होकर मैटीरियल रिटर्न कर देना चाहिए। यह बातें बहुत ही मामूली दिखाई दे रहीं हैं। लेकिन ये छोटी छोटी बातें और उन पर एक बिल्डर का रिएक्शन मार्केट में उसकी साख और उसकी प्रोग्रेस दोनों को इफेक्ट करता है।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हम आपको एक सफल बिल्डर बनने के कई तरीके के बारे में बताएं हैं जिसे अगर आप फॉलो करते हैं तो एक सफर बिल्डर बन पाएंगे और आप लाखों का कमाई कर सकते हैं। दोस्तों बिल्डर बनना हर कोई चाहता है लेकिन सब कोई इसमें सफलता नहीं छु पाता है। ऐसे में आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लेख को ध्यान से पढ़कर इन स्टेप्स को फॉलो करें। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment